Wall to Wall Korean Movie Review: जानिए क्या होगा जब अपने घर का सपना होगा पूरा लेकिन नई मुसीबतें लाएगा साथ

Wall to Wall Korean Movie Review

सोचिये,क्या होगा अगर सालों बाद आपका कोई सपना पूरा हो और वो सपना खुद एक आफत बन जाये, कुछ ऐसी ही इमोशंस से भरपूर सपनों के सच होने की कहानी आपको इस कोरियन फिल्म में देखने को मिलेगी जो 18 जुलाई 2025 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब के साथ रिलीज कर दी गई है। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 1 घंटा 58 मिनट का समय देना होगा। थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म के डायरेक्टर है किम ताए जून और शारों एस.पार्क साथ ही फिल्म की कहानी के लेखक भी किम ताए जून ही है।

आइये जानते है कैसी है फिल्म की कहानी और का ये फिल्म आपका कीमती समय डिज़र्व करती है।

वॉल टू वॉल मूवी स्टोरी:

फिल्म की कहानी की शुरुआत नो यू संग (कांग हा नेउल) के साथ होती है जो अपना सब कुछ दांव पर लगाने के बाद अपने खुद के घर का सपना पूरा करता है ताकि जिंदगी को सुकून के साथ बिता सके लेकिन कहानी एक नया मोड़ लेती है जहाँ नो यू संग का नए घर में जाते ही नई परेशानिया शुरू हो जाती है।

जिस अपार्टमेंट में वो रह रहा होता है वहां कुछ खट पट की आवाज़ लगातार आती रहती है।ये आवाज़ कहाँ से आरही है और क्यों इस सबका पता लगाते लगाते नो यू संग नई मुसीबतों में फंस जाता है।वो कौन सी नई मुसीबते है ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जिसे नेटफ्लिक्स पर हिंदी में रिलीज़ कर दिया गया है।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

साइकोलॉजिकल ड्रामा और थ्रीलर से भरपूर इस फिल्म की शुरुआत जिस तरह से होती है आप फिल्म से पूरी तरह से कनेक्ट हो जायेंगे।जिस तरह से कहानी का साइकोलॉजिकल मोड़ दिखाया जाता है मेकर्स का बेहतरीन वर्क देखने को मिलता है।फिल्म की पेसिंग भी फ़ास्ट है जिसकी वजह से आप बिलकुल भी बोरिंग फील नहीं करेंगे।मेन करैक्टर कांग हा नेउल की ज़बरदस्त परफॉरमेंस देखने को मिलेगी।बेस्ट प्रोडक्शन क्वालिटी के साथ इस फिल्म को बनाया गया है जो बहुत अच्छा एक्सपीरियंस देगी।

निष्कर्ष:

अगर आपको साइकोलॉजिकल ड्रामा में इंट्रेस्ट है तो ये फिल्म आपको बहुत पसंद आएगी जो हमें डायरेक्टली दिखाती है इकोनॉमिकल सिचुएशन किस तरह हमारी लाइफ पर सीधे इफ़ेक्ट डालती है।साथ ही थ्रीलर सस्पेंस और मिस्ट्री भी देखने को मिलेगी।कहानी शुरुआत में ज़्यादा इंगेजिंग है जो सेकंड हाफ में थोड़ा सा और बेहतर किया जा सकता था।फिल्मीड्रिप की तरफ से इस कोरियन फिल्म को जिसे हिंदी डब में रिलीज़ किया गया है 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

रणबीर सिंह की फिल्म में हुई इस साउथ एक्ट्रेस की एंट्री साथ में बॉबी देओल भी होंगे शामिल

Singer Shaan Interview: मेम्स, म्यूजिक और नए सिंगर्स पर कसा तंज।

Ramayana 2026: क्या आदिपुरुष की गलतियों से सीखेगी नितेश तिवारी की रामायण।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush