टीवी स्टार विशाल आदित्य सिंह 37 साल के हो गए है उनका जन्म 25 जनवरी 1988 मे हुआ था। उन्हें टीवी शो बेगूसराय और चन्द्रकांता से फेम मिला जिसके बाद वह और भी कई टीवी शो और रियलिटी शोज का हिस्सा बने हाल ही मे वह श्वेता तिवारी को लेकर चर्चाओ मे आ गए थे।आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनसे जुढ़ी कुछ खास बाते करते हैं।
बेगूसराय से मिली पहचान
विशाल का जन्म बिहार मे हुआ था उनका निक नेम गुल्लु है उनके पिता अजीत सिंह एक बिसनेस मैंन है और माता बीना सिंह एक हाउस वाइफ है।
बात करें इनकी टीवी करियर की तो काफी कड़ी मेहनत के बाद विशाल को साल 2011 में ‘चंद्रकांता’ टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिला, 2012 मे वह कलर्स टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ मे भी नज़र आये पर विशाल को पापुलैरिटी 2015 में आए सीरियल
‘बेगूसराय’ से मिली जिसमें वह शिवांगी जोशी के साथ मुख्य भूमिका मे दिखे जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया उसके बाद वह मधुरीमा तुली के साथ ‘चन्द्रकांता’ सीरियल मे नज़र आये जिसमे उन्होंने राजा वीरेंद्र प्रताप सिंह का किरदार निभाया था इसके अलावा वह ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ और ‘चाँद जलने लगा’ जैसे टीवी सीरियल मे नज़र आये।
बड़े बड़े रियलिटी शो का हिस्सा रहे
विशाल केवल टीवी सीरियल मे नहीं बल्कि टीवी के बड़े बड़े रियलिटी शोज मे भी नज़र आये थे, 2019 मे उन्होंने स्टार प्लस के रियलिटी शो ‘नच बलिये’ मे मधुरीमा तुली के साथ हिस्सा लिया, वह बिगबॉस के सबसे सफल सीजन ‘बिगबॉस 13’ मे भी बतौर कन्टेस्टेंट नज़र आये इसके अलावा विशाल 2021 मे रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाडी सीजन 11’ मे भी स्टंट करते नज़र आये थे।
मधुरीमा तुली के साथ प्रेम कहानी
विशाल ने टीवी अभिनेत्री मधुरीमा तुली के साथ चंद्रकांता सीरियल में काम किया था इसके बाद से दोनों में दोस्ती हुई और फिर नजदीकियां बड़ी और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे पर यह रिश्ता एक साल तक ही चला उसके बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया ब्रेकअप की चर्चा खत्म नहीं हुई थी की उनको ‘नच बलिये’ मे एक साथ ऑफर मिला दोनों ने एक्सेप्ट भी किया पर वहाँ भी लड़ते झगड़ते ही नजर आते थे,
इसके बाद विशाल ने बिगबॉस 13 मे एंट्री की तो कुछ दिन बाद मधुरीमा भी वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर आ धमकी और इस बार दोनों दर्शकों का एंटरटेनमेंट बन गए कभी दोनों लड़ते तो कभी प्यार करते नज़र आते थे हालांकि अंत मे दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए।
श्वेता तिवारी के साथ शादी की चर्चा
हाल ही मे विशाल मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के साथ चर्चा मे आ गए थे जहां सोशल मीडिया मे कुछ फोटो जमकर वायरल हो रहीं थी जिसमे विशाल और श्वेता शादी करते नज़र आ रहे थे हालांकि कुछ समय बाद यह पता चला की वह फोटो फेक थी और विशाल ने यह भी कहा था की वह श्वेता को माँ बुलाते है।दरअसल विशाल और श्वेता खतरों के खिलाडी रियलिटी शो मे मिले थे और वही से दोनों मे दोस्ती हो गयी, पर मीडिया मे कुछ और ही अफवाहे फ़ैल गई जो सरासर गलत थी।
READ MORE
Azrael:हॉरर थ्रिलर और सर्वाइवल जोनर की, सबको मात देने वाली फिल्म
Sweet Dreams 2025 Review: सपनों की दुनिया का हकीकत में बदलता प्यार,तकरार और रोमांच से भरा सफर