Kokila Ben का वायरल वीडियो रसोड़े में कौन था? रुपल पटेल ने जाहिर की ख़ुशी, यश मुकाते को कॉल कर के दी बधाई

Viral video of Kokila Ben

Viral video of Kokila Ben:साथ निभाना साथिया सीरियल से फेमस हुई रूपल पटेल जिन्होंने इस सीरियल में कोकिला बेन के रोल में लोगों का दिल जीता है और भारतीय सासों को खुद सास होने पर गर्व महसूस कराया है, वो रूपल पटेल अपनी ही वायरल वीडियो को देखकर आश्चर्यचकित रह गई।

1- अपनी ही वीडियो देख हैरत में थी कोकिला बेन –

आपको बता दें रुपल पटेल जो आज के मॉडर्न ज़माने में रह कर भी सोशल मीडिया से थोड़ी दूर रहती है उन्हें खुद के ही इस वायरल वीडियो की जरा सी भी खबर नहीं थी। जब दूसरों से किसी वीडियो के बारे में पता लगा तो अपने ही एक डायलॉग का रैप में कन्वरशन वीडियो को देख कर रूपल ख़ुशी से फुले नहीं समाई और यश मुकाते का नंबर अरेंज कर के इस वायरल हो रही वीडियो के लिए जो उनकी मेहनत और नई क्रिएटिव सोच का फल था बधाई दी और अपनी ख़ुशी जाहिर की।

रूपल पटेल के इस सदभाव से यश बहुत प्रभावित हुए और पूछा के आपको बुरा नहीं लगा मैंने आपके डायलॉग को अलग तरह से पेश किया।

2- रुपल पटेल ने बताया की यश राज भी रुपल की इस ख़ुशी से थे हैरान –

अपने एक इंटरव्यू में रुपल (कोकिला) ने शेयर किया कि जब रुपल ने यश को कॉल की और वीडियो की सक्सेस के लिए बधाई दी तो यश एक दम शॉक्ड थे क्यूंकि उनकी ज़ादातर वीडियोज के वायरल होने के बाद लोग उन्हें सिर्फ खरी खोटी सुनाने के लिए कॉल करते थे लेकिन उन लोगो में एक मात्र रुपल का ही नाम है जिसने अपने वीडियो के वायरल होने पर म्यूजिक डायरेक्टर को फोन करके इस बड़ी कामयाबी पर बधाई दी।इस बात से म्यूजिक डायरेक्टर यश मुकाते ने बहुत जादा ख़ुशी महसूस की।

3- क्या था डायलॉग और कैसे हुआ वायरल?

साथ निभाना साथिया फिल्म के लीड रोल करैक्टर में दिखाई गई कोकिला बेन का एक डायलॉग जो अपनी बहुओं से सवाल पूछ रही है कि जब उनकी साड़ी पर जूस गिर गया था और वो दोबारा नहाने गई थी तब (बड़ी बहू) गोपी, तुमने चाने कूकर में चढ़ाये थे तब रसोड़े में कौन था?…. कौन था?


कई बार पूछने के बाद गोपी बहू डरी और सहमी हुई जवाब देती है कि राशि बेन
ये सुनने के बाद कोकिला कहती है कि राशि तुमने चने फेक कर खाली कूकर गैस पर चढ़ा दिया।
इस मज़ेदार डायलॉग को यश मुकाते ने अपनी क्रिएटिविटी से इस वीडियो को और भी जादा मज़ेदार बना दिया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया और वायरल कर दिया।

फर्रे वार्निंग 2 योद्धा शैतान लापता लेडीज मंजुम्मेल बॉयज ott रिलीज़ डेट

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment