फर्रे वार्निंग 2 योद्धा शैतान लापता लेडीज मंजुम्मेल बॉयज ott रिलीज़ डेट

Farrey Warning 2 Yoddha Shaitaan laapataa ladies ott release date

Farrey Warning 2 Yoddha Shaitaan laapataa ladies ott release date:फर्रे फिल्म Soumendra Padhi ने बनाई है जो की इस फिल्म से पहले जामंतरा जैसी फिल्मे बना चुके है फर्रे फिल्म स्कूल बेस फिल्म है जो खासकर यूथ को ध्यान में रक्खकार बनाई गयी थी इस फिल्म को सलमान खान के प्रोडक्शन में तैयार किया गया था। फर्रे फिल्म से जितनी उम्मीदे की गयी थी।

ये फिल्म उन सभी उम्मीदों पर खरी न उतर सकी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही पर ये फिल्म यूथ के लिए एक अच्छी स्टोरी प्रजेंट करती है।फर्रे फिल्म को आप ज़ी 5 के स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर 5 अप्रेल को देख सकेंगे अगर आप ने इस फिल्म को सिनेमा में मिस कर दिया है तब आप इसे ott प्लेटफार्म ज़ी 5 पर 5 अप्रेल को स्ट्रीम कर सकेंगे।

वार्निगं २ गिप्पी ग्रेवाल की दूसरी सीरीज है पहली सीरीज वार्निंग १ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन दिखाया था इस फिल्म का डायरेक्शन किया है अमर हुड़ल ने जिन्होंने इस फिल्म से पहले बब्बर और तूफान जैसी पंजाबी फिल्मो का निर्माण किया है।ये एक क्राइम बेस फिल्म है इस फिल्म को आप ott प्लेटफार्म चौपाल टीवी पर अप्रेल के दूसरे सप्ताह में देख सकेंगे।

योद्धा फिल्म की बात की जाये तो सिद्धार्त मल्होत्रा की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई बहुत ज़ादा धमाल नहीं दिखाया आप में से बहुत से लोग के हमारे पास मेल आरहे थे के योद्धा फिल्म की ott रिलीज़ के बारे में बताए तो योद्धा फिल्म की ott रिलीज़ को कन्फर्म कर दिया गया है इस फिल्म को आप अमेज़न प्राइम विडिओ पर १० मई से स्ट्रीम होते हुए देखेंगे।

शैतान फिल्म अजय देवगन की शैतान फिल्म जिसको प्रोडूस भी इन्होने ही किया है फिल्म के डायरेक्टर है विकास बहल और इस ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही तहलका मचा दिया 150 करोड़ का वर्ड वाइड कलेक्शन कर के बॉलीवुड को एक अच्छी फिल्म दी।शैतान फिल्म का बजट था 50 से 55 करोड़ के बीच में और इस फिल्म से इतनी ज्यादा एक्सपेक्टेशन नहीं की जा रही थी जितना इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केलक्शन किया है।

शैतान फिल्म एक गुजरती फिल्म वश का रीमेक वर्जन थी और इस फिल्म को वश फिल्म की तरह ही हूबहू बनाया गया है बस लास्ट के क्लाइमेक्स में थोड़ी सी चेंजिंग की गयी है शैतान फिल्म अब सिनेमा घरो से उतर चुकी है और इस फिल्म की ott रिलीज़ डेट निकल कर आगयी है तो अब आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 3 अप्रेल से देख सकेंगे।

लापता लेडी फिल्म आमिर खान के प्रोडक्शन में बनाई गयी थी और इस फिल्म को डायरेक्ट किया था आमिर खान की पत्नी किरन राव ने लापता लेडीज फिल्म को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यु मिले थे और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म भी किया है फिल्म ग्रामीण परिवेश पर आधारित है जो की बहुत ही मनोरजन से भरी हुई है।लापता लेडीज फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर २६ मई को स्ट्रीम होते हुए देख सकते है।

मञ्जुमल बॉय एक छोटे से बजट में तैयार की गयी फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक sacnilk के डाटा के अनुसार 135 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है ये एक सर्वाइवल मलयालम फिल्म है जिसमे दिखाया गया है के किस तरह से कुछ लड़को का ग्रुप घूमने जाते है और इनमे से एक लड़का गुफा में गिर जाता है तब बाकी बचे हुए लड़को को क्या क्या परेशानिया उठानी पड़ती है उस गुफा में गिरे हुए लड़के को निकालने के लिए।

इस फिल्म के राइट्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने खरीद लिया है और हिंदी में भी ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर ही रिलीज़ की जाने वाली है आप इस फिल्म को 10 से 15 अप्रेल के बीच डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होते हुए देख सकेंगे। जिसका आप सभी दर्शको को बेसब्री से इंतज़ार भी था।

कार्तिक आर्यन अपकमिंग मूवी विशाल भरद्वाज के साथ

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share
ott

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment