राज भाई शादी वायरल वीडियो:झारखंड के सुपरस्टार सिंगर एक्टर राज भाई ने फाइनली 5 में 2025 को शादी रचा ली राज भाई की शादी का वायरल वीडियो इंटरनेट पर तेजी के साथ दौड़ रहा है ।
जिसे राज भाई के फैन और झारखंड बिहार उत्तर प्रदेश के दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है । लोग राज भाई को मुबारकबाद भी दे रहे हैं और शुभकामनाएं कर रहे हैं कि उनकी यह शादी एक सक्सेसफुल शादी बने । राज भाई के गाने झारखंड उत्तर प्रदेश और बिहार के दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं ।
उनके ज्यादातर सभी डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते दिखाई पड़ते हैं ।गांव की पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले राज भाई अपने वीडियो में भी गांव को ही प्रस्तुत करते हैं।
राज भाई की वायरल शादी का वीडियो
राज भाई ने अपनी शादी अपने ही गांव में घर के सामने टेंट लगवा कर राजा महाराजाओं के जैसी की है वरमाला डालते समय जिस तरह से राजा महाराजाओं की शादी में नृत्यांगना आसपास डांस करती दिखाई पड़ती,ठीक ठीक वैसा ही राज भाई की शादी में भी देखने को मिला जहां पर वरमाला पढ़ते थे उसे स्टेज के आसपास फाग लगाकर इस तरह से दर्शाया गया कि जैसे राज भाई और उनकी पत्नी स्वर्ग के दरवाजे पर आकर खड़ी हुई है ।
बड़े ही भव्य तरीके से झारखंड के सुपरस्टार राज भाई ने अपनी शादी रचाई है इस शादी का विडिओ शोशल मिडिया पर तेज़ी के साथ (राज भाई शादी वायरल वीडियो)के नाम से देखा जा रहा है।
राज ने झारखंड फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी इन्होंने बहुत काम किया है इनके विडिओ को झारकखंड कोलकत्ता उत्तर प्रदेश और बिहार में बहुत देखा जाता है। राज भाई की पत्नी बहुत बड़ी फेमस एक्ट्रेस या बहुत बड़े घर से ताल्लुक नहीं रखती हैं ।वह एक नॉर्मल लड़की है । राज भाई के फैन को ऐसा लग रहा था के राज भाई किसी बड़ी एक्टर से शादी कर रहे हैं।
राज भाई सुपरस्टार आमिर खान की जैसे ही परफेक्शनिस्ट है ये हर काम पूरे प्रोफेशन के साथ किया करते हैं ठीक अपने काम की तरह उन्होंने यह शादी भी एकदम पर्फेक्ट तरीके से की है शादी में इनके ख़ास दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए थे।
राज भाई के बारे में
राज भाई का जन्म 1994 में झारखंड के बगोदर गांव में हुआ था । ये लाइमलाइट में तब आए जब इनका एक गाना “तू हंस के बोलेलु ए जान” सोशल मीडिया पर बहुत तेजी के साथ वायरल हुआ ।यह एक्टर और सिंगर के साथ-साथ एक बेहतरीन निर्देशक भी हैं । राज भाई के साथ उनके छोटे भाई प्रिंस भी वीडियो एडिटिंग में इनके गानो में मुख्य भूमिका निभाते हैं।
राज भाई के बनाए गए सभी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होते हैं जो की अक्सर डीजी पर शादी व पार्टी में सुनाई दे जाते है।कुछ समय पहले खुशी राज और राज भाई दोनों रिलेशन में थे पर ब्रेकअप होने के बाद राज ने अब शादी कर ली इस शादी के बाद खुशी राज ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर बयान दिया।जिसमें उन्होंने इशारों इशारों में यह बात जाहिर की के राज ने ही उन्हें धोखा दिया था जिस वजह से बाहर आज से अलग हो गई थी।राज और ख़ुशी राज दोनों ने मिलकर कई हिट गाने अपने फैन को दिए है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Bhool Chook Maaf Ott Release Date: भूल चूक माफ अब नहीं आएगी थियेटर्स में।