Viral Video Kulhad Pizza: लो फिर हुआ इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो वायरल

viral video kulhad pizza

Viral Video Kulhad Pizza: अपने कुल्हड़ पिज़्ज़ा के अनोखे स्वाद की वजह से वायरल हुए जलंधर के सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर को भला कौन नहीं जानता। इन दोनों ने अपने हार्ड वर्क, मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से अपने द्वारा बनाए गए कुल्हड़ पिज़्ज़ा के स्वाद से ज़ुबान से होते हुए लोगों के दिलों पर राज किया ।

“कुल्हड़ पिज़्ज़ा” वाली सहज अरोड़ा का एक इंस्टाग्राम हैंडल है और इस अकाउंट पर इनके 1.2 मिलियन के फॉलोअर हैं। इसके साथ ही इनका एक यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर यह दोनों मिलकर अपने व्लॉग डालते हैं।

वैसे तो इन दोनों के वायरल वीडियो कुल्लड़ पिज़्ज़ा के होते रहते थे, पर एक दिन इनके जीवन में एक ऐसी आंधी आई, जिसने इनका सब कुछ तबाह कर दिया। लोग इंटरनेट पर वायरल वीडियो कुल्लड़ पिज़्ज़ा को तेज़ी से सर्च कर रहे थे।

इन दोनों के फोन पर मैसेज और फोन कॉल का अंबार सा लग गया था। कुछ समय बाद यह पता लगा कि सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर का एक प्राइवेट MMS वीडियो इंटरनेट पर लीक हो चुका है। जिस कुल्हड़ पिज़्ज़ा को लोग खाने के लिए जाना करते थे, आज वही कुल्हड़ पिज़्ज़ा को लोग सर्च कर रहे हैं प्राइवेट MMS वीडियो को देखने के लिए।

किसने किया वायरल वीडियो कुल्लड़ पिज़्ज़ा (viral video kulhad pizza)

लल्लन टॉप की एक रिपोर्ट के अनुसार सहज अरोड़ा ने एक यूट्यूब पर यह आरोप लगाया कि उनके द्वारा ही इनका यह वीडियो वायरल किया गया है। सहज अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में यह बताया कि इस पूरे प्रकरण के पीछे यूट्यूबर करन दत्ता का हाथ है।

यहां आपको बता दें कि सहज के साथ काम करने वाली इनकी एक पूर्व सहकर्मी ने इस यूट्यूबर के साथ मिलकर सहज अरोड़ा को ब्लैकमेल किया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

Viral Video Kulhad Pizza 1

PIC CREDIT INSTAGRAM

इनको और कुछ नहीं बस सहज से पैसे ऐंठना थे। सहज अरोड़ा ने पैसे देने से मना कर दिया और कानून का सहारा लिया। तब इन लोगों ने viral video kulhad pizza करके इंटरनेट पर इनका एक MMS लीक कर दिया। करन दत्ता ने सहज के दावे को झूठा करार दिया।

इन्होंने कहा कि पहले ये लोग इस वीडियो को फेक बता रहे थे, अब उस लड़की को गिरफ्तार करवा दिया है। करन दत्ता का यह कहना है कि इनका कारोबार उस तरह से चलना बंद हो गया था, तब इन दोनों ने जानबूझकर अपना ही वीडियो खुद वायरल किया।

क्या फर्क दिखा इस वायरल वीडियो कुल्लड़ पिज़्ज़ा (viral video kulhad pizza) के इंटरनेट पर आने के बाद

इस वीडियो के वायरल होने के बाद इन दोनों कपल को जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं।सुनने में यह भी आया कि यह एक-दूसरे से तलाक लेने वाले हैं।

बिज़नेस 90% डाउन चला गया। मीडिया और लोगों ने इनका जीना मुश्किल कर दिया था। फ़िलहाल अब इनकी ज़िंदगी दोबारा से पटरी पर उतरती दिखाई दे रही है।

सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर ने विडिओ वायरल होने के बाद छोड़ा भारत

फ़िलहाल यह जोड़ा अब भारत छोड़ चुका है। भारत को छोड़कर ये कपल अब UK शिफ्ट हो गया है। सहज UK में पहुंचकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक से बढ़कर एक वीडियो बनाकर डालते हैं और यह वीडियो वायरल भी होते हैं। कुछ वीडियो में यह फूड व्लॉग, ट्रैवलिंग व्लॉग के साथ कपल डांस करते भी दिखाई दे रहे हैं।

इसके साथ-साथ यह दोनों सोशल मीडिया पर ब्रांड प्रमोशन भी करते हैं। अभी कुछ दिनों पहले इनका दोबारा से एक इंस्टाग्राम वीडियो वायरल होता नज़र आ रहा है जिस पर अभी तक 44.2 मिलियन व्यू आ चुके हैं।

READ MORE

READ MORE

Diljit Dosanjh Good Bye No Entry 2:पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ,इस फिल्म से हुए बाहर।

Bet Web Series Review hindi:एक ऐसा स्कूल जहाँ पढ़ाई नहीं, गैम्बलिंग की मिलती है ट्रेनिंग

Paro Aarti ka Viral Video: पारो आरती का वायरल वीडियो: अफवाहों का सच।

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now