सोशल मीडिया पर बीते समय में कई ऐसे गायक दिखाई दिए जिनकी आवाज में तो बहुत ज्यादा मिठास थी,लेकिन सुविधाओं की कमी के कारण ये सभी सिंगर कभी भी बॉलीवुड फिल्मों तक का सफर नहीं तय कर पाए,फिर चाहे वह रानू मंडल हों या फिर कच्चा बादाम गाना गाने वाले भुबन बाद्यकर।
इन सभी की प्रतिभा में किसी भी तरह की कमी नहीं थी,पर फिर भी इतने लंबे समय तक ये दुनिया की नजरों से छुपे रहे,हालांकि जैसे ही सोशल मीडिया पर इनका हुनर वायरल हुआ उसके बाद से ही दुनिया इन्हें जानने लगी। ऐसा ही एक नया सिंगर हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
हम बात कर रहे हैं एक 7 साल के बच्चे की जिसका नाम “कृष मंडल” है और हैरानी वाली बात तो यह है कि इस 7 साल के बच्चे की आवाज न सिर्फ आम जनता को पसंद आ रही है,बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज गायक सोनू निगम जैसे सेलिब्रिटी भी “वायरल बॉय कृष मंडल” की आवाज के दीवाने हो रहे हैं।

कौन है कृष मंडल:
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान कहते हैं कि कुछ लोगों पर खुदा का हाथ होता है, ठीक इसी तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कृष मंडल पर भी यह बात लागू हो सकती है,क्योंकि मात्र 7 साल की उम्र में जिस तरह से कृष सोशल मीडिया पर अपनी आवाज के लिए प्रसिद्ध हो रहे हैं,वह काबिल ए तारीफ है।
उनकी आवाज में वह कशिश है,जिससे सोनू निगम भी न बच सके। वर्तमान समय में कृष मंडल अपनी मधुर आवाज के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध हो रहे हैं। उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड भी कर रहे हैं और जैसे ही कृष मंडल का कोई भी नया वीडियो आता है,वह तुरंत ही ट्रेंडिंग पर छा जाता है।
भाई भाई दोनों तबाही:
जी हां वायरल बॉय कृष मंडल पर यह कहावत बिल्कुल सही बैठती है। हालांकि भले ही “कृष मंडल” और उनके भाई किसी बड़ी अमीर फैमिली से ताल्लुक न रखते हों,पर मधुर आवाज के धनी जरूर हैं।

जिस तरह कृष मंडल की आवाज लोगों को अपनी ओर सम्मोहित कर लेती है,ठीक उसी तरह कृष मंडल के बड़े भाई “किशोर मंडल” की गायिकी भी जबरदस्त है। ये दोनों ही मंडल भाई संगीत का एक ऐसा आइटम बम हैं, जो कहीं भी फटे तो लोगों को अपनी आवाज से घायल कर दें।
सोशल मीडिया पर जबरदस्त लोकप्रियता:
दोनों मंडल भाइयों का सफर सोशल मीडिया से ही शुरू हुआ था और वर्तमान समय में “कृष मंडल” के इंस्टाग्राम अकाउंट पर तकरीबन 1.9 मिलियन यानी 19 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हालांकि कृष मंडल का यह सोशल मीडिया अकाउंट वे खुद नहीं चलाते,बल्कि उनकी मां “शुक्रिति मंडल” हैंडल करती हैं,जिसका कारण कृष मंडल की कम उम्र है।
फिर भी, इन दोनों मंडल भाइयों की लोकप्रियता का अंदाजा इनके द्वारा शेयर किए गए सोशल मीडिया वीडियो पर आए व्यूज,लाइक्स और कमेंट्स से ही लगाया जा सकता है। क्योंकि कृष मंडल के कई ऐसे वीडियो हैं, जिन पर 60 मिलियन से लेकर 90 मिलियन तक व्यूज आ चुके हैं।
साथ ही सोनू निगम जैसे दिग्गज गायक ने इन दोनों मंडल भाइयों की तारीफ भी की है। इनकी उम्र मात्र 7 साल है। वहीं इन वायरल मंडल भाइयों के यूट्यूब चैनल की बात करें तो यूट्यूब पर भी कृष मंडल कहर ढा रहे हैं, जिस पर वर्तमान समय में इनके यूट्यूब चैनल पर 1 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Anupama Twist: अनुपमा और राही का होगा आमना सामना,ख्याति करेगी तांडव।








