2025 की इन बिग बजट फिल्मों में हीरो बनेगे विलन,जानें कौन बनेगा सबसे बड़ा नायक से खलनायक

Villains of big budget movies in 2025

Villains of big budget movies in 2025:आने वाले नए साल 2025 में बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी लगभग 3000 से 4000 करोड़ के बड़े बजट के साथ फिल्मे रिलीज़ की जानी है है।

आम तौर पर हर बड़े बजट की फिल्म में सिर्फ हीरो का चेहरा ही उभर कर आता है।लेकिन इस बार हम अपने इस आर्टिकल में उन फिल्मों के विलेन पर भी ध्यान देंगे जो इन बड़े बजट की फिल्मो में काम करने वाले है।

2025 की बड़े बजट वाली इन फिल्मों के विलेन के बारे में जानना बहुत ही दिलचस्प होने वाला है। अगर किसी फिल्म का बहुत बड़ा बजट रखा गया है तो उस बजट के अनुसार ही उसके विलन का किरदार भी उतना ही पावरफुल और प्रभावशाली होना चाहिए। आइये जानते है अपने इस आर्टिकल में के कौन-कौन से कलाकार इन फिल्मों में विलेन की कैरेक्टर में दिखाई देंगे।

स्प्रिट

Villains of big budget movies in 2025

PIC CREDIT X

संदीप रेड्डी वंगा के निर्देशन में बनने वाली प्रभास की स्प्रिट,जिसमें हमें प्रभास के साथ कायरा आडवाणी भी दिखाई देगी।500 करोड़ के बजट में बनने वाली इस फिल्म में प्रभास एक पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में दिखाई देने वाले है ।

स्प्रिट में आपको साउथ कोरियन एक्टर डाँग ली Dong Lee विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे। डाँग ली Don Lee को आप 2016 में आई सुप्रसिद्ध कोरियन फिल्म ट्रेन टू बुसान, 2018 में आयी चैंपियन और 2019 में ए क्राईम थ्रिलर फिल्म द गैंगस्टर द कॉप द डेविल जैसी फिल्मों में विलेन के किरदार में देख सकते है।

रणबीर कपूर की रामायण

FILMYDRIP C

PIC CREDIT hollywoodreporter

800 प्लस करोड़ के बजट में बनने वाली रणबीर कपूर और साईं पल्लवी की रामायण फिल्म में रावण की भूमिका को निभाते हुए रॉकिंग स्टार यश नजर आ सकते हैं यश के द्वारा दिए गए अपने एक इंटरव्यू में यह बताया गया कि वह रामायण में रावण का किरदार करते दिखाई देने वाले हैं।

रामायण जैसे पावरफुल किरदार के लिए यश एक परफेक्ट चॉइस है। रॉकिंग स्टार यश जो अपनी असल जिंदगी में नवीन कुमार गौड़ा के नाम से जाने जाते हैं और इन्हें हमने केजीएफ 1 और केजीएफ चैप्टर 2 के लीड कैरेक्टर प्ले करते देखा है।

एसएस राजामौली और महेश बाबू की आने वाली फिल्म

1000 करोड़ के ऊपर के बजट में बनने वाली राजामौली और महेश बाबू की आने वाली फिल्म जिसको अभी नाम नहीं दिया गया है इस मेगा बजट फिल्म में विलेन की भूमिका में हमें पृथ्वीराज सुकुमारन देखने को मिलेंगे।

यह हाल ही में ‘द गोट लाइफ’ और ‘सालार’ जैसी फिल्मों से सुप्रसिद्ध हुए हैं।पृथ्वीराज सुकुमारन को हमने अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां में भी विलेन के किरदार में देखा था।

विजय की लास्ट फिल्म

थलापति विजय की आखिरी फिल्म जिसको अभी फिलहाल विजय 69 कहकर पुकारा जा रहा है इस फिल्म का बजट भी लगभग 1000 करोड़ के आसपास रखा गया है।

इस फिल्म में हमें एनिमल फिल्म के विलेन बॉबी देओल निगेटिव किरदार में दिखाई दे सकते हैं एनिमल फिल्म के बाद बॉबी देओल विलेन के रूप में उभर कर नजर आए हैं और फिल्म इंडस्ट्री में उनकी डिमांड विलन के रूप में काफी बढ़ती दिखायी दे रही है।

यह थी 2025 2026 कि वह बॉलीवुड साउथ फिल्मे जो हीरो के साथ-साथ अपने पावरफुल विलेन के रूप में भी जानी जाएगी जो भारतीय सिनेमा को एक नई पहचान और एक नया आयाम देने वाली है।

READ MORE

Squid Game 2:स्क्विड गेम की 3 ऐसी सीखें,जो आपकी जिंदगी बदल देंगी।

इस दिन देखे गोधरा कांड का सच “साबरमती रिपोर्ट” इस ओटीटी प्लेटफार्म पर

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment