फिल्म इंडस्ट्री के एक बहुत ही बेहतरीन अभिनेता जिन्होंने हाल ही में द साबरमती रिपोर्ट जैसी विवादित लेकिन दिल को दहला देने वाली पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म में एक इंपॉर्टेंट रोल किया था।
2 दिसंबर 2024 को सोशल मीडिया पर इनकी एक ऐसी पोस्ट वायरल हुई जिसकी वजह से पूरे बॉलीवुड और सोशल मीडिया में हंगामा हो गया। इनके फैन्स को एक बड़ा झटका लगा जिसके बाद लोग अलग अलग तरह के कयास लगा रहे है। कुछ लोगों को तो इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा है।
सोशल मीडिया एक्स पर खुद विक्रांत मैसी ने ये पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि 37 साल के अभिनेता अब एकटिंग की दुनिया से रिटायरमेंट ले रहे हैं। लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है या फिर किसी और बात को अलग तरह से घुमा फिरा कर सामने लाया जा रहा है। आईये करते हैं थोड़ी जांच पड़ताल।
PIC CREDIT INSTAGRAM
विक्रांत मैसी का वायरल पोस्ट-
विक्रांत पैसे ने अपने एक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि अभिनय की दुनिया में पिछले कुछ सालों का उनका सफर बहुत ही शानदार रहा है जो उन्हें हमेशा याद रहेगा। उसके बाद उन्होंने दर्शकों का शुक्रिया अदा किया खूब सारा प्यार सम्मान और समर्थन के लिए।
विक्रांत आगे लिखते है की जैसे जैसे वो अपनी लाइफ में तरक्की की तरफ आगे बढ़ते हैं उन्हें इस बात का सबसे ज़्यादा एहसास होता है कि एक पिता, बेटा और पति के अपने कर्तव्य को वो बखूबी नहीं निभा पा रहे हैं और इसी वजह से अब वो एक्टिंग से रिटायर्मेंट ले रहे हैं।
फैन्स ने दिखाया जबरदस्त रिएक्शन –
इस पोस्ट को शेयर करते ही विक्रांत के फैन्स के दिलों में हलचल सी मच गयी और सोशल मीडिया के कमेंट बॉक्स में तो जैसे प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आगयी। लोग अपने अपने कमेंट शेयर करने लगे जिसमें बुरी तरह से विक्रांत के रिटायर्मेंट कि खबर वायरल हो गयी।
ये है वायरल पोस्ट का असली पक्ष –
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार ज़ब वायरल हो रहे पोस्ट की जाँच की गई तो पता चला कि असलियत कुछ और है जिस तरह से खबर को रिटायरमेंट से जोड़ा जा रहा है वो एक्चुअल में सिर्फ कुछ दिनो का ब्रेक है और कुछ नहीं। उन्होंने अपने पोस्ट में साफ साफ लिखा है के 2025 में आने वाली फ़िल्मों के कुछ समय के बाद ज़ब एक उचित समय लगेगा एक्टिंग में वापसी के लिए तब तक के लिए ही उन्होंने एक्टिंग को बंद किया है।
पीएम मोदी से इन्फ्लुएंस होकर क्या लिया है ब्रेक?
अगर अमर उजाला की रिपोर्ट की माने तो विक्रांत मैसी के ब्रेक के पीछे भारत के पीएम नरेंद्र मोदी जिम्मेदार है। इस बात का खुलासा खुद विक्रांत मैसी ने अमर उजाला को दिए गए इंटरव्यू में बताया है कि रिटायरमेंट की खबर किसी भी तरह का षड्यंत्र या फिर रणनीति नहीं है।
बल्कि पूरे देश के नागरिकों के प्रधान, देश के प्रधानमंत्री के साथ साबरमती रिपोर्ट जैसी फिल्म देखने के बाद खुद के काम के तरीके में बदलाव और अपनी सोच को पहले से बेहतर बनाने के लिए कुछ दिनों के लिए कम से ब्रेक लेना चाहते हैं।
सोशल मीडिया पर फैन्स अलग-अलग तरह की अटकलें लगा रहे हैं लेकिन सच्चाई कुछ और है करोड़ों कमाने के बाद विक्रांत एक बेहतरीन कलाकार कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताने के लिए काम से छुट्टी ले रहे हैं, जो सही समय आने पर एक्टिंग की दुनिया में एक बार फिर से वापसी करेंगे।
READ MORE