क्यों बने थलापति विजय मुस्लिम,दी इफ्तार पार्टी क्या है इनका असली धर्म ?

vijay thalapathy iftar party controversy real faith

vijay thalapathy iftar party controversy real faith:थलापति विजय की कुछ तस्वीरे शुक्रवार शाम से शोशल मिडिया पर आग की तरह फ़ैल रही है जिसमे यह तमिल सुपर स्टार सर पर टोपी दुवा करता दिखाई दे रहा है।थलापति विजय के फैन अब यह जानना चाहते है के कही विजय ने अपना धर्म तो नहीं बदल लिया आइये जानते है क्यों बने थलापति विजय मुस्लिम और क्या है इनका असली मज़हब।

क्यों बने थलापति विजय विजय

बात असल में यह है की विजय ने तमिलगा वेट्री कज़गम (Tamilaga Vettri Kazhagam) नाम की खुद की एक राजनितिक पार्टी बनायीं है इसके साथ ही इन्होने फिल्मो से रिटायर होने का प्लान भी बना लिया है थलापति की आखिरी फिल्म जन नायगन होने वाली है। जो की निर्देशन एच. विनोथ के द्वारा बनायीं जा रही है। इस फिल्म को 2025 के अंत से पहले ही रिलीज़ कर दिया जायेगा।

अब मुद्दे पर आते है के क्यों बने विजय मुस्लिम तो विजय की पार्टी की ओर से इस रमजान के पहले जुमे को इफ्तार पार्टी का आयोजन करवाया गया है जिसमे मुस्लिम समुदाय के तकरीबन 3000 लोगो को बुलाया साथ ही 15 मस्जिदों के इमाम को भी दावत दी गयी। इसी इफ्तार पार्टी की फोटो वायरल हो रही है जहा विजय इमाम के साथ सर पर टोपी लगाये रोज़ा खोलने की दुवा पढते दिखायी दे रहे है।

vijay thalapathy iftar party controversy real faith

PIC CREDIT INSTAGRAM

इस इफ्तार पार्टी की कुछ लोग प्रशंशा कर रहे है तो वही कुछ लोगो को यह बात चुभ रही है के अभी तक विजय ने इस तरह की इफ्तार पार्टी का आयोजन नही करवाया था राजनीती में आने के बाद विजय पॉलिटिक्स के दांव पेज सीख रहे है। और मुस्लिम समुदाय को लुभाने की कोशिश में लगे है।

थलापति विजय किस धर्म से रखते है ताल्लुक

थलापति विजय का पूरा नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है और यह ईसाई धर्म को मानते है। विजय की माँ का पूरा नाम शोभा चंद्रशेखर है और पिता का एस.ए. चंद्रशेखर इनके माता पिता दोनों ही ईसाई धर्म को मानते है। थलापति विजय की शादी श्रीविद्या से हुई है जो की श्री लंका में जन्मी एक हिन्दू है।

विजय और श्रीविद्या के दो बच्चे है बेटे का नाम जेसन संजय और बेटी का दिव्या। विजय की मुलाकात श्रीविद्या से लंदन में हुई थी फिर इनदोनो में प्यार और अंत में शादी कर ली।

इनके पिता एस.ए. चंद्रशेखर तमिल निर्देशक है विजय की पहली फिल्म नालया तीरपु का निर्देशन भी इनके पिता ने ही किया था एस.ए. चंद्रशेखर ने 60 से अधिक फिल्मो का निर्माण किया।

READ MORE

Plankton The Movie:अगर आप भी अपने अंदर का बच्चा ज़िंदा रखना चाहते हैं, तो मिस न करें ये फिल्म

Fardeen khan Birthday:14 साल बाद की वापसी, बॉलीवुड से दूरी की आखिर क्या थीं वजह

Newtopia Episode 7 Release Date:क्या ली जै यून और उसके साथी लिफ्ट में ज़ोंबीज से बच पाएंगे या नहीं, जाने एपिसोड 7 में

Awarapan 2:इमरान हाशमी आवारापन री रिलीज़ या आवारापन 2 जाने ?

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment