थर थर कापेंगे थियेटर vijay sethupathi आरहे है इस दिसम्बर जानिए कब देखने को मिलेगी हिंदी में

vijay sethupathi viduthalai 2 trailer

vijay sethupathi viduthalai 2 trailer:वह फिल्म जिसे देखते टाइम आपको लगता है कि आपके हाथ और पैर को किसी ने बांधकर एक कमरे के अंदर बंद कर दिया हो जहा से आप निकलना चाह रहे है पर फिर भी नहीं निकल सकते।

वह फिल्म जिसे देखकर आपको ऐसा लगे कि जो आपके सामने दर्शाया जा रहा है आपके पास इतनी पावर आजाये जिससे आप उसे बदल सकें।

हमें ऐसा ही कुछ महसूस हुआ था विदुथलई Viduthalai के पार्ट वन को देख कर यह फिल्म उन फिल्मों के जैसी ही है जिसे देखने के बाद आप अपने दिमाग से उसकी कहानी को निकाल नहीं पाते। विजय सेतुपति की यह फिल्म कमजोर दिल वालों के लिए बिल्कुल भी नहीं थी।

कहानी एक ऐसे इन्वेस्टिगेशन पर आधारित थी जिसमें एक भूत को पुलिस को पकड़ना है। वह भूत जिसकी गांव वाले पूजा करते हैं और पुलिस वाले डरते है गांव वाले इस भूत की पूजा इसलिए करते हैं कि इस भूत का मिशन होता है गांव वालों की आजादी और पुलिस के डर से छुटकारा दिलाना यह भूत और कोई नहीं बल्कि विजय सेतुपति होते है। इस फिल्म को देखने के बाद सही और गलत का फैसला हम जिस तरह से करते हैं वह गायब हो जाता है।

यह कहानी एक ऐसे गांव की थी जिसे देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाते है के भारत के किसी छोटे गांव में ऐसा भी कुछ होता है वो भी तब जब आज हम डिजिटल भारत बन चुके है।

अब इस फिल्म का पार्ट 2 आने जा रहा है जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है

क्या है ट्रेलर में खास

निर्देशक वेटरी मरण और विजय सेतुपति की यह फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी इस फिल्म की शुरूआत वहीं से की जाएगी जहां से इसके पहले पार्ट को खत्म किया गया था फिल्म में एक बार फिर से गंभीर मुद्दों पर चर्चा करी गई है।

जैसे कि:-जब किसी के साथ बुरा व्यवहार हो रहा हो सिस्टम के सभी लोग मिलकर एक जैसे काम करने लगते हैं जब देश की संस्था और संगठन अलग तरीके से काम करते हैं इस तरह के मुद्दों को फिल्म में बहुत ही सरल तरीके से समझाने की कोशिश की जा रही है।

विजयपति और सूर्य के साथ-साथ फिल्म में इस बार मंजू वॉरियर भी एक महत्वपूर्ण कैरेक्टर में दिखाई देने वाली है अपनी पिछली फिल्म की तरह ही यह फिल्म भी कुछ अलग दिखाने वाली है। यह फिल्म पिछली बार की तरह ही इस बार भी कुछ नया कॉन्सेप्ट पेश करके दर्शकों को रोमांचित करने वाली है।

विजय सेतुपति की तो एक्टिंग के बारे में हम सभी को पता ही है ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है कि डिफरेंट हटकर कुछ अब नार्मल कहानी को पेश किया जाने वाला है।

इस बार भी स्क्रीन पर जो कुछ भी दिखाया जाएगा वह बहुत ही डरावना होने वाला है ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि इस बार का कंटेंट रियल लाइफ से भी ऊपर का है यह फिल्म एक बार फिर से आपको एक नई दुनिया से रूबरू कराने वाली है। ट्रेलर का बैकग्राउंड म्यूजिक इसको और भी रोमांचक बनाता है जो कभी हमें डरा रहा है और कभी वार्निंग दे रहा है।

ट्रेलर में जितने भी इमोशनल और एक्शन सीन है वे सभी हमें इंटरनेशनल लेवल पर ले जाकर खड़ा कर देते हैं। अभी इस बात की कन्फर्मेशन नहीं मिली है कि इसे हिंदी में रिलीज किया जाएगा पर फिल्म का बजट छोटा होने की वजह से शायद ये पैन इंडिया रिलीज न किया जाए तब आपको इसकी हिंदी वर्जन ओटीटी का इंतजार करना होगा।

31 जनवरी 2024 को इस फिल्म को 53 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रॉटरडैम Rotterdam में दिखाया गया था वहा इस फिल्म को बहुत सराहना मिली।

इस फिल्म के ओट राइट ज़ी 5 के पास है और इसके सैटेलाइट साइट्स को कलैग्नार Kalaignar टीवी ने एक्वायर किया है।

read more

28 29 November Upcoming Movies:मेगा स्टार की एक ऐसी फैन की कहानी जिसने “थिएटर में दिया अपने बच्चे को जन्म” देखिये इस हफ्ते रिलीज में

This Week 27 28 29 Nov Ott Release :शेफ टेबल से लेकर असफ एक तुर्की शो और स्नो सिस्टर जैसा नार्वेजीयन शो सब मिलेंगे इस हफ्ते

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment