वह फिल्म जिसे देखते टाइम आपको लगता है कि आपके हाथ और पैर को किसी ने बांधकर एक कमरे के अंदर बंद कर दिया हो, जहां से आप निकलना चाह रहे हैं पर फिर भी नहीं निकल सकते।
वह फिल्म जिसे देखकर आपको ऐसा लगे कि जो आपके सामने दर्शाया जा रहा है, आपके पास इतनी पावर आ जाए जिससे आप उसे बदल सकें।
हमें ऐसा ही कुछ महसूस हुआ था विदुथलई Viduthalai के पार्ट वन को देखकर, यह फिल्म उन फिल्मों के जैसी ही है जिसे देखने के बाद आप अपने दिमाग से उसकी कहानी को निकाल नहीं पाते। विजय सेतुपति की यह फिल्म कमजोर दिल वालों के लिए बिल्कुल भी नहीं थी।
कहानी एक ऐसे इन्वेस्टिगेशन पर आधारित थी जिसमें एक भूत को पुलिस को पकड़ना है। वह भूत जिसकी गांव वाले पूजा करते हैं और पुलिस वाले डरते हैं। गांव वाले इस भूत की पूजा इसलिए करते हैं कि इस भूत का मिशन होता है गांव वालों की आजादी और पुलिस के डर से छुटकारा दिलाना। यह भूत और कोई नहीं बल्कि विजय सेतुपति होते हैं। इस फिल्म को देखने के बाद सही और गलत का फैसला हम जिस तरह से करते हैं, वह गायब हो जाता है।
यह कहानी एक ऐसे गांव की थी जिसे देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि भारत के किसी छोटे गांव में ऐसा भी कुछ होता है, वो भी तब जब आज हम डिजिटल भारत बन चुके हैं।
अब इस फिल्म का पार्ट 2 आने जा रहा है, जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
क्या है ट्रेलर में खास
निर्देशक वेट्रीमारन और विजय सेतुपति की यह फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी। इस फिल्म की शुरुआत वहीं से की जाएगी जहां से इसके पहले पार्ट को खत्म किया गया था। फिल्म में एक बार फिर से गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई है।
जैसे कि:- जब किसी के साथ बुरा व्यवहार हो रहा हो, सिस्टम के सभी लोग मिलकर एक जैसे काम करने लगते हैं। जब देश की संस्थाएं और संगठन अलग तरीके से काम करते हैं, इस तरह के मुद्दों को फिल्म में बहुत ही सरल तरीके से समझाने की कोशिश की जा रही है।
विजय सेतुपति और सूरि के साथ-साथ फिल्म में इस बार मंजू वॉरियर भी एक महत्वपूर्ण किरदार में दिखाई देने वाली हैं। अपनी पिछली फिल्म की तरह ही यह फिल्म भी कुछ अलग दिखाने वाली है। यह फिल्म पिछली बार की तरह ही इस बार भी कुछ नया कॉन्सेप्ट पेश करके दर्शकों को रोमांचित करने वाली है।
विजय सेतुपति की तो एक्टिंग के बारे में हम सभी को पता ही है। ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है कि डिफरेंट हटकर कुछ अब नॉर्मल कहानी को पेश किया जाने वाला है।
इस बार भी स्क्रीन पर जो कुछ भी दिखाया जाएगा, वह बहुत ही डरावना होने वाला है। ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि इस बार का कंटेंट रियल लाइफ से भी ऊपर का है। यह फिल्म एक बार फिर से आपको एक नई दुनिया से रूबरू कराने वाली है। ट्रेलर का बैकग्राउंड म्यूजिक इसको और भी रोमांचक बनाता है, जो कभी हमें डरा रहा है और कभी वार्निंग दे रहा है।
ट्रेलर में जितने भी इमोशनल और एक्शन सीन हैं, वे सभी हमें इंटरनेशनल लेवल पर ले जाकर खड़ा कर देते हैं। अभी इस बात की कन्फर्मेशन नहीं मिली है कि इसे हिंदी में रिलीज किया जाएगा, पर फिल्म का बजट छोटा होने की वजह से शायद ये पैन इंडिया रिलीज न किया जाए। तब आपको इसके हिंदी वर्जन के लिए जियोहॉटस्टार का इंतजार करना होगा।
31 जनवरी 2024 को इस फिल्म को 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रॉटरडैम में दिखाया गया था, जहां इस फिल्म को बहुत सराहना मिली।
इस फिल्म के ओटीटी राइट्स जियोहॉटस्टार के पास हैं, और इसके सैटेलाइट राइट्स को कलैग्नार टीवी ने एक्वायर किया है।
READ MORE









