जवान फ़िल्म के विजय सेतुपति साउथ सीनेमा का हैं कोहेनूर, जन्मदिन के मौके पर देखे यह फिल्मे।

by Anam
Vijay sethupathi birthday and top movies

विजय गुरुनाथ सेतुपति कालियामुथु, जिसे कुछ समय पहले तक कोई नहीं जानता था, आज उसके लिए साउथ से लेकर बॉलीवुड और विदेशों तक में काम की कमी नहीं है। विजय सेतुपति तमिल इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता, गीतकार, और निर्माता हैं।

विजय सेतुपति का जन्म 16 जनवरी 1978 में हुआ था, और आज वह 47 साल के हो गए हैं, और 40 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर आज हम कुछ खास फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप इस महीने अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं।

1- पिज़्ज़ा

अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं, और विजय सेतुपति के फैन हैं, तो यह फिल्म आपके लिए परफेक्ट है। साल 2012 में आई फिल्म पिज़्ज़ा एक हॉरर मूवी थी। इस फिल्म की कहानी माइकल, जो एक पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय है, उसके इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब माइकल एक बंगले में पहुंचता है, और वहां अजीबोगरीब रहस्यमय घटनाएं होने लगती हैं। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 8 है।

2- विक्रम वेधा

साल 2017 में आई फिल्म विक्रम वेधा, जिसमें विजय सेतुपति के साथ आर. माधवन नजर आए थे। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म की कहानी दो किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें विक्रम एक पुलिस ऑफिसर है, और वेधा एक क्रिमिनल, जिसे विक्रम पकड़ने की कोशिश करता है। और जब वेधा सरेंडर कर देता है, उसके बाद वह कुछ ऐसी कहानी बताता है, जिसे सुनकर आप सब हैरान रह जाएंगे। यह फिल्म काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग है, और इसे आप अपनी फैमिली के साथ भी देख सकते हैं। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें, तो वह 8.4 है।

3- सुपर डीलक्स

साल 2019 में आई फिल्म सुपर डीलक्स एक कॉमेडी क्राइम ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म में विजय सेतुपति ने एक अलग ही किरदार निभाया, जिसमें वह ट्रांसजेंडर के रूप में नजर आए। फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ काफी ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं। इस फिल्म में एक अनोखे किरदार के साथ विजय सेतुपति ने अपने फैंस का दिल जीत लिया था, और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

4- सोधु कव्वुम

फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें एक दास नाम का व्यक्ति एक नेता के बेटे को किडनैप कर लेता है, ताकि वह उसके पिता से पैसे ले सके। पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब पता चलता है, कि वह लड़का खुद ही किडनैप होना चाहता था, और अपने पिता से पैसे ऐंठना चाहता था। इस केस को एक सरफिरे पुलिस ऑफिसर को दे दिया जाता है। इसके बाद कहानी और भी ज्यादा मजेदार हो जाती है। इस फिल्म को आप गोल्डमाइंस सिनेप्लेक्स यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

5- कावन

साल 2017 में आई कावन फिल्म एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जर्नलिस्ट पर आधारित यह फिल्म युवा जनरेशन को काफी पसंद आएगी। एक टीवी जर्नलिस्ट, जो अपने ही बेईमान बॉस के खिलाफ खड़ा होता है, साथ ही एक केमिकल प्लांट के खिलाफ भी लड़ाई लड़ता है। विजय सेतुपति की यह फिल्म भी काफी ज्यादा अच्छी है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

6- सेतुपति

2016 में सेतुपति तमिल भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक पुलिस ऑफिसर की कहानी दिखाई गई है, जो अपने ही साथी पुलिस ऑफिसर के मर्डर केस की इन्वेस्टिगेशन करता है, जिसकी रहस्यमई मौत हो जाती है। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.2 है।

इन फिल्मों को आप विजय सेतुपति के जन्मदिन के मौके पर देख सकते हैं। यह सभी फिल्में तारीफ के लायक हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

इस बार मिस ना करें ब्लॉकबस्टर आमरण मूवी का होने वाला है टीवी प्रीमियर

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Related Post

Leave a Comment