Kingdom Teaser:रणबीर कपूर,जूनियर एनटीआर की आवाज़ में एक्शन सस्पेंस और मिस्ट्री के साथ धूम मचाने वाली देवरकोंडा की फिल्म का टीज़र हुआ रिलीज़

vijay deverakonda new film teaser

vijay deverakonda new film Kingdom teaser 2025:विजय देवराकोंडा, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहतरीन एक्टर के साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी है जिन्होंने अर्जुन रेड्डी, द फैमिली स्टार, टैक्सीवाला,कल्कि,महानाती आदि टॉप रेटेड फिल्में इंडस्ट्री का नाम की है। साल 2025 में एक बार फिर से ये अपने नए अवतार केA साथ विजय देवराकोंडा दर्शकों के लिए एक पावर पैक लेकर वापस लौट रहे हैं।

गौतम तिन्नानूरी द्वारा निर्देशित और लिखित इस आने वाली फिल्म में वार एक्शन ड्रामा देखने को मिलेगा।फिल्म को तेलुगू लैंग्वेज में बनाया गया है लेकिन इसका तमिल और हिंदी वर्जन भी रिलीज़ किया जाएगा जिसकी डबिंग साथ-साथ तैयार की गई है।

12 फरवरी 2025 को इस आने वाली फिल्म का टाइटल रिवीलिंग टीजर रिलीज़ कर दिया गया है जिसका रनिंग टाइम लगभग 1 मिनट 40 सेकंड के आसपास का है। टीजर बहुत ही सही तरीके से रिप्रेजेंट किया गया है। जिस तरह का बदला हुआ अवतार विजय देवराकोंडा का फिल्म की कहानी के हिसाब से देखने को मिला है, उससे पता चलता है कि ये फिल्म आने वाले समय में एक नया रिकॉर्ड बनाएगी।

रिलीज़ किये गये टीज़र में विजय देवराकोंडा का लुक एकदम अट्रैक्टिव वे में रिवील किया गया है जिसे और भी ज्यादा एनर्जेटिक बनाने का काम किया है अनिरुद्ध के म्यूजिक ने।

आने वाली इस फिल्म के टीज़र को तेलुगु के साथ-साथ तमिल और हिंदी लैंग्वेज में भी रिलीज किया गया है जिसकी डबिंग में आपको अलग-अलग एक्टर्स की आवाज सुनने को मिलेगी। बात करेंअगर तेलुगू वर्जन की तो इसमें आपको जूनियर एनटीआर की आवाज़ सुनने को मिलेगी, हिंदी वर्जन में रणबीर कपूर ने और उसके साथ ही तमिल वर्जन की डबिंग में सूर्या जैसे कलाकार ने अपनी वॉइस दी है।

vijay deverakonda new film Kingdom

PIC CREDIT X

बात करें अगर तेलुगू और हिंदी वर्जन के बीच प्लस और माईनस पॉइंट की तो हिंदी के कंपैरिजन में तेलुगू लैंग्वेज में रिलीज किया गया टीजर ज्यादा इंप्रेसिव लगता है। जूनियर एनटीआर की आवाज़ के साथ जिस तरह से विजय देवराकोंडा को इंट्रोड्यूस किया गया है हिंदी के कंपैरिजन में ज्यादा अफेयर फील हो रहा है।

रणबीर कपूर टैलेंटेड एक्टर है लेकिन बात की जाए अगर वॉइस ओवर देने की तो यहां पर देवराकोंडा के साथ उनकी वॉइस थोड़ी सी कम उपयुक्तता के साथ फील हो रही है। हिंदी लैंग्वेज में लिखे गए डायलॉग भी तेलुगु की तुलना में कम इफेक्टिव फील हो रहे हैं। हिंदी डायलॉग को और भी ज्यादा बैटर किया जा सकता था देखने के बाद आपको यह थोड़ा सा महसूस होगा।

टीज़र और पोस्टर में कुछ चीजों को हाइड करके रखा गया है जो बहुत ही ज्यादा सस्पेंस और बेचैनी दर्शकों के दिल में पैदा कर रही है जैसे की फिल्म का जो फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया गया था उसमें विजय देवराकोंडा पुलिस के अवतार में दिखाए गए थे लेकिन पूरे टीजर में कहीं पर भी विजय पुलिस अवतार में देखने को नहीं मिले हैं बल्कि कुछ लोगों ने उन्हें कैद करके रखा है। साथ ही तट पर जो लोग मरे पड़े हैं।

वह कौन है, उन पर किन लोगों के द्वारा और क्यों हमला किया गया , विजय देवराकोंडा जब एक पुलिस को रोल में है तो उन्हें क्यों कैद किया गया ,यह छोटा सा टीजर कई सवाल पैदा करता है जिसके जवाब जानने के लिए ज़ाहिर बात है कि दर्शक इस फिल्म का इंतजार बेसबरी से करेंगे। लेकिन उससे पहले आपको इसका ट्रेलर देखना होगा।

READ MORE

Thukra Ke Mera Pyar:आखिर क्यों हैं दर्शकों को इसके सीजन 2 का इंतज़ार ,आइये यहाँ जानते हैं

Rashmi Desai:39 साल की हुई रश्मी देसाई दूसरी शादी के लिए तैयार, कास्टिंग काउच और बैंकरप्ट पर भी कर चुकी बात।

Honeymoon Crasher Review:क्या आपका भी दिल टूटा है? जरूर देखें नेटफ्लिक्स की नई फिल्म।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

लेटेस्ट आर्टिकल

Leave a Comment