1 जनवरी 1979 को जन्मी फिल्म इंडस्ट्री की मंजूलिका 2025 में, नए साल के जश्न के साथ अपना जन्म दिन मनाती भी दिखीं।पूरे 46 की होने के बाद भी ये एक्ट्रेस अभी तक माँ बनने के सुख को नहीं प्राप्त कर पायी है।
हम बात कर रहे है फिल्मी दुनिया में मंजूलिका के नाम से जानी जाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन के बारे में। ये वो शख्सियत है जिन्होंने आज से लगभग 12 साल पहले शादी की थी और अपने पति की दूसरी पत्नी बनी थीं लेकिन इस शादी शुदा जोड़े को माँ बाप बनने का सुख अभी तक नहीं मिल पाया।
नए साल पर यही कामना है कि इन दोनों की जोड़ी को माँ बाप बनने का सुख भी जल्द प्राप्त हो।
कौन हैं इस हसीना के पति?
विद्या बालन ने अपने से काफी ज़्यादा ऐज गैप वाले एक ऐसे आदमी से शादी की है जो सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाये हुए हैं।वो मशहूर शख्सियत है सिद्धार्थ रॉय कपूर जिन्हें एक एक्टर के साथ साथ बेस्ट प्रोडूसर ऑफ़ इंडस्ट्री के तौर पर भी जाना जाता हैं।सिद्धार्थ रॉय के प्रोडक्शन हाउस में बनी कुछ बेस्ट फ़िल्में ये हैं -फितूर, पीहू, दंगल,द स्काई इज़ पिंक,पिप्पा, जग्गा जासूस,बर्फी आदि।
कौन हैं विद्या बालन?
बात करें अगर विद्या बालन कौन हैं और कहाँ से आई हैं तो आपको बता दें इनका जन्म मुंबई में हुआ था। इनकी फैमिली के पालनहार इनके पिता पी आर बालन थे जो डिजिकेबल के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट थे।केरला से मुंबई आने के बाद यहीं से विद्या ने अपनी पढ़ाई पूरी कि और साथ ही साथ डांस और एक्टिंग ट्रैनिंग को भी बरकरार रखा जिसके बाद कई छोटे रोल करने के बाद 2006 में परिनीता जैसी फिल्म में मुख्य रोल मिला जिसके बाद इनकी कामयाबी का सफर शुरू हुआ जो इन्हे एक ऊँचे मुकाम तक ले गया।
हमारी अधूरी कहानी की हीरोइन की एक आस आज भी है अधूरी
आपको बता दें भले ही विद्या ने अपने करियर में कई बड़ी बड़ी फ़िल्में की है और कामयाबी की ऊंचाइयों को छुआ है लेकिन एक खुशी और बाकी है जो विद्या को शादी के 12 साल बाद भी नहीं मिली है।
बॉलीवुड की ये वो एक्ट्रेस है जिनके माँ बनने का सपना अभी तक पूरा नहीं हुआ है।
क्या ये नया साल इस एक्ट्रेस की खाली झोली भरेगा, ये सब जानने के लिए आपको इंतज़ार करना होगा कोई भी ऑफिशियल खबर आने तक।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Missing You Review: हारलेन कोबेन का एक और थ्रीलर सस्पेंस और मिस्ट्री वाला शो, बनेगे नए रिकॉर्ड