Vidaamuyarchi Hindi Dubbed Ott Release: एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म, आगयी नेटफ्लिक्स पर

Vidaamuyarchi Hindi Dubbed Ott Release

Vidaamuyarchi Hindi Dubbed Ott Release:अजीत कुमार और अर्जुन सरजा की मुख्य भूमिका वाली एक्शन थ्रीलर फिल्म जिसकी इनिशियल रिलीज 6 फरवरी 2025 को की गई थी। तमिल लैंग्वेज में बनी इस फिल्म को 175 करोड़ के बजट में बनाया गया था जिसने रिलीज के 15 दिनों में सिर्फ 135 करोड़ का कारोबार किया है। 2 घंटा 30 मिनट के रनिंग टाइम वाली इस फिल्म को लाइका प्रोडक्शंस के द्वारा बनाया गया है जिसमें आपको मुख्य भूमिका में अजीत कुमार और अर्जुन सरजा के साथ त्रिषा कृष्णन रेजिना कैसेंड्रा और अराव जैसे कलाकारों का अभिनय देखने को मिलेगा।

डायरेक्टर मगिज़ थिरूमेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी जोनाथन मोस्टो की ब्रेकडाउन नाम की हॉलीवुड फिल्म से ली गई है। अजीत कुमार की इस फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर के द्वारा म्यूजिक दिया गया है जो उनका डायरेक्टर मगिज़ के साथ पहला सहयोग है। लेकिन अगर बात करें फिल्म के मुख्य कलाकार अजीत कुमार के साथ तो यह इन दोनों की एक साथ तीसरी फिल्म है इससे पहले वेदालम और विवेगम जैसी फिल्मों में इन दोनों ने एक साथ काम किया है। आईए जानते हैं नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई इस फिल्म की कहानी क्या है, क्या आपको यह फिल्म देखनी चाहिए-

विदामुयार्ची फिल्म स्टोरी:

सिनेमाघरों में इस फिल्म को इंजॉय करने के बाद जिन लोगों ने इसको मिस कर दिया था उन्हें इंतजार था कि कब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी और वह इसे घर बैठे इंजॉय कर सकेंगे। दर्शकों का इंतजार अब खत्म हो गया है अब इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है जिसमें कहानी आपको अजीत और तृषा की देखने को मिलेगी जो विदेश में घूमने के लिए गए हैं।

घूमते हुए एक रोड पर उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकराते हुए बचती है। इसके बाद ट्रक ड्राइवर और अजीत में थोड़ी सी तकरार भी हो जाती है। इस झगड़े को खत्म करके अजीत अपनी पत्नी के साथ एक रेस्टोरेंट में जाने के लिए आगे बढ़ते हैं तभी उनकी गाड़ी खराब हो जाती है। तभी रास्ते में एक दूसरा ट्रक निकलता है जिससे अजीत मदद मांगता है और अपनी वाइफ को रेस्टोरेंट तक छोड़ने की रिक्वेस्ट करता है।

उसके बाद जब अजीत गाड़ी को देखता है तो पता लगता है कि उसके साथ किसी ने छेड़छाड़ करके बैटरी के तार निकाल दिए थे जिसकी वजह से गाड़ी खराब हुई थी। अब जब अजीत कुमार गाड़ी ठीक करके रेस्टोरेंट पहुंचता है तो उसे कहीं तृषा नहीं दिखाई देती है और जब वह उस ट्रक ड्राइवर से तृषा के बारे में पूछता है तो ट्रक ड्राइवर एकदम अनजान बन जाता है कि उसे कुछ नहीं पता और वह पहली बार इन लोगों से मिल रहा है।

कहानी में बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न्स आपको एक के बाद एक देखने को मिलेंगे। ज़ब अजीत को यह पता लगता है कि उस रोड पर पहले भी बहुत से लोग रहस्यमयी तरीके से गायब हो चुके हैं। क्या अपनी पत्नी तृषा को ढूंढने में अजीत कामयाब हो पायेगा यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। फिल्म का डिटेल रिव्यू जानने के लिए आप हमारी साइट पर जाकर इसका फुल रिव्यु पढ़ सकते है।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment