VidaaMuyarchi:अजीत की नई फिल्म में कौन सा छिपा है बड़ा राज़ जानिए ?

VidaaMuyarchi Hindi Dubbed Detail

VidaaMuyarchi Hindi Dubbed Detail:6 फरवरी से निर्देशक ‘मगिज़ थिरुमेनी’ की फिल्म विदामुयार्ची को सिनेमा घरों में रिलीज किया जाने वाला है।

फिल्म के मुख्य भूमिका में अजित कुमार, त्रिशा कृष्णन, अर्जुन सरजा, रेजिना कैसांद्रा जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।पहले इसे 2025 के पोंगल पर रिलीज करने की योजना बनाई गई थी पर कुछ कारणवश यह अब फरवरी में रिलीज हो रही है।

विदामुयार्ची का टीजर और ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला, यही वजह है कि इसकी हाइप बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।आइए जानते हैं किस हॉलीवुड फिल्म का रीमेक है विदामुयार्ची।

विदामुयार्ची हॉलीवुड रीमेक

‘विकी’ के अनुसार विदामुयार्ची 1997 की क्राइम थ्रिलर फिल्म ब्रेकडाउन का हिंदी रीमेक है जिसने उस समय के बॉक्स ऑफिस पर 50 मिलियन से अधिक डॉलर की कमाई की थी।

विदामुयार्ची का ट्रेलर और ‘ब्रेकडाउन’ का ट्रेलर लगभग एक जैसा ही दिख रहा है पर इससे विदामुयार्ची पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। के यह रीमेक है क्योंकि इसकी कहानी में बहुत से बदलाव किए गए हैं। डायरेक्टर ‘मगिज़ थिरुमेनी’ इस बात का भरोसा जताते हैं के यहाँ पर आपको मनोरंजन का भरपूर डोज मिलने वाला है।

जिस तरह से इसका ट्रेलर हॉलीवुड वाली वाइब देता नजर आ रहा है इसी तरह से यह फिल्म भी हॉलीवुड स्टाइल में ही बनाई गई है।अनिरुद्ध रविचंदर का बीजीएम सोने पर सुहागा जैसा काम करता दिखाई दे रहा है।अर्जुन सरजा फिल्म में विलेन के कैरेक्टर में दिखाई देंगे । तमिल इंडस्ट्री में यह सोलो रिलीज है जिसका इसे बेनिफिट मिलता दिखेगा।

VidaaMuyarchi Hindi Dubbed Detail

PIC CREDIT X

विदामुयार्ची हिंदी रिलीज

यह फिल्म हमें हिंदी डबिंग के साथ सिनेमा घरों में रिलीज की जाना है। एडवाइस मीडिया डिजिटल ने इसकी हिंदी डबिंग का काम किया है और इन्होंने ही अपने यूट्यूब चैनल पर इसका हिंदी ट्रेलर भी रिलीज किया।

खैर हिंदी ट्रेलर तो उतना अच्छा नहीं लगा, देख कर जितना के तमिल,देख कर लगा था वजह ये है के हिंदी मिक्सिंग ठीक से नहीं की ठीक वैसे ही जैसे डाकू महाराज की गयी थी। समय राज ठाकुर और सचिन गोले ने इसकी हिंदी डबिंग की है तब डबिंग अच्छी ही होने वाली है।

जिस तरह डाकू महाराज को सिर्फ बड़े शहरों में ही रिलीज किया गया था, ठीक उसी तरह से अगर इसे भी सिर्फ बड़े शहरों में रिलीज किया जाएगा। इससे एक बड़ी प्रॉब्लम यह होगी कि अगर यह फिल्म भी डाकू महाराज की तरह हिंदी बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन नहीं कर पाई, तो यह काफी निराशाजनक होगा।क्युकी डाकू महाराज की तरह ही, विदामुयार्ची का प्रमोशन भी हिंदी बेल्ट में नहीं किया जा रहा है, जो कि निराशाजनक है।

अगर अब विदामुयार्ची हिंदी बेल्ट में सफल नहीं होती है, तो इसका पूरा श्रेय मेकर को जाएगा क्योंकि उन्होंने प्रमोशन नहीं किया। तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, और हिंदी में, यह फिल्म अप्रैल के पहले सप्ताह में नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती हुई नजर आएगी।

क्या है फिल्म की कहानी

अजीत और तृषा विदेश में कहीं घूम रहे हैं रास्ते में वो एक ट्रक से टकराने से बचते हैं। बाद में ट्रक ड्राइवर और अजीत से तू तू मै मै भी होती है रेस्टोरेंट से निकल कर ये लोग आगे बढ़ते हैं तो कुछ दूरी पर जाकर इनकी गाड़ी खराब हो जाती है।

तब यह एक ट्रक ड्राइवर से मदद मांगते हैं और तृषा उस ट्रक ड्राइवर के साथ रेस्टोरेंट पर जाने के लिए आगे चली जाती है। पर बाद में अजीत को पता लगता है के उसकी गाड़ी के साथ कुछ छेड़छाड़ की गई थी बैटरी के तार निकले होते हैं।

अजीत अपनी कार को ठीक कर के जब रेस्टोरेंट जाता है तब वहां उसे तृषा दिखाई नहीं पड़ती । तभी उस ट्रक का ड्राइवर इसे उसी रेस्टोरेंट में नजर आता है तब वो पूछता है के तृषा कहां है इस बात को सुनकर ड्राइवर हैरान हो जाता है और बोलता है के मैंने तो आप लोगों को पहले कभी देखा ही नहीं।

कहानी में तब एक और ट्विस्ट आता है जब पता लगता है के उस रोड पर पहले भी बहुत से लोग गायब हो चुके हैं। अब आगे क्या अजीत को तृषा मिलती है या नहीं यह सब कल सिनेमा घर में जाकर पता लगाना होगा।

READ MORE

Am Ah:डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है “अम आह” जानिए क्यों है हिंदी दर्शको का इसका इंतजार

A Wrinkle in Time:जादू,चमत्कारी दूसरी दुनिया को देखना है तो मिस न करें

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment