4 जनवरी 2025 को गुजराती भाषा में बनी एक एक्शन सीक्वेंस फिल्म विक्टर 303 रिलीज हुई है, जिसमें आपको मुख्य कलाकार के रूप में जगजीत सिंह भदेर जैसे बेहतरीन कलाकार की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म के डायरेक्टर हैं स्वप्निल मेहता, और इन्हीं के द्वारा फिल्म की कहानी भी लिखी गई है।
इसकी कहानी गुजरात के कच्छ की सांस्कृतिक विरासत को दर्शकों के सामने रखने की कोशिश करती है। मेकर्स की एक अच्छी कोशिश है गुजरात का आईना दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने की।
जगजीत सिंह भदेर के अलावा फिल्म में आपको कई अन्य बड़ी हस्तियां देखने को मिलेंगी, जैसे- अंजलि बारोट, अलीशा प्रजापति, चेतन धनानी, जानवी चौहान, मयूर सोनेजी, अभिनव बैंकर, नक्षराज आदि। गुजराती पृष्ठभूमि को दर्शाती हुई बेहतरीन कलाकारों वाली यह फिल्म क्या आपका कीमती समय डिजर्व करती है? आइए जानते हैं इसकी कहानी के बारे में –
विक्टर 303 फिल्म स्टोरी
फिल्म की कहानी इसके मुख्य कलाकार विक्टर से शुरू होती है, जो एक अनाथ बच्चे के रोल में दिखाया गया है। वैसे तो इसके जीवन में रिश्ते के नाम पर कोई भी करीबी नहीं दिखाया गया है, लेकिन एक लड़की उसके जीवन में एंट्री करती है, जो उसके लिए सब कुछ बन जाती है।
इसके जीवन का सिर्फ एक ही उद्देश्य होता है कि अब जो भी करना है, वह सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड के लिए। जीवन जीने का एकमात्र उद्देश्य उसकी गर्लफ्रेंड होती है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब उसकी गर्लफ्रेंड की शादी किसी और से होने वाली होती है, और विक्टर हर कोशिश करता है शादी को रोकने के लिए।
क्या विक्टर इस शादी को रोक पाएगा? विक्टर में इतना बड़ा बदलाव कैसे आया? कैसे एक सज्जन व्यक्ति एक क्रूर व्यक्ति में बदल जाता है? इन सब सवालों के जवाब ढूंढने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
कहां देखें विक्टर 303?
अगर आप इस एक्शन सीक्वेंस फिल्म को देखने के लिए इच्छुक हैं, तो यह आपके नजदीकी थिएटर में देखने को मिल जाएगी। इसे सिर्फ गुजराती भाषा में ही रिलीज किया गया है। अभी तक हिंदी रिलीज से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। यह एक बेहतरीन फिल्म है, जिसे रिलीज के 2 दिन के अंदर ही हाई रेटिंग मिली है, तो इस बात की भी उम्मीद है कि इस फिल्म को हिंदी डब में भी रिलीज किया जाएगा।
विक्टर 303 फिल्म माइंस और प्लस पॉइंट
अगर आप एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं, तो यह आपको पूरी तरह से संतुष्ट करेगी। जिस तरह के एक्शन सीक्वेंस आपको देखने को मिलेंगे, वे एक अच्छा अनुभव देंगे। लेकिन अगर आपको मार-काट वाली कहानी देखना पसंद नहीं है, तो आपको इसमें कई सारी कमियां नजर आएंगी।
यह भले ही एक आकर्षक कहानी के साथ बनाई गई है, लेकिन इसमें ज्यादातर आपको एक्शन सीक्वेंस ही देखने को मिलेंगे।
विक्टर की एक खूबसूरत प्रेम कहानी को और भी ज्यादा हाइलाइट किया जा सकता था, लेकिन इसे देखते समय आपको यह प्रतीत होगा कि मेकर्स ने इस फिल्म को सिर्फ और सिर्फ एक्शन फिल्म बनाने के लिए ही कॉन्सेप्ट को तैयार किया था। अगर फिल्म में लव एंगल को थोड़ा और दिखाया जाता, तो यह और भी बेहतर हो सकती थी।
निष्कर्ष
मनोरंजन रिसेट प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई यह गुजराती फिल्म सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है, जिन्हें एक्शन ड्रामा, मार-काट देखना पसंद है।
अगर आप भी इस ऑडियंस में आते हैं, तो इस फिल्म को एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं। यह फिल्म आपको अच्छा अनुभव देगी, लेकिन अगर आपको बहुत ज्यादा मार-काट, खून-खराबा पसंद नहीं है, तो आप इस फिल्म को छोड़ सकते हैं, क्योंकि फिल्म में आपको एक्शन के अलावा और कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा।
फिल्म को IMDb पर 7 पॉइंट की रेटिंग मिली है, और फिल्मी ड्रिप की तरफ से इसे पांच में से ढाई स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
ठुकरा के मेरा प्यार के धवल ठाकुर का है आज जन्मदिन होगा जमकर सेलिब्रेशन