Victor 303 review hindi:2025 की सबसे धमाकेदार गुजराती एक्शन फिल्म, जानें क्यों है ये हाईयेस्ट रेटिंग वाली मस्ट-वॉच!”

Victor 303 review hindi

Victor 303:4 जनवरी 2025 को गुजराती भाषा में बनी एक एक्शन सीक्वेंस फिल्म रिलीज की गई है जिसमें आपको मुख्य कलाकार के रूप में जगजीत सिंह बढेर जैसे बेहतरीन कलाकार की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म के डायरेक्टर हैं स्वप्निल मेहता और इन्हीं के द्वारा फिल्म की कहानी भी लिखी गई है।

इसकी कहानी गुजरात के कच्छ की सांस्कृतिक विरासत को दर्शकों के सामने रखने की कोशिश करती है। मेकर्स की एक अच्छी कोशिश है गुजरात का आईना दर्शकों के सामने रखने की।

जगजीत सिंह बढ़ेर के अलावा फिल्म में आपको कहीं और बड़ी हस्तीयां देखने को मिलेंगी जैसे- अंजलि बारोट, अलीशा प्रजापति,चेतन धनानी जानवी चौहान मयूर सोनेजी, अभिनव बैंकर,नक्षराज आदि। गुजराती पृष्ठभूमि को दिखाती हुई बेहतरीन कलाकारों वाली फिल्म क्या आपका कीमती समय डिजर्व करती है आईए जानते हैं इसकी कहानी के बारे में –

विक्टर 303 फिल्म स्टोरी –

फिल्म की कहानी इसके मुख्य कलाकार विक्टर से शुरू होती है जो एक अनाथ बच्चे के रोल में दिखाया गया है। वैसे तो इसके जीवन में रिश्ते के नाम पर कोई भी करीबी नहीं दिखाया गया है लेकिन एक लड़की उसके जीवन में एंट्री मारती है जिसके लिए सब कुछ बन जाती है।

इसके जीवन का सिर्फ एक ही उद्देश्य होता है के अब जो भी करना है वह सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड के लिए। जीवन जीने का एकमात्र उद्देश्य उसकी गर्लफ्रेंड होती है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब किसकी गर्लफ्रेंड की शादी किसी और से होने वाली होती है और विक्टर हर कोशिश करता है शादी को रोकने के लिए।

क्या विक्टर इस शादी को रोक पाएगा, विक्टर में इतना बड़ा बदलाव कैसे आया,कैसे एक सज्जन व्यक्ति एक क्रूर व्यक्ति में बदल जाता है इन सब सवालों के जवाब ढूंढने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

कहां देखें विक्टर 303?

अगर आप इस एक्शन सीक्वेंस फिल्म को देखने के लिए इच्छुक है तो यह आपके करीबी थिएटर में देखने को मिल जाएगी। इसको सिर्फ गुजराती लैंग्वेज में ही रिलीज किया गया है। अभी की हिंदी रिलीज से जुड़ी कोई भी इनफॉरमेशन सामने नहीं आई है। एक बेहतरीन फिल्म है जिसे रिलीज के 2 दिन के अंदर ही हाई रेटिंग मिली है तो इस बात की भी उम्मीद है कि इस फिल्म को हिंदी डब में भी रिलीज किया जाएगा।

विक्टर 303 फिल्म माइंस और प्लस पॉइंट –

अगर आप एक्शन फिल्मों के शौकीन है तो यह आपको पूरी तरह से जस्टिफाई करेगी। जिस तरह के एक्शन सीक्वेंस आपको देखने को मिलेंगे एक अच्छा एक्सपीरियंस देंगे। लेकिन उसके साथ ही अगर आपको मार काट वाली कहानी देखना पसंद नहीं है तो आपको इसमे कई सारी कमियां नजर आएगी ।

यह भले ही एक इंगेजिंग कहानी के साथ बनाई गई है लेकिन इसमें मोस्टली आपको एक्शन सीक्वेंस ही देखने को मिलेंगे।

विक्टर की एक खूबसूरत प्रेम कहानी को और भी ज्यादा हाईलाइट किया जा सकता था लेकिन इसको देखते समय आपको यह प्रतीत होता कि मार्क्स ने इस फिल्म को सिर्फ और सिर्फ एक्शन फिल्म बनाने के लिए ही कांसेप्ट को तैयार किया था। अगर फिल्म में लव एंगल को थोड़ा और दिखाया जाता तो यह ज्यादा बेहतर हो सकती थी।

निष्कर्ष:

मनोरंजन रिसेट प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गयी यह गुजराती फिल्म सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है जिन्हें एक्शन ड्रामा मार काट देखना पसंद है।

अगर आप भी इस ऑडियंस में आते हैं तो इस फिल्म को एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं यह फिल्म आपको अच्छा एक्सपीरियंस देगी लेकिन अगर आपको बहुत ज्यादा मार काट खून खराबा पसंद नहीं है तो आप इस फिल्म को स्कीप कर सकते हैं क्योंकि फिल्म में आपको एक्शन के अलावा और कुछ भी नहीं देखने को मिलेगा।

फिल्म को आईएमडीबी पर 7 पॉइंट की रेटिंग मिली है और फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे पांच में से ढाई स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Mitronpolitan:बैचलर लाइफ को दर्शाती, टीवीएफ पिक्चर्स की नई वेब सिरीज़।

When the stars gossip:मस्ट वॉच शो एस्ट्रोनॉट और टूरिस्ट की प्रेम कहानी का आसमानी सफर देखने कै लिए

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment