शुरुआत के बीस मिनट में ये फिल्म आपको व्यस्त रखती है, जिसे देखकर कुछ हद तक मज़ा भी आता है। इसके बाद की पूरी कहानी इन दोनों की शादी की रात के सुहागरात का वीडियो ढूंढने की है। कहानी 90 के दशक की है। फिल्म में तुम बिन और खूबसूरत जैसी फिल्मों के गानों का इस्तेमाल किया गया है। तुम बिन रिलीज़ हुई थी 13 जुलाई 2001 और खूबसूरत रिलीज़ हुई थी 26 मार्च 1999 में। डायरेक्टर साहब को थोड़ा तो फिल्म के समय के हिसाब से गाने डालने थे।
निष्कर्ष
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का ट्रेलर जितना अच्छा था, फिल्म उतनी अच्छी नहीं बन सकी। कहानी कुछ भी नया पेश नहीं करती दिखाई देती। ट्रेलर देखकर जिन लोगों की इस फिल्म से उम्मीद बनी हुई है, उन्हें अपनी अपेक्षा को कम कर लेना चाहिए। जितनी भी फिल्म में कॉमेडी पंच है, वो सब के सब मेकर ने ट्रेलर में पहले ही हमें दिखा दिए हैं। फिल्म में कुछ भी नया देखने को नहीं है।
आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 के जैसे विक्की विद्या का वो वाला वीडियो भी अपने सारे पत्ते पहले ही खोल देती है, जो खुद का संतुलन बनाने में असफल रहती है। कहानी को मल्लिका शेरावत और विजय राज ने ही बचा लिया, वरना इस फिल्म को कोई नहीं बचा सकता था।
“तृप्ति डिमरी” नाम के चलते ही इन्हें फिल्म पर फिल्म मिलती जा रही है, वरना ये इस फिल्म के लिए नहीं बनी थीं। तृप्ति का आइटम नंबर का फिल्म में बेहूदा मज़ाक बनाया गया है।
फिल्म ने पूरी तरह से राजकुमार राव के टैलेंट को बर्बाद कैसे किया जाए, ये दिखाया है। शुरुआत से ही वही घिसे-पिटे जोक, अश्लील मज़ाक के साथ, ताकि ये फिल्म थोड़ी फैमिली फ्रेंडली लगे। लास्ट में आपके लिए एक संदेश भी है, जो कुछ लोगों को अच्छा लगने वाला है।
राजकुमार राव के फैन को शायद ये फिल्म पसंद आए, पर हमारी टीम को फिल्म ने पूरी तरह से निराश किया है। प्रोडक्शन वैल्यू और एक्टर की परफॉरमेंस देखकर इस फिल्म को हमारी तरफ से पांच में से दो स्टार दिए जाते हैं।
ये कपिल शर्मा का कोई स्टेज शो नहीं है, थिएटर में दर्शकों को बुलाकर उनका मनोरंजन करने वाली बात है। फ़िलहाल तो डायरेक्टर साहब इसमें पूरी तरह से नाकामयाब दिखाई पड़ते हैं।
READ MORE
Gorre Puranam Review: जब भेड़ पहुंची जेल क्या आपने देखी है ऐसी अनोखी फिल्म?”