विक्की कौशल छावा के साथ ला रहे और भी कई धमाकेदार फिल्में

by Anam
vicky kaushal family age careere and upcoming movies

vicky kaushal family age careere and upcoming movies: राज़ी और संजू जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में करने वाले एक्टर विकी कौशल आजकल काफी चर्चाओं में है, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक चेहरा जो अचानक उभर कर आता है और फिर आते ही एकदम

धूम मचा देता है ऐसा ही कुछ विकी कौशल के साथ हुआ
चाल में रहकर इंजीनियरिंग करने वाला लड़का अचानक एक फिल्म स्टार कैसे बन गया, ऐसा क्या हुआ कि उनकी जिंदगी ने ऐसी करवट ली कि वह लोगों के दिलों पर राज करने लगे

पंजाब के होशियारपुर से आया था परिवार

दोस्तों हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की जिन्होनें हाल ही में आई फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और बैड न्यूज़ जैसी फिल्मो से सुरखियां बटोरी पर आप भी जानना चाहेंगे

विक्की कौशल कहां से हैं और कैसे ये मुकाम हासिल किया विक्की कौशल का जन्म मुंबई के एक चाल में 16 मार्च 1988 में हुआ था वे अभी 36 साल के हैं,विक्की के पिता का नाम श्याम कौशल हैं

जो एक एक्शन डायरेक्टर हैं और उनकी मां का नाम वीना कौशल हैं इनका परिवार पंजाब के होशियारपुर से बिलॉन्ग करता है

चाल में रहकर करी कड़ी मेहनत

विक्की कौशल के पिता होशियारपुर के रहने वाले थे पर उनका परिवार मुंबई के एक चाल में रहता था। जिंदगी में स्ट्रगल किसे कहते हैं विकी ने बहुत करीब से देखा है, विकी कौशल पढ़ाई में बहुत अच्छे थे

और चाल में रहने के बावजूद उन्होंने इंजीनियरिंग की, साल 2009 में विक्की ने इंजीनियरिंग पूरी कर ली थी पर उन्हें फैसला किया कि उन्हें इंजीनियर नहीं बनाना है बल्की की एक्टिंग करनी है

फिर इन्होने 6 महीने की एक्टिंग भी सीखी इनहोने किशोर नमित कपूर की एक्टिंग क्लास ज्वाइन की।पर कहते हैं मुंबई में संघर्ष नहीं किया तो क्या किया वैसा ही कुछ विक्की के साथ हुआ

एक्शन सीखने और थिएटर करने के बावजूद विक्की को सफलता नहीं मिल रही थी एक सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया फिर काफी मेहनत के बाद साल 2015 में

विकी कौशल की फिल्म मसान आई जो एक रोमांस ड्रामा फ़िल्म थी पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही लेकिन विकी कौशल ने हार नहीं मानी और रमन राघव ,

ज़ुबान जैसी फ़िल्म भी की पर असल सफ़लता इन्हें तब मिली जब 2018 में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ फ़िल्म राज़ी में नज़र आये और ये फिल्म सुपरहिट रही।
और उसके बाद संजू, उरी दा सर्जिकल स्ट्राइक, जैसी हिट फिल्में कर चुके हैं।

विकी कौशल अपकमिंग मूवी

बात करें विक्की कौशल की आने वाली फिल्म के बारे में तो विक्की कौशल की फिल्म छावा का टीज़र आ चुका है और बहुत जल्दी सिनेमाघरो में दस्तक देने वाली है।छावा 6 दिसंबर 2024 को

रिलीज होने वाली है इस फिल्म में विक्की कौशल शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आएंगे।


बात करें दूसरी अपकमिंग फिल्म की तो विकी कौशल रणबीर कपूर के साथ एनिमल पार्क फिल्म में दिखेंगे इस फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा हैं।ये फिल्म 2026 के पिछले महीने या फिर 2027 में देखने को मिलेगी।


बात करें अगली अपकमिंग फिल्म की तो फिल्म का नाम लव एंड वार है जिसमें यह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाले हैं। संजय लीला भंसाली इस फिल्म के डायरेक्टर हैं और बताया जा रहा है कि दिसंबर 2024 से इस फिल्म की शूटिंग स्टार्ट कर दी जाएगी।

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री से करी शादी

विकी कौशल और भी ज्यादा सुर्खियों में तब आए जब मीडिया में यह खबर आई की विकी कौशल और कैटरीना कैफ शादी करने वाले हैं, कैटरीना कैफ बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट ब्यूटीफुल

एक्ट्रेसेज में से एक है वही सलमान खान के साथ इनके अफेयर की खबरें भी काफी दिन तक रही पर अचानक दर्शकों को पता चला कि विक्की और कैटरीना शादी करने वाले हैं। दिसंबर 2021 में विक्की और कैटरीना एक दूसरे के साथ सात जन्मों के लिए बंध गए।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

मुन्ना भाई एमबीबीएस से डूबता हुआ करियर बचा अरशद वारसी बायोग्राफी

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts