2500 से ज्यादा गाना गाने वाली मशहूर सिंगर अलका याग्निक को सुनाई देना हुआ बंद

अलका याग्निक भारतीय फिल्म उद्योग की एक ऐसी गायिका है जिसने 80 और 90 के दशक के गानों से प्रशंसकों की लाइन लगा दी अब तक वे 2500 से ज्यादा गाने गा चुकी है

और यहीं नहीं अलका याग्निक इंडियन सिनेमा में पांचवी सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने वाली सिंगर है हाल ही में मीडिया पर यह खबर बहुत तेजी से फैल गई थी अलका याग्निक को सुनाई देना बंद हो गया है उन्हें रेयर न्यूरो डिजीज हुई है जिस से वे सुन नहीं पा रही।

अलका याग्निक को हुआ सुनायी देना बंद

दोस्तो अलका याग्निक के प्रशंसकों के लिए ये बहुत दुख की बात है कि उन्हें सुनाई देना बंद हो गया है। एक ऐसा प्ले बैक सिंगर जिसने 90 के दशक में अपनी आवाज से एक अलग पहचान बनाई

और लोगो के दिलो में राज करने लगी पर अचानक हुई इस बीमारी से उनकी जिंदगी बदल गई है।बॉडी में हर एक पार्ट इम्पोर्टेन्ट होता है और इस बात का एहसास हमें तब होता है

जब वह काम करना बंद कर दे और ऐसा ही कुछ अलका याग्निक के साथ हुआ जब उन्हें अचानक सुनाई देना बंद हो गया


अलका ने इस बात की खबर फैंस को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पहुंचाई है उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था कि जब वह एक फ्लाइट से निकली तो उनको अचानक सुनाई देना बंद हो गया


और डॉक्टर के डायग्नोज के बाद पता चला कि उनको रियर न्यूरो डिजीज हुई है ,जिसकी वजह से वह सुन नहीं पा रही है।

एक नोट के जरिए सभी को किया आगाह

अलका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करके अपने फैंस और यंग जनरेशन से यह अपील की है कि तेज आवाज में गाने ना सुने और हेडफोन का ज्यादा उपयोग ना करें।लाउड म्यूजिक से दूर रहें ताकि बाकी लोग इस समस्या का सामना न करें।


बहुत अच्छी बात उन्होंने लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की है और खासकर यंग जनरेशन और बच्चों के लिए तो यह बहुत ही जरूरी है कि वह लाऊड म्यूजिक से दूर रहे और हेडफोन का ज्यादा उपयोग ना करें जो कि आज के समय में बहुत ज्यादा हो रहा है।

परिवार में है दुख का माहौल

इस बीमारी की वजह से अलका के साथ उनके प्रशंसक और परिवार सभी दुख में हैं।
अलका याग्निक का जन्म 20 मार्च 1966 में एक गुजराती परिवार में हुआ था

इनके पिता का नाम धर्मेंद्र शंकर और माता का नाम शुभा याग्निक हैं और वह भारतीय शास्त्रीय गायिका थी और इन्हीं से अलका को गायिका बनने की प्रेरणा मिली


1989 में अलका ने एक बिजनेसमैन नीरज कपूर से शादी की, उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम सायशा कपूर है। सायेशा कपूर अंधेरी में स्थित एक रेस्टोरेंट की कोओनर है।
सब कुछ ठीक चल रहा था पर इस बीमारी की खबर से पूरे परिवार में उदासी छा गई है।

Rate this post

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment