ऑफिस अफेयर करने वालों के लिए अमेज़न मिनीटीवी की मुफ्त पेशकश

Very Ordinary Couple Review Hindi

21 मार्च 2013 को वेरी ऑर्डिनरी कपल नाम की एक कोरियन फिल्म रिलीज़ हुई, अब यह 17 दिसंबर 2024 को जियोहॉटस्टार पर हिंदी डब में रिलीज़ की गई है।

वेरी ऑर्डिनरी कपल आपको हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी देखने को मिलेगी। इस कोरियन फिल्म के डायरेक्टर हैं देओक नोह और फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।

इसमें आपको कोरिया के बेहतरीन एक्टर्स जैसे ली मिन-की, किम मिन-ही, किम जा-योंग, पार्क जिन-जू, रा मी-रान आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।

कहानी रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी पर आधारित है जिसमें एक ही ऑफिस में काम करने वाले एक ऐसे कपल की कहानी देखने को मिलेगी जो लंबे समय तक एक साथ रहते हैं। लेकिन इनके बीच कुछ ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं जिनकी वजह से उनका रिश्ता टूट जाता है।

आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसी है यह फिल्म? क्या इसे आपको अपना कीमती समय देना चाहिए या नहीं?

फिल्म की कहानी

कॉमेडी और रोमांस से भरी हुई इस कोरियन फिल्म की कहानी की शुरुआत एक ही बैंक में काम करने वाले दो कर्मचारियों से होती है जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं और काफी लंबे समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हैं, लेकिन कहानी में एक इंटरेस्टिंग मोड़ तब आता है जब यह दोनों एक-दूसरे से अलग होने का फैसला करते हैं।

इसके बाद आपको कहानी में देखने को मिलेगा कि जैसा यह दोनों सोचते हैं, उससे बिल्कुल ही उल्टा सब कुछ होना शुरू हो जाता है। फिल्म के क्लाइमेक्स में आपको दिखाया जाएगा कि दोनों एक अच्छी कोशिश करते हैं जीवन का नया चैप्टर शुरू करने के लिए, जिसमें इस हीरो को दूसरी गर्लफ्रेंड मिल भी जाती है, लेकिन उसके साथ ही दोनों को एहसास होता है कि यह दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं।

आगे क्या होगा, क्या यह दोनों अपने जीवन की नई शुरुआत करेंगे या फिर अपने पहले और पुराने प्यार के साथ ही आगे बढ़ना चाहेंगे, यह सब जानने के लिए आपको इस कोरियन फिल्म को देखना होगा जो आपको जियोहॉटस्टार के प्लेटफॉर्म पर हिंदी, तमिल, तेलुगु भाषा में देखने को मिल जाएगी।

किसके लिए बनी है यह फिल्म?

अगर आप लव, इमोशंस और कॉमेडी से भरी फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो यह आपके लिए ही बनी है, जिसमें आपको शुरुआत से ही एक अच्छी प्रेम कहानी देखने को मिलेगी, जिसमें एक-दो किसिंग सीन्स भी हैं जो बहुत ज्यादा हार्ड वाले नहीं हैं। तो अगर आप अपनी फैमिली के साथ देखना चाहते हैं, तो यह फिल्म आपको रिकमेंड की जाती है।

साथ ही अगर आप किसी ऑफिस में काम करते हैं और आपका भी किसी से कोई अफेयर रहा है, तो आप इस फिल्म से पूरी तरह से कनेक्ट हो जाएंगे।

कैसा है प्रोडक्शन वर्क?

क्योंकि यह फिल्म 2013 की है, तो आपको फिल्म के स्क्रीनप्ले, म्यूजिक, कैरेक्टर्स का रिप्रेजेंटेशन और सिनेमैटोग्राफी सब में उस समय की झलक देखने को मिलेगी। अगर आप एक प्रो ऑडियंस हैं, तो यह फिल्म आपको थोड़ा-सा निराश करेगी। कुल मिलाकर एक अच्छी कहानी है जिसे अच्छे से रिप्रेजेंट किया गया है।

निष्कर्ष

अगर आपको कॉमेडी और रोमांस से भरा ड्रामा देखना पसंद है, जिसमें आपको एक खूबसूरत कपल के बीच खूबसूरत-सी नोकझोंक वाली बॉन्डिंग देखने को मिले, तो यह फिल्म आपके लिए ही है, जिसे IMDb पर 6.3 स्टार की रेटिंग मिली है, और मेरी तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसी फिल्में जिन्होंने अपनी सीमा को पार किया

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment