Very Ordinary Couple Review Hindi:21 मार्च 2013 को वेरी ऑर्डिनरी कपल नाम की एक कोरियन फिल्म रिलीज़ हुई, अब यह 17 दिसंबर 2024 को अमेजॉन मिनी टीवी पर हिंदी डब में रिलीज की गई है।
वेरी ऑर्डिनरी कपल आपको हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू लैंग्वेज में भी देखने को मिलेगी। इस कोरियन फिल्म के डायरेक्टर हैं देओक नोह और फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
इसमें आपको कोरिया के बेस्ट एक्टर्स जैसे ली मिन की, किम मिन ही, किम जा योंग, पार्क जिन यंग, रा मी रान आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।
VIEDIO CREDIT Pacific Arts Movement
कहानी रोमांस,ड्रामा,कॉमेडी पर आधारित है जिसमें एक ही ऑफिस में काम करने वाले एक ऐसे कपल की कहानी देखने को मिलेगी जो लंबे समय तक एक साथ रहते हैं। लेकिन इनके बीच कुछ ऐसी परिस्थितियां आ जाती है जिनकी वजह से उनका रिश्ता टूट जाता है।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे के कैसी है यह फिल्म ? क्या इसे आपको अपना कीमती समय देना चाहियें या नहीं???
फिल्म की कहानी-
कॉमेडी और रोमांस से भरी हुई इस कोरियन फिल्म की कहानी की शुरुआत एक ही बैंक में काम करने वाले दो एम्पलाई से होती है जो एक दूसरे से प्यार करते हैं और काफी लंबे समय तक लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं लेकिन कहानी में एक इंटरेस्टिंग मोड तब आता है जब यह दोनों एक दूसरे से अलग होने का फैसला करते हैं।
इसके बाद आपको कहानी में देखने को मिलेगा की जैसा यह दोनों सोचते हैं उससे बिल्कुल ही उल्टा सब कुछ होना शुरू हो जाता है। फिल्म के क्लाइमेक्स में आपको दिखाया जाएगा की दोनों एक अच्छी कोशिश करते हैं लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने के लिए जिसमें इस हीरो को दूसरी गर्लफ्रेंड मिल भी जाती है लेकिन उसके साथ ही दोनों को एहसास होता है कि यह दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं।
आगे क्या होगा, क्या यह दोनों अपने जीवन की नई शुरुआत करेंगे या फिर अपने पहले और पुराने प्यार के साथ ही आगे बढ़ना चाहेंगे यह सब जानने के लिए आपको इस कोरियन फिल्म को देखना होगा जो आपको अमेजॉन मिनी टीवी के प्लेटफार्म पर हिंदी तमिल तेलुगू लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगी।
किसके लिए बनी है यह फिल्म?
अगर आप लव इमोशंस और कॉमेडी से भरी,फिल्में देखना पसंद करते हैं तो यह आपके लिए ही बनी है जिसमें आपको शुरुआत से ही एक अच्छी प्रेम कहानी देखने को मिलेगी, जिसमें एक दो किसिंग सीन्स भी है जो बहुत ज्यादा हार्ड वाले नहीं है तो अगर आप अपनी फैमिली के साथ देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आपको रिकमेंड की जाती है।
साथ ही अगर आप किसी ऑफिस में काम करते हैं और आपका भी किसी से कोई अफेयर रहा है तो आप इस फिल्म से पूरी तरह से कनेक्ट हो जाएंगे।
कैसा है प्रोडक्शन वर्क?
क्योंकि यह फिल्म 2013 की है तो आपको फिल्म के स्क्रीन प्ले, म्यूजिक, करैक्टर्स का रिप्रेजेन्टेशन और सिनेमाटोग्राफी सब में उस समय की झलक देखने को मिलेगी। अगर आप एक प्रो ऑडीयंस हैं तो यह फिल्म आपको थोड़ा सा निराश करेगी। कुल मिलाकर एक अच्छी कहानी है जिसे अच्छे से रिप्रेजेंट किया गया है।
निष्कर्ष:अगर आपको कॉमेडी और रोमांस से भरा ड्रामा देखना पसंद है जिसमें आपको एक खूबसूरत कपल के बीच खूबसूरत सी नोकझोंक वाली बॉन्डिंग देखने को मिले तो यह फिल्म आपके लिए ही है जिसे आईएमडीबी पर 6.3 स्टार की रेटिंग मिली है और मेरी तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
स्क्विड गेम से पहले इस दिन देखे बीस्ट गेम का बड़ा धमाका
Barroz 3D: ख़ज़ाने की रक्षा करने वाले मोहनलाल,देंगे The Mummy को टक्कर?।