Veera Dheera Suran:निर्देशक एस यू अरुण कुमार के द्वारा बनाई गई वीरा धीरा सूरन में मुख्य कलाकारों के रूप में विक्रम,ऐस जे सूर्या,सूरज और पृथ्वीराज जैसे कलाकार देखने को मिलते हैं।
इसे 27 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया था। विकिपीडिया के अनुसार 50 करोड़ के बजट में तैयार इस फिल्म ने अभी तक वर्ल्ड वाइड 62 से 65 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया है।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी वीरा धीरा सूरन भाग 2
वीरा धीरा सूरन का दूसरा भाग रिलीज हो चुका है अब इसका पहला भाग रिलीज़ किया जाना है।मोटा मोटा यह समझ ले के अब जो वीरा धीरा सूरन का भाग रिलीज होना है वह इसका प्रीक्वेल होने वाला है इसमें भाग 2 की पिछली स्टोरी देखने को मिलेगी।
वीरा धीरा सूरन भाग २ को पहले ही सिनेमा घरों में हिंदी डबिंग के साथ रिलीज किया जाना था यही वजह थी के इस फिल्म का टीजर भी हिंदी डबिंग में करवा लिया गया था। पर कुछ विशेष कारण से यह फिल्म हिंदी डबिंग के साथ सिनेमाघर में रिलीज ना हो सकी। फाइनली अब इस फिल्म की हिंदी डबिंग को कंप्लीट कर लिया गया है।
यूट्यूब के एक चैनल थिंक म्यूजिक इंडिया जिसके पास 20.2 मिलियन के सब्सक्राइबर हैं इस यूट्यूब चैनल पर वीराधीरा सूरन के सभी गानों को हिंदी डबिंग के साथ डाल दिया गया है।यहां पूरा का पूरा जैक बॉक्स आप हिंदी डबिंग में सुन सकते हैं।
जिस तरह से गाने पहले ही यूट्यूब पर अपलोड कर दिए गए है उसे देखकर ऐसा लगता है की मेकर ने इसकी हिंदी डबिंग पर बहुत अच्छे से काम किया होगा
वीरा धीरा सूरन के हिंदी राइट्स बिफोर यू और आई बी वाई एंटरटेनमेंट के पास हैं हमें इस बात की अच्छे से जानकारी है कि यह ओटीटी पर अपनी फिल्मो को इतनी जल्दी रिलीज नहीं करते हैं यह दोनों ही लगभग डेढ़ साल का समय ले लेते हैं किसी भी फिल्म की हिंदी डबिंग के साथ ओटीटी पर रिलीज करने में।
पर इस बार ऐसा क्या हुआ की वीरा धीरा सूरन को हिंदी डबिंग में ओटीटी पर इतनी जल्दी रिलीज करवाया जा रहा है वीरा धीरे सूरन को 24 अप्रैल से हिंदी डबिंग के साथ प्राइम वीडियो पर उपलब्ध कराया जायगा। यहां आपको यह फिल्म तमिल,तेलगु,कन्नड़,मलयालम के साथ-साथ हिंदी डबिंग में भी देखने को मिल जाएगी।
अगर आपको इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था तो अब आपके इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं हम सभी को इसके हिंदी डब्ड वर्जन का इंतजार था और अब फाइनली प्राइम वीडियो ने हमारे इंतजार को देखते हुए इसे रिलीज करने का निर्णय ले लिया है।
READ MORE
Akshay Kumar upcoming movies:दांतो की वर्जिश करेंगे अक्षय कुमार,अपनी 4 नई कॉमेडी फिल्मों के साथ।
Odela 2 Review hindi:क्या बुराई पर अच्छाई की होगी जीत,देखिये तमन्ना के नए अंदाज़ के साथ
वरुण धवन की नई फिल्म,पिता डेविड धवन ने थामा हाथ।
Dhamaal 4 actor Sanjay Mishra:धमाल 4 के किस एक्टर ने कहा खुद को बिकाऊ, फिल्मों में हुए 30 साल।