Veera Dheera Sooran Hindi Dubbed Review:एक्शन से भरपूर फिल्में देखना है पसंद तो, विक्रम की मुख्य भूमिका वाली है फिल्म मिस न करें

Veera Dheera Sooran Hindi Dubbed Review

एस.यू. अरुण कुमार के निर्देशन में बनी तमिल लैंग्वेज की फिल्म जिसका निर्माण एच.आर. पिक्चर्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है इस फिल्म की इनिशियल रिलीज भारतीय सिनेमाघर में 27 मार्च 2025 को की गई थी और अब यह फिल्म हिंदी के साथ सभी साउथ लैंग्वेज में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल करा दी गई है।

एक्शन से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत ज्यादा सराहा है जिसकी वजह से आईएमडीबी पर 7.3 स्टार की हाईएस्ट रेटिंग मिली है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में विक्रम, एस.जे. सूर्य सूरज वेंजारामूडू आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि ओटीटी पर रिलीज हुई ये फिल्म क्या आपका कीमती समय इंतजार करती है। कैसी है फिल्म की कहानी और क्यों आपको यह फिल्म देखनी चाहिए।

क्या है फिल्म की रिलीज में यूनीकनेस?

शायद आप में से बहुत से लोग नहीं जानते होंगे लेकिन वीर धीरा सूरन तमिल लैंग्वेज में बनी वह फिल्म है जिसका पार्ट 1 रिलीज होने से पहले पार्ट 2 रिलीज कर दिया गया है। आपको बता दें कि एस यू अरुण कुमार के निर्देशन और सह लेखन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म जिसका पार्ट वन अभी तक थिएटर में रिलीज नहीं किया गया है

पीछे की वजह जो भी रही हो अभी आधिकारिक तौर पर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है की क्यों आखिर इस फिल्म के पार्ट वन की रिलीज को इतना डिले किया गया। लेकिन अच्छी बात यह है कि पार्ट 2 के सिनेमाघर में रिलीज होने के बाद अब इसका ओटीटी प्रीमियर भी कर दिया गया है। तो अगर आप फिल्म को थिएटर में देखने नहीं जा पाए थे तो अब हिंदी डब के साथ घर बैठे इंजॉय कर सकते हैं।

वीराधीरा सूरन 2 स्टोरी:

फिल्म की कहानी मुख्य रूप से काली (विक्रम) के कैरेक्टर के चारों ओर घूमती है जो एक किराना दुकान का मालिक होता है और अपने प्यारे से परिवार का लालन पालन करने वाला एक अकेला सहारा। लेकिन उसकी जिंदगी पूरी तरह से तब बदल जाती है जब वह एक खतरनाक अपराध नेटवर्क के साथ घुल मिल जाता है। आगे क्या होगा क्या काली अपने रहस्यमय मिशन को पूरा कर पाएगा यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

फिल्म के प्लस पॉइंट:

यह एक ऐसी फिल्म है जिसे आप बेस्ट तो नहीं कह सकते न ही इसे मास्टर पीस कहा जा सकता है लेकिन फिर भी जो मजा यह फिल्म आपको देगी आपके लिए एकदम नया एक्सपीरियंस होगा। जिस तरह से चीजों को फिल्में दिखाया गया है मेकर्स के बेस्ट एग्जीक्यूशन स्किल को ये फिल्म दिखाती है।फिल्म का स्क्रीनप्ले बहुत ही बेहतरीन दिखाया गया है जिस तरह से एक समय से दूसरे समय में जाते हुए सीन्स को क्रिएट किया गया है ये एक अच्छी फिल्म बनकर तैयार हो जाती है। फिल्म में बेस्ट बीजीएम देखने को मिलेगा जो हर एक सीन को ज़्यादा इफेक्टिव बनाता है।

फिल्म के माइनस पॉइंट:

जैसे हर चीज में बहुत सारी खूबियों के साथ कुछ कमियां भी होती है ठीक उसी प्रकार इस फिल्म में भी कई प्लस पॉइंट होने के बाद भी कुछ कमियां भी देखने को मिलेंगे जैसे फिल्म का स्क्रीनप्ले। जब आप इस फिल्म को देखेंगे तो कहानी बहुत ज्यादा खींची गयी फील होगी।सीन्स को बहुत ज्यादा लंबा खींचा गया है जिन्हें थोड़ा छोटा किया जा सकता था। 2 घंटा 42 मिनट के आसपास का है जिसे अगर मेकर्स चाहते हैं तो कुछ काम किया जा सकता था।

हिंदी डब्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म

यह फिल्म हिंदी डब्ड के साथ अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर बिना रेंट के 24 मार्च 2025 से रिलीज कर दी गई है। बात करें अगर इसके हिंदी डब की तो काफी अच्छी डबिंग देखने को मिलती है। हिंदी डब्ड के सभी डायलॉग हर एक सीन को पूरी तरह से जस्टिफाई करते है। फिल्म के डायलॉग के इंप्रेशंस पर हिंदी डब का कोई ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलता है।

निष्कर्ष :

अगर आपको एक्शन फिल्में देखना पसंद है तो आप एक बार इस फिल्म को अच्छे एक्सपीरियंस के लिए अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इंजॉय कर सकते हैं जिसे फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

25 April ott Releases: इस हफ्ते ओटीटी पर होगी इंटरटेनमेंट की बारिश, एक्स, नोवोकेन, वीक हीरो 2 और कास्ट अवे जैसी फ़िल्में होगी रिलीज

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now