Varun sharma letest movie update:अचानक से कोई नया बंदा किसी बड़ी कॉमेडी फिल्म में आता है और दर्शकों को देख कर मजा आ जाता है ऐसा ही कुछ हुआ था 2012 में आई फिल्म फुकरे में जब वरुण शर्मा की कॉमेडी से एक नजर में लोगो ने वरुण को पसंद किया था।वरुण शर्मा जिन्हे आप सभी ने फुकरे फिल्म में देखा ही होगा, इनकी कॉमेडी रोते हुए बंदे को भी हंसा देती है।
वरुण ने भारती सिंह और हर्ष के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि उनको बचपन से ही एक्टर बनना था,बाजीगर फिल्म जब आई थी तब वे 7 साल के थे तभी से उनके मन में था कि उन्हें एक्टर बनना हैं,साथ ही वरुण ने बताया कि वे शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं।
9 महीने तक चला ऑडिशन तब मिली फुकरे फिल्म
वरुण जालंधर से ब्लोंग करते हैं, उनका कहना है कि जब मुंबई आए तो काफी ऑडिशन दिया, रिजेक्शन भी दिया, फिर भी वरुण शर्मा ने फुकरे फिल्म के लिए ऑडिशन दिया, जिसके लिए 9 महीने तक वरुण ने ऑडिशन दिया तब जा के उनको फाइनल लिस्ट में सेलेक्ट किया गया।
पर फुकरे में वरुण को बहुत पसंद किया गया इनका किरदार चूचे के नाम से मशहूर हुआ और ये काफी मजेदार भी था तो दर्शकों को खूब मजा आया।अच्छी कहानी और कॉमेडी होने के बावजूद फिल्म की शुरुआत बहुत अच्छी तो नहीं हुई थी लेकिन बाद में फिल्म सुपरहिट हुई और उसके बाद फुकरे 2, और फुकरे 3 भी सुपरहिट फिल्म रही।
फिर से कॉमेडी का डोज देंगे “वाइल्ड वाइल्ड पंजाब” में
दोस्तो अगर आपको कॉमेडी फिल्में पसंद हैं और आप भी वरुण शर्मा के फैन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है, वरुण शर्मा की एक और फिल्म वाइल्ड वाइल्ड पंजाब जुलाई के महीने में रिलीज हो चुकी है फिल्म काफी मजेदार है और दर्शकों को पसंद आ रही है,और काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है। अगर आप भी ये फिल्म देखना चाहते हैं तो आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
बात करे फिल्म की तो इस फिल्म में 4 दोस्तों की कहानी है और ज़ादातर चेहरे फुकरे फिल्म के ही दिखने वाले हैं।फिल्म में इमोशन्स हैं, रोमांस है, कॉमेडी है और साथ ही एक्शन भी है।
बचपन में थी बहुत मोटी ये एक्ट्रेस, SALMAN KHAN ने दी फिल्म और बदल गई जिंदगी