Salman Khan changed Zarine Khan fate:किसी को नहीं पता होता है कि किस्मत में क्या लिखा है कुछ तो बचपन से ही एक्टर एक्ट्रेस बनने का सपना देखते है तो कुछ बिना सोचे ही बन जाते है फिल्मी दुनिया का हिस्सा। दोस्तो हम बात कर रहे हैं एक ऐसी अभिनेत्री की जिसकी रातो रात जिंदगी बदल गई और ये तब हुआ जब इनकी मुलाकात बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान से हुई थी।
एक फैन के तौर पर हुई थी सलमान खान से मुलाकात
2010 में आई रोमांस और एक्शन से भरी एक फिल्म, जो थी वीर जिसमें मुख्य भूमिका में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान थे वहीं उनकी प्रेमिका की भूमिका निभाने के लिए जो अभिनेत्री चुनी गई थी उन्हें कोई नहीं जानता था दअरसल ये फिल्म इंडस्ट्री में नया चेहरा था और इन्हें ज्यादातर लोग कैटरीना कैफ की कॉपी बताते थे।जरीन खान किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही थी फिल्म के ट्रेलर में ही देख कर लोगो ने इनको बहुत पसंद किया बाल्की इनको देख कर लगता ही नहीं था कि ये इंडियन है,वे बिल्कुल विदेशी एक्ट्रेस लगती थीं।
बनना चाहती थी कार्डियक सर्जन बन गइ एक्ट्रेस
दोस्तो हम बात कर रहे हैं वीर फिल्म से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जरीन खान के बारे में,ज़रीन खान ने एक यूट्यूब चैनल भारती टीवी पर भारती और हर्ष के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि वे पहले कार्डियक सर्जन बनना चाहती थी पर कुछ व्यक्तिगत कारण की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।पर कहते हैं ना किसी की किस्मत में क्या लिखा हो कोई नहीं जानता जरीन खान को तो एक्ट्रेस बनना था इसलिए उनके कार्डियक सर्जन बनने का सपना अधूरा रहा।
ज़रीन खान सलमान खान से बतौर फैन मिली थी और सलमान खान उस समय अपनी फिल्म वीर के लिए एक्ट्रेस की तलाश में थे और इनकी किस्मत अच्छी थी सलमान खान ने जरीन को फिल्म ऑफर कर दी।
बचपन में थी बहुत मोटी
जरीन खान बताती हैं कि वे बचपन में बहुत मोटी थी पर जब वे बड़ी थीं तो हम तो अनहोन एयर होस्टेस की नौकरी करना चाहते थे और उसके लिए अनहोन वजन कम किया।उस समय पर उनको वीर फिल्म मिल गई और वे फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बन गई।
PIC CREDIT IMDB
ज़रीन खान की फिल्में
जरीन खान के करियर की शुरुआत 2010 में वीर फिल्म से हुई उसके बाद जरीन 2011 में तैयार फिल्म पर भी नजर आईं हालांकी इस फिल्म में जरीन ने बस एक गाने में अभिनय किया था।उसके बाद 2012 में जरीन खान को हाउस फुल 2 फिल्में करने का मौका मिला जिसमें जरीन ने जैकलीन फ्रानंडिज, असिन, मलायका अरोड़ा जैसी एक्ट्रेस के साथ काम किया।उसके बाद वे “वजह तुम हो” , “अक्सर 2” , “हेट स्टोरी 3” , “हम भी अकेले तुम भी अकेले” , “विरप्पन” जैसी फिल्मो में भी नज़र आई।
ये है वो डबिंग आर्टिस्ट जिन्होंने लिओ को तमिल से हिंदी बोलना सीखा दिया