स्टूडेंट ऑफ द ईयर, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, जुड़वां 2, दिलवाले और सुई धागा जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले वरुण धवन की आगामी फिल्म उनके ही पापा यानी डेविड धवन के निर्देशन में बनाई जा रही है।
जी हां, वरुण धवन अपने पिता डेविड धवन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म है जवानी तो इश्क होना की शूटिंग में व्यस्त हैं। इससे पहले भी वरुण धवन ने अपने पिता के निर्देशन में बहुत ही शानदार फिल्में बनाकर दर्शकों के सामने पेश की हैं,
जिनमें मैं तेरा हीरो, जुड़वां 2, कुली नंबर वन जैसी फिल्में शामिल हैं। वरुण धवन और उनके पिता डेविड धवन की यह जोड़ी अभी तक तीन सुपरहिट फिल्में दे चुकी है।
है जवानी तो इश्क होना के बारे में
वरुण धवन की आने वाली फिल्म है जवानी तो इश्क होना का निर्देशन डेविड धवन द्वारा किया जा रहा है। इसके मुख्य कलाकारों में वरुण धवन, पूजा हेगड़े, मौनी रॉय, चंकी पांडे, मृणाल ठाकुर, मनीष पॉल, जिमी शेरगिल जैसे और भी बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे। फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं टिप्स फिल्म्स के मालिक रमेश तौरानी।

वरुण धवन और रमेश तौरानी पहली बार एक-दूसरे के साथ फिल्म कर रहे हैं। रमेश तौरानी ने ही सलमान खान की फिल्म रेस 3 को प्रोड्यूस किया था, जो कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई थी।
वरुण की इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही है। है जवानी तो इश्क होना को रमेश तौरानी 2 अक्टूबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज करने की घोषणा कर सकते हैं। वरुण धवन करण जौहर की फिल्म सनी संस्कारी की दुल्हनिया में भी दिखाई देंगे,
जिसमें उनके अपोजिट फीमेल कलाकार जान्हवी कपूर नजर आएंगी। पिंकविला ने अपनी एक स्टोरी को ब्रेक करते हुए बताया कि है जवानी तो इश्क होना फिल्म का नाम डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म सलमान खान के साथ बीवी नंबर वन के एक गाने से लिया गया है।
मौनी रॉय ने शेयर की हैं जवानी तो इश्क होना की कुछ तस्वीरें
अभी हाल ही में मौनी रॉय ने है जवानी तो इश्क होना के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में वरुण धवन की तारीफ करती दिखाई दीं। मौनी रॉय के लिए डेविड धवन के साथ काम करना एक सपने जैसा है।
एक तस्वीर में मौनी रॉय डेविड धवन और वरुण धवन के साथ बैठी हुई नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में मौनी रॉय और डेविड धवन दोनों एक साथ बैठे हुए हैं। मौनी रॉय की इन इंस्टाग्राम फोटोज को देखकर उनके फैन तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
है जवानी तो इश्क होना की कहानी
यह फिल्म भी डेविड धवन के फ्लेवर में ही नजर आएगी। यहां कॉमेडी के साथ-साथ रोमांस और ड्रामा भी देखने को मिलेगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म डेविड धवन की 90 के दशक की फिल्मों जैसे हीरो नंबर वन और बीवी नंबर वन की याद दिलाने वाली है।
फिल्म की कहानी के कुछ हिस्से को भारत के साथ-साथ विदेश यानी स्कॉटलैंड में भी शूट किया जाना है। भारत में मुंबई और ऋषिकेश में शूट किया जा चुका है। स्कॉटलैंड में फिल्म की शूटिंग के दौरान इसके दो गाने भी शूट किए जाएंगे। यह फिल्म फील-गुड कराने वाली होगी, जिसे अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर देखा जा सकेगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
ग्राम चिकित्सालय एक्टर अमोल पराशर ने जीता दर्शकों का दिल,दिखी सचिव जी की झलक।