varun dhawan Citadel honey bunny Release update

varun dhawan Citadel honey bunny Release update

कई दिन पहले वरुण धवन को लेकर एक बड़ी अपडेट आई थी जिसको सुन कर उनके प्रशंसक काफी उत्साहित हो गए थे, जी हां दरअसल बॉलीवुड के स्टार वरुण धवन को रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों में देखा गया है,फिल्मों में वरुण की दमदार एक्टिंग से दर्शक काफी प्रभावित हुए और इन्हीं फिल्मों से इनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा हुई है।

पर एक साल पहले वरुण धवन के बारे में ये खबरें आईं कि इस बार वरूण  एक स्पाई थ्रिलर फिल्म करने वाले हैं वरुण को परदे पर एक नया अवतार मे देखना तो ये उनके फैन्स के लिए काफी अच्छी खबर थीं।दअरसल हम बात कर रहे हैं वरूण धवन की आने वाली वेब सीरीज ”सिटाडेल हनी बन्नी” के बारे में जिसकी चर्चा काफी समय से चल रही है इस वेबसीरीज में वरुण साउथ सिनेमा की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु के साथ एक्शन करते नजर आने वाले हैं।और एक्साइटमेंट की बात तो ये है कि समंथा रुथ प्रभु भी पहली बार परदे पर एक्शन करते हुए  नज़र आने वाली है।

दोस्तो बात करे सीरीज की रिलीज डेट की तो इसकी पुष्टि निर्माताओं ने अभी तक नहीं दी है पर वरुण धवन के प्रशंसक  वेबसीरीज का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं। दर्शकों को बता दे कि ये वेबसीरीज बहुत जल्दी आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे, वेबसीरीज से संबंधित कुछ पोस्टर भी आए हैं जिनसे एक पोस्टर में 01.08 लिखा है जिससे ये अंदाज लगाया जा सकता है कि 1 अगस्त को सेटाडेल हनी बन्नी से संबंधित कोई बढ़िया अपडेट मिलने वाली है हो सकता है मेकर्स वेबसीरीज की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दें।

आपको बता दे सीटाडेल हनी बनी 2023 में आई अमेरिकी जासूसी एक्शन थ्रिलर  वेबसीरीज सिटाडेल की रीमेक है इस फिल्म प्रियंका चोपड़ा जोंस रिचर्ड मेडेन के साथ एक जासूस का किरदार निभाती दिखी थी।वही राज और डीके ने इस वेबसीरीज के लिए वरुण धवन और सामंथा को चुना, आपको बता दे वरुण धवन का ओटीटी पर डेब्यू “सीटाडेल  हनी बन्नी” से ही होने वाला है,सीटाडेल हनी बनी में एक खुबसूरत प्रेम कहानी है देखनी को मिलेगी साथ ही एक्शन और धमाल भी देखने को मिलेगी लव स्टोरी के साथ एक्शन मिक्स होना दूसरी वेबसीरीज से काफी अलग करता है अब देखना ये है कि क्या वाकाई ये सीरीज दर्शकों को पसंद आने वाली है अब ये वेबसीरीज क्या रंग लाती है ये तो सिटाडेल हनी बन्नी के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।

Rate this post

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment