Valiant One Movie Review: अमेरिकन सैनिकों की दिल दहला देने वाली दास्तां।

Valiant One movie review

क्या होता है जब किसी देश के सैनिक किसी अन्य देश में फंस जाते हैं। इसी तरह की खौफनाक कहानी डायरेक्टर ‘स्टीव बार्नेट’ लेकर आए हैं अपनी फिल्म “वैलिएंट वन” के रूप में।

जिसे हालही में अमेरिकी सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था,और अब फाइनली यह मूवी वीडियो ऑन डिमांड पर इंग्लिश डबिंग के साथ देखने को मिल रही है।

फिल्म की लेंथ लगभग डेढ़ घंटे की है, तो वहीं इसका जॉनर एक्शन और वॉर कैटिगरी के अंतर्गत आता है। फिल्म के मुख्य किरदारों की बात करें तो इनमें चेस स्टोक्स,लाना कोंडोर,डेस्मिन बोर्गेस जैसे बढ़िया कलाकार देखने को मिलते हैं।

कहानी:

फिल्म की स्टोरी मुख्य रूप से संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की एक सैन्य टुकड़ी के मिशन पर आधारित है। जो उत्तर कोरिया जाते तो हैं पर वहां से वापस आते वक्त इनका मिशन पूरी तरह से फेल हो जाता है जिसका कारण सेना के हेलीकॉप्टर का तूफान में फस जाना है।

इसी दौरान इन्हीं के कमांडर ‘लेबोल्ड’ (कैलन मुलवे) साथी को गहरी चोट लगने के कारण अपनी जान भी गंवानी पड़ती है। लेकिन मरने से पहले लेबोल्ड अपनी टुकड़ी की कमान ‘ब्रॉकमैन’ के हाथों में सौंपते हैं। हालांकि ब्रॉकमैन को सिर्फ ‘डेटा एनालिसिस’ की ही ट्रेनिंग दी गई थी, जिससे कहानी में और भी ज्यादा दिलचस्प मोड़ देखने को मिलते हैं।

क्योंकि अब एक ऐसे इंसान को जंग में अपने दोस्तों और खुद को सुरक्षित रखना है जिसे युद्ध का बिल्कुल भी ज्ञान नहीं। अब कैसे ये सभी अमेरिकन सैनिक उत्तरकोरियाई सेना के हेड ‘कॉर्पोरल रॉस’ से बचकर सुरक्षित अपने देश वापस लौटते हैं। इनके इसी सफर पर फिल्म की कहानी लिखी गई है। जिसे जानने के लिए आपको देखनी होगी यह मूवी।

निगेटिव पॉइंट्स:

फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी लो बजट है जिसे आप ब्लैक हॉक डाउन जैसी फिल्म से बिल्कुल भी कंपेयर नहीं कर सकते। वैलिएंट वन की कहानी इंटरेस्टिंग बनाने की कोशिश तो की गई है पर इसका एग्जीक्यूशन अच्छे से करने में डायरेक्टर पूरी तरह से फेल रहे हैं।

और शायद फिल्म के मेकर्स को इस बात का अंदेशा पहले से ही था, जिसके चलते इसे सिर्फ अमेरिका में ही रिलीज किया गया वह भी काफी कम सिनेमाघरों में।

पॉजिटिव पॉइंट्स:

भले ही फिल्म का प्रोडक्शन काफी लो क्वालिटी का हो पर जिस तरह से इसके वॉर वाले दृश्यों को फिल्माया गया है वह देखने में ठीक-ठाक नजर आते हैं। कहानी में कुछ इमोशनल टच देने की भी कोशिश की गई है जिसमे “वह लेबोल्ड द्वारा ब्रॉकमैन को दिया गया खंजर है जिसे वह मरने से पहले ब्रॉकमैन को सौंपता है”।

फाइनल वर्डिक्ट:

अगर आप इंग्लिश फिल्में समझने का ज्ञान रखते हैं तब इस सिचुएशन में आप फिल्म वैलिएंट वन को रिकमेंड कर सकते हैं। हालांकि अगर आप उस तरह की ऑडियंस है जिन्हें वॉर और एक्शन से काफी परहेज है तब आप इस फिल्म से दूर ही रहें।

फिल्मीड्रिप रेटिंग: 5/2 ⭐ ⭐

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

India’s Got Latent की वजह से फंसी राखी सावंत महराष्ट्र पुलिस ने भेजा सम्मन

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment