संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की फिल्म वध जिसे सन 2022 में रिलीज किया गया था। जिसका कॉन्सेप्ट थ्रिलर और मिस्ट्री पर आधारित है, जिससे इसे खूब पसंद किया गया। और अब जल्दी इसका अगला पार्ट वध २ देखने को मिलेगा जो की वध का सीक्वल है। वध २ का निर्देशन जसपाल सिंह सिद्धू द्वारा किया गया है साथ ही वध २ का प्रोडक्शन लव रंजन और अंकुर गर्ग का लव फिल्म प्रोडक्शन हाउस करेगा।
नीना गुप्ता ने किए वध से जुड़े कई खुलासे:
नीना ने फिल्म बनने के दौरान बहुत सी चीजों को फील किया, जिसमें उन्होंने बताया जसपाल सिंह संधू का डायरेक्शन गजब का है। क्योंकि उन्हें फटाफट पता चल जाता है कि अगले सीन में क्या दिखाना है और किस तरह से दिखाना है। साथ ही नीना गुप्ता ने कहा कि मुझे काफी खुशी हो रही है कि मुझे वध के सीक्वल वध २ में काम करने का मौका मिला।
That’s a wrap on #Vadh 2! Truly grateful for the memories created, the magic witnessed and the incredible team that brought it all to life. ❤️#Vadh2 #LuvFilms pic.twitter.com/EgsFTcIbHk
— Sanjay Mishra (@imsanjaimishra) April 16, 2025
जसपाल सिंह संधू ने किए कई नए खुलासे:
जसपाल ने बताया कि वह वध नाम के इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी खुश हैं,साथ ही उन्होंने अपने खुशी इस बात से भी जाहिर की और कहा,”प्रोड्यूसर लव फिल्म प्रोडक्शन ने मेरे ऊपर इतना भरोसा किया, और सीक्वल का भी हिस्सा बनाया ,जिसकी मुझे काफी खुशी है। इस बार फिर हम हमे नीना गुप्ता और संजय मिश्रा के साथ काम करने का मौका मिला, जो की काफी खुशी की बात है। साथ ही जसपाल सिंह संधू ने यह भी बताया कि इस बार वध २ की कहानी में और भी नई चीजें देखने को मिलेंगी”।
वध 2 कब रिलीज होगी:
संजय मिश्रा की आने वाली फिल्म वध २ को लेकर फिलहाल कोई भी रिलीजिंग डेट निकल कर सामने नहीं आई है। हालाकि इस बात की पुष्टि मेकर्स द्वारा कर दी गई, की फिल्म को इसी साल सन 2025 में रिलीज कर दिया जाएगा। जिसके लिए फिल्म की पूरी टीम प्रयागराज कुंभ मेले में डुबकी लगाने के लिए भी पहुंची थी, जिसके चलते पूरी टीम ने मनोकामनाएं मांगी और भगवान का आशीर्वाद भी हासिल किया।
नीना गुप्ता की आने वाली फिल्में:
फिलहाल रीना गुप्ता से वध २ प्रोजेक्ट पर ही काम कर रही हैं,जिसकी शूटिंग साल 2024 में ही शुरू कर दी गई थी और अब यह रिलीज होने के लिए तैयार है। हालांकि इससे पहले 14 में 2025 के दिन नीना गुप्ता अपनी वेब सीरीज आचारी बा में भी नजर आई थी। जिसमें उन्होंने बूढी मां का किरदार निभाया। जिसे जिओहॉटस्टार पर रिलीज किया गया और दर्शकों ने काफी पसंद भी किया।
READ MORE
क्या दृश्यम 3 नहीं बना पाएंगे अजय देवगन,मोहनलाल की दृश्यम 3 अजय पर पड़ेगी भारी
अर्जुन,रकुल और भूमि की फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी अब देखे घर बैठे ओटीटी पर