Uruku Patela Movie review :उरुकु पटेला नाम की तेलगु फिल्म को अब प्राइम वीडीओ पर रिलीज़ किया जा चुका है। इस फिल्म की मेन लीड में हमें तेजस कंचेरला और खुशबू चौधरी दिखायी दे रही है फिल्म का निर्देशन की भाग दौड़ फिल्म मेकर विवेक ने संभाली है। विवेक रेड्डी ने इससे पहले स्टैंड अप राहुल नाम की फिल्म भी बनायीं है।बेहद कम बजट में बनी इस फिल्म ने वर्डवाइड रिलीज़ के सात दिनों के अंदर 44 लाख रूपये की कमायी की थी।
1 घंटे 59 मिनट की ये इस फिल्म की कहानी तेलंगना के एक छोटे से सुन्दर गांव के आस पास घूमती है। इसी गांव में एक पड़ा लिखा आवारा पटेला नाम का एक लड़का होता है जो दिन भर आवारागर्दी करता है। पटेला अपने लिये एक पड़ी लिखी लड़की की तलाश कर रहा होता है पर जिस तरह की लड़की की पटेला को तलाश है उसे उस तरह की लड़की नहीं मिलती।
जहा इससे कोई शादी करना नहीं चाहता वही अक्षरा नाम की एक डॉक्टर इसके शादी के प्रस्ताव को स्वीकार कर इससे शादी करना चाहती है। अब ये अक्षरा नाम की डॉक्टर,पटेला से क्यों शादी करना चाहती है कौन-कौन से मोड़ ट्विस्ट और टर्न हमें इनकी ज़िंदगी में आते दिखायी देते है ये सब जानने के लिये आपको ये फिल्म देखनी होगी। फिल्म में पटेला और अक्षरा के बीच की कमेस्ट्री को काफी अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया गया है। फिल्म की कहानी हमें शुरू से लास्ट तक पूरी तरह से बांध कर रखती है।
ये दो घंटे की फिल्म कब खत्म हो जाती है इसका आपको ज़रा भी एहसास नहीं होता है। फिल्म के अंदर हमे कॉमेडी ड्रामा रोमांस का तड़का एक साथ देखने को मिलता है। डायरेक्टर विवेक रेड्डी ने फिल्म को दिलचस्प बनाने के लिए जान फूक दी। रोमांटिक फिल्म जैसी होना चाहिये ये फिल्म वैसी ही बनी है।
प्रदर्शन
फिल्म के कलाकारों की एक्टिंग की बात की जाए तो एक्टर तेजस कंचेरला का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलता है। खुशबू चौधरी भावात्मक सीन में थोड़ी कमज़ोर नज़र आती है, पर फिर भी इनकी एक्टिंग ठीक है। सुदर्शन अपने करेक्टर में ठीक लगते है पर थोड़ी ओवर एक्टिंग कम करते तो ज़ादा बेहतर होता।
खामिया
इस फिल्म में हमें कुछ नया देखने को नहीं मिलता है,इस तरह की कहानी पहले भी हम फिल्मो में देख चुके है। फिल्म का बजट कम होने की वजह से प्रोडक्शन वैलु कमज़ोर दिखाई देती है कैमरा वर्क भी ठीक ढंग से नहीं किया गया । कही-कही पर स्क्रीन प्ले बिखरा हुआ लगता है जिसे थोड़ा ध्यान देखर संभाला जा सकता था।
निष्कर्ष
उरुकु पटेला फिल्म को अभी हिंदी में प्राइम विडिओ पर नहीं लाया गया है ये फिल्म सिर्फ तेलगु वर्जन में ही देखि जा सकती है इंग्लिश सबटाइटल के साथ। हिंदी को लेकर इसकी अभी तक किसी भी प्रकार की कोई अपडेट निकल कर नहीं आयी है।
फिल्म को देखते वक़्त आपको ऐसा लगेगा के इसे और बेहतर बनाया जा सकता था,जो की नहीं बनाया जा सका तेजस कंचेरला की एक्टिंग आपको पूरी फिल्म से जोड़े रखती है। ये फिल्म कही-कही पर कन्फयूज़ करदेती है के कॉमेडी है या थ्रिलर,अगर फिल्म का स्क्रीन प्ले ठीक होता तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती और शायद हमें हिंदी में भी देखने को मिल जाती।
Read more
Weekend in Taipei:खतरनाक ड्रग माफिया और भरपूर एक्शन से भरी हुई इस फिल्म में कितना है दम?