क्या आप कॉमेडी से समाज की समस्याओं को सुलझाना चाहते हैं तो जानिए एक ऐसी ही फिल्म जो कि ओटीटी पर रिलीज होने वाली है ‘उप्पू कप्पुराम्बु’ के बारे में
सामाजिक कॉमेडी फिल्मों के जरिए मजाक-मजाक में समाज में फैली हुई रूढ़िवादी प्रवृत्ति और समस्याओं को सुलझाने का काम किया जाता है। हँसते-हँसते कुछ इसी तरह की फिल्म जो कि अनी. आई. वी. सासी के निर्देशन में बनाई गई है जिसका नाम ‘उप्पू कप्पुराम्बु’ है जहाँ आपको कीर्ति सुरेश और सुहास मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘उप्पू कप्पुराम्बु’
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार उप्पू कप्पुराम्बु को 4 जुलाई 2025 से प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा जिसकी जानकारी प्राइम वीडियो के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से दी गई है।उप्पू कप्पुराम्बु को प्राइम वीडियो पर तेलुगु भाषा के साथ-साथ तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी डबिंग में भी रिलीज किया जाना है।वैसे तो इसकी मूल भाषा तेलुगु है।तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री बाहुबली: द बिगिनिंग, पुष्पा: द राइज़, हनु-मैन, जैसी फिल्मों से समय-समय पर हिंदी दर्शकों का मनोरंजन करने का काम करती आई है।उम्मीद है कुछ इसी तरह का कंटेंट उप्पू कप्पुराम्बु में हँसी-मजाक और एक अच्छे संदेश के साथ देखने को मिलेगा।
उप्पू कप्पुराम्बु का प्लॉट क्या होगा
कहानी एक सामाजिक कॉमेडी के रूप में पेश की जाएगी जो कि 1990 के दशक को दिखाती है जहाँ पर चिट्ठी जयपुरम नाम का एक काल्पनिक गाँव है। इस गाँव में लोगों को दफनाने की जगह खत्म हो गई है जिससे गाँव के लोगों में तनाव बढ़ने लगता है। इस समस्या का हल हँसी-मजाक के माध्यम से निकाला जाने वाला है। कहानी में यह भी देखने को मिलेगा कि किस तरह से एक आम इंसान बहुत कम संसाधनों के साथ दृढ़ इरादे से अपनी परेशानियों का हल निकाल लेता है।
उप्पू कप्पुराम्बु की कास्ट
उप्पू कप्पुराम्बु में हमें कीर्ति सुरेश और सुहास के साथ बाबू मोहन, शत्रु, तल्लूरी रमेश्वरी दिखाई देंगे। निर्देशक हैं अनी. आई. वी. सासी। इसे एल्लानार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से बनाया जा रहा है। म्यूजिक दिया है स्वीकार अगस्ति ने। सिनेमेटोग्राफर हैं दिवाकर मणि और कहानी को लिखा गया है वसंत मुरलीकृष्ण मरिंगंती के द्वारा।कीर्ति सुरेश वरुण धवन के साथ हिंदी फिल्म बेबी जॉन में नजर आ चुकी हैं।कीर्ति सुरेश तमिल, तेलुगु, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं।
READ MORE











