इस साल की पंजाबी अपकमिंग फ़िल्में, पूरे साल होगा एंटरटेनमेंट का धमाका

Published: Thu Jun, 2025 8:27 PM IST
Upcoming Punjabi Movies 2025-2026

Follow Us On

अगर आप पंजाबी फ़िल्में देखना पसंद करते है तो आपके लिए इस साल बहुत सारा बेहतरीन कंटेंट रिलीज़ के लिए तैयार है। आपको बता दें इस साल कई फ़िल्में रिलीज़ होंगी और ये सिलसिला सिर्फ इसी साल में खत्म नहीं होगा बल्कि,

2026 तक ये सिलसिला जारी रहेगा।ज़्यादातर इन अपकमिंग फिल्मों में मुख्य भूमिका में गिप्पी ग्रेवाल जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे। आइये आज के इस आर्टिकल में जानते है इस साल आने वाली पंजाबी फिल्मों के बारे में।

मेरी प्यारी दादी

11 जुलाई 2025 को पंजाबी लैंग्वेज में बनी यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी। इस फिल्म की ऑफिशल रिलीज डेट की कन्फर्मेशन मेकर्स के द्वारा इंस्टाग्राम के ऑफिशयल पेज पर कर दी गई है। फिल्म की कहानी दादी और पोते के बीच के रिश्ते की गहराई को दिखाती है।

सिंह vs कौर 2

पंजाबी लैंग्वेज में बनी फैंस के लिए यह एक मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म है जिसका अनाउंसमेंट मेकर्स के द्वारा बहुत ही ज़ोर शोर से किया गया था। इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे और फिल्म अभी अपने शूटिंग फेस में है। फीमेल लीड कैरेक्टर में आपको शहनाज गिल भी देखने को मिलेगी। अभी फिल्म की शूटिंग चल रही है जिसे 19 सितंबर 2025 को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा।

कैरी ऑन जट्टा 4

26 जून 2026 को यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए गिप्पी ग्रेवाल और बिन्नू ढिल्लन, गुरप्रीत गुग्गी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।

जट जेम्स बॉन्ड 2

इस फिल्म में भी मुख्य कलाकार के तौर पर आपको गिप्पी ग्रेवाल देखने को मिलेंगे। इस फिल्म के टाइटल को शॉर्ट फॉर्म में जेजे 2 के नाम से भी जाना जा रहा है। बात करें अगर फिल्म की रिलीज डेट की तो मार्च 2026 तक यह फिल्म देखने को मिल सकती है। क्योंकि इस फिल्म के पहले पार्ट का कॉन्सेप्ट दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आया था जिसकी वजह से इसके इस आने वाले पार्ट से भी फैंस को उम्मीदें बहुत ज्यादा है।

लत्ती ने जब दुल्या जमया

यह भी एक अपकमिंग पंजाबी लैंग्वेज में बनी फिल्म है जिसकी अगर रिलीज़ डेट की बात करें तो ये 28 अगस्त 2026 को रिलीज़ कर दी जाएगी।इस फिल्म में दूल्हे का रोल करते हुए जसपाल बाजवा।

रब दा रेडियो 3

पंजाबी लैंग्वेज फिल्म रब दा रेडियो 3,3 अप्रैल 2026 को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।क्योंकि इस फिल्म का पहला पार्ट ज़्यादातर दर्शकों को बहुत ज़्यादा पसंद आया था तो इस आने वाले पार्ट का इंतजार भी दर्शकों को बहुत ज़्यादा है।

पंक्षी 2

प्रिंस कमलजीत सिंह की मुख्य भूमिका वाली इस अपकमिंग फिल्म की शूटिंग स्टार्ट हो गयी है जिसकी ऑफिशल कन्फर्मेशन है लेकिन रिलीज़ डेट की कोई कन्फर्मेशन नहीं है। सम्भवतः ये फिल्म 2025 के लास्ट या फिर 2026 की शुरुआत में देखने को मिल जाएगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Shoaib ibrahim Birthday 2025: दीपिका के रिकवर होने के बाद शोएब ने ली चैन की सांस मनाएंगे अपना 38व जन्मदिन

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read