Upcoming Movies On 5 to 6 june:जून की चिल-चिलाती गर्मी में, मानसून की फुहार के साथ इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्में, आपकी छुट्टियों के इस मौके को एंटरटेनमेंट से भरने के लिए तैयार है। एक या दो नहीं बल्कि 20 से ज़्यादा फ़िल्में इस हफ्ते रिलीज़ होंगी।बोरिंग लाइफ में थोड़ा सा बदलाव लाने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन फ़िल्में है जो एंटरटेनमेंट के ज़रिये लाइफ को खुशनुमा बनाने का काम करती हैं।
आइये जानते हैं इस हफ्ते कौन कौन सी फ़िल्में थिएटर में रिलीज़ होने वाली हैं।
5 जून 2025
पेरानबम पेरूँगोबामम
तमिल लैंग्वेज में बनी यह फिल्म जिसमें दीपा शंकर, मिमे गोपी, सुबातरा रॉबर्ट और अरुल दौस जैसे कलाकारों के एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म को निर्देशन दिया है शिव प्रकाश ने और कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है। फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के चारों ओर घूमती है जिसे अपने गांव के जाति नेताओं से सामना करना पड़ता है जिनकी वजह से उसे और उसकी प्रेमिका को एक दूसरे से अलग होना पड़ा था। यह फिल्म 5 जून 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी।
परमासिवन फातिमा
2 घंटा 23 मिनट के रनिंग टाइम वाली तमिल लैंग्वेज में बनी यह फिल्म, जिसे लक्ष्मी क्रिएशंस के द्वारा बनाया गया है इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म के डायरेक्टर ने एसी करवान्नान, मथुरामलिंगम, शक्ति सेलवराज। इन सभी ने अपने डायरेक्शन से फिल्म को एक जीवंत रूप दिया है। फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर छाया देवी, एम एस भास्कर, विमल के साथ सहायक भूमिका निभाते हुए अरुण दौस, श्रीरंजनी और अथिरा जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। यह फिल्म 5 जून 2025 को थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।
जरण
मराठी लैंग्वेज में बनी फिल्म जरण, जिसकी कहानी हॉरर से भरपूर हैं 5 जून 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। इस फिल्म को डायरेक्शन दिया है ऋषिकेश गुप्ता ने और मुख्य कलाकारों में अमृता सुभाष और अनिता दाते देखने को मिलेंगे। सिम की कहानी काले जादू से जुड़ी हुई है। जिस तरह से उसका ट्रेलर रिलीज किया गया था ये मराठी फिल्म मराठी सिनेमा में डर का एक नया एक्सपीरियंस देने वाली फिल्म होगी।
6 जून 2025
द फोनिशियन स्कीम
इंग्लिश लैंग्वेज मै बनी फिल्म जिसमें क्राइम एक्शन कॉमेडी और थ्रीलर सारे एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे। इस फिल्म को इनिशियली 29 मई को जर्मनी मै रिलीज़ किया जा चूका हैं अब ये फिल्म इंडियन मै रिलीज़ के लिए तैयार हैं जिसे 6 जून 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दिया जयेगा।1 घंटा 45 मिनट के रनिंग टाइम वाली इस फिल्म को imdb पर 6.9 स्टार की रेटिंग मिली हैं।स्कारलेट जॉनसन, मिया थ्रेप्लेटन और बेनीशियो डेल टोरो जैसे कलाकार इसमें देखने को मिलेंगे।
फ्रॉम द वर्ल्ड ऑफ जॉन विक: बैलेरीना
एक्शन और थ्रीलर से भरपूर ये फिल्म जिसे देखने के लिए आपको 1 घंटा 25 मिनट का समय दे दूंगा, फिल्म का नाम है फ्रॉम द वर्ल्ड ऑफ़ जॉन विक: बैलरीना इंग्लिश लैंग्वेज में बनी ये फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म को डायरेक्शन दिया है लैन वाइज मैन ने और फिल्म की कहानी लिखी गई है शाय हैटेन और डेरेक कोलस्टाद के द्वारा।
द लाइफ ऑफ चक
माइक फ्लेनागन के निर्देशन में बनी फिल्म जिसमें आपको फेंटेसी और साइंस फिक्शन के साथ ड्रामा देखने को मिलेगा, फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 1 घंटा 50 मिनट का समय देना होगा। 6 सितंबर 2024 को इस फिल्म को इनिशियली tiff में रिलीज किया जा चुका है और और अब 6 जून 2025 को इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा।
हॉउसफुल 5
तरुण मनसूखानी के निर्देशन में बनी कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर फिल्म जिसमें मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त, जैकलिन फर्नांडीज, कृति सेनन,कृति खरबंदा, डीनो मोरिया, रंजीत बेदी, चंकी पांडे,फरदीन खान, चित्रांगणा सिंह,नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ,नरगिस फाखरी, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन जैसे कलाकार सहायक भूमिका निभाते हुए देखने को मिलेंगे। कॉमेडी मिस्ट्री और थ्रिलर का नया एक्सपीरियंस देने के लिए यह फिल्म आपको 6 जून 2025 को सिनेमाघर में देखने को मिल जाएगी।
श्री श्री श्री राजा वारु
तेलुगू लैंग्वेज में बनी इस फिल्म की कहानी फैमिली ड्रामा पर आधारित है जिसे 6 जून 2025 को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म के निर्देशक है सतीश विगेशना और इन्हीं के द्वारा फिल्म की कहानी भी लिखी गई है जिसमें आपको एक ऐसी प्रेग्नेंट महिला की कहानी देखने को मिलेगी जो बाढ़ के दौरान अपने लेबर पीरियड से गुजरती है। बुरे हालात की वजह से हॉस्पिटल ना पहुंच पाने पर रास्ते में ही अपने बच्चों को जानते देती है। यह फिल्म आपको बॉलीवुड की 3 इडियट्स फिल्म के लास्ट बेबी बॉर्न सीन की याद दिलाएगी।
आभयंथारा कुट्टावाली
मलयालम लैंग्वेज में बनी बनी ये फिल्म जिसका निर्माण नसम सालम प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है जिसे 6 जून 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म के डायरेक्टर और सह लेखक हैं सेतुनाथ पटमाकुमार और मुख्य कलाकारों में आसिफ अली के साथ हरी श्री अशोकन, उषा चंद्रबाबू, सिद्धार्थ भराथन, बालाचंद्रन, श्रीजा दास, जगदीश,जोजी और गोपू केशव जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी है कैसे व्यक्ति को दिखाती है जो अपने दूसरे विवाह को भी कामयाब नहीं बन पाता है और तलाक तक पहुंच जाता है। मानना झूठ घरेलू हिंसा और दहेज के दावों से जुड़ा हुआ होता है।
बत्सोरिक
यह एक बंगाली फिल्म है जिसे बिग स्क्रीन प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है। ड्रामा से भरपुर इस फिल्म के निर्देशक है मैनाक भौमिक और कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है।फिल्म के मुख्य कलाकारों में रीताभरी चक्रवर्ती, शताब्दी राय, ईशान मजूमदार के साथ सहायक भूमिका निभाते हुए जयदीप कुंडू जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। यह फिल्म भी 6 जून 2025 को सिनेमाघर में देखने को मिल जाएगी।
मिशन 007
तेलुगू लैंग्वेज में बनी इस फिल्म का ट्रेलर 24 जनवरी 2025 को रिलीज कर किया गया था आईएमडीबी के अकॉर्डिंग इस फिल्म को 6 जून 2025 को रिलीज़ कर दिया जाएगा।फिल्म के डायरेक्टर हैं मोहन कांठ और इनके द्वारा ही फिल्म की कहानी लिखी गई है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में भारत चौधरी डॉडला, प्रियंका नंदा के साथ सहायक भूमिका निभाते हुए वामसी पांडया, आकर्ष राज भार्गव जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी जम्मू और कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादियों के कब्जे को दिखाती है।किस तरह आतंकवादी अपना क्रूर रूप धारण करके कुछ सैन्य अधिकारियों का सर काट देते हैं यह सब आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा जिसे 6 जून 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा।
रूद्र
आसामी लैंग्वेज में बनी फिल्म जिसका नाम रूद्र है, इस फिल्म की शूटिंग असम के गुवाहाटी में की गयी है और प्रोडक्शन की बात की जाये तो श्याम प्रोडक्शन हाउस के द्वारा फिल्म को बनाया गया है। 2 घंटा 22 मिनट के रनिंग टाइम वाली इस फिल्म में जोरदार एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। यह फिल्म भी इस हफ्ते 6 जून 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।
मद्रास मैटिनी
2 घंटा 15 मिनट के रनिंग टाइम वाली तमिल लैंग्वेज में बनी फिल्म जिसे मद्रास मोशन पिक्चर्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है, इस ड्रामा फिल्म को 6 जून 2025 को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म की कहानी एक लेखक के चारों ओर घूमती है जिसे एक आम आदमी के ऊपर एक कहानी लिखने की चुनौती दी जाती है। बिना इंटरेस्ट के वह कन्नन नाम के एक टुकटुक चालक और उसके परिवार से जुड़ी कहानी लिखना शुरू करता है।
बदमाशुलु
तेलुगू लैंग्वेज में बनी फिल्म, जिसे तारा स्टोरी टैलर्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर यह फिल्म शंकर चेगुरी के द्वारा निर्देशित की गई है और इन्हीं के द्वारा फिल्म की कहानी भी लिखी गई है। फिल्म के मुख्य कलाकार है मुरलीधर गॉड महेश चिंताला और विद्यासागर। फिल्म की कहानी दो अधेड़ उम्र के दोस्तों पर आज तारीख है जो अपनी बचकानी हरकतों की वजह से गांव में अराजकता फैलाने का काम करते हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पुलिस इनकी हरकतों पर रोक लगाने की कोशिश करती है। इस कॉमेडी फिल्म को भी 6 जून 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दिया जाएगा।
सीस कड्डी
रतन गंगाधर के द्वारा निर्देशित यह फिल्म जिसकी कहानी लिखी है अक्षरा भारद्वाज और महेंद्र गावड़ा ने यह फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघर में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर आपको मानवी बालगर, संतोष कर्की, सौम्या जगनमूर्ति,जैसे कलाकारों के साथ सहायक भूमिका निभाते हुए राघवेंद्र भट्ट, दीपिका, अनुष्का टक्कलाकी, प्रथम राजे और संजय गावड़ा जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
रास
2 घंटा 33 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म जिसकी शूटिंग कोलकाता बंगाल में की गई है 6 जून 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। ड्रामा और रोमांस से भरपूर इस फिल्म की कहानी मानिकपुर में रहने वाली एक जॉइंट फैमिली पर आधारित है। स्पेलिंग के निर्देशक हैं तथागता मुखर्जी और फिल्म की कहानी लिखी है अंतारा बनर्जी के साथ तथागता मुखर्जी ने।
पुलिस डे
मलयालम भाषा में बनी यह थ्रीलर फिल्म की कहानी डीवाईएसपी की मौत के चारों ओर घूमती है। डीवाईएसपी की अचानक मौत जो पहले तो आत्महत्या लगता है लेकिन फिर एक हत्या में बदल जाती है। इस मामले की जांच करने के लिए लालमोहन नाम के आईपीएस अधिकारी सामने आते हैं। क्या वह इस केस की सच्चाई को सामने ला पाएंगे यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। इस फिल्म को 6 जून 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दिया जाएगा।
नीथी
नीथी कन्नड़ लैंग्वेज में बनी एक फिल्म है जिसमें एक्शन और ड्रामा से भरपूर कहानी देखने को मिलेगी। एक महिला के द्वेषपूर्ण रिश्ते से शुरू होती कहानी हैं जो उसके जीवन को दुखमय अंत तक पहुंचा देती है। फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर कुशी रवी और संपथ मैथरेया जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। यह फिल्म भी 6 जून 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी।
फरराडे
1 घंटा 30 मिनट के रनिंग टाइम वाली थ्रीलर से भरपूर फिल्म जिससे डायरेक्टर हैं अंकुर पजनी और इनके साथ कहानी लिखी है तनुल दिलवाली ने। रवि दुबे की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म की कहानी एक ग्लासगो थिएटर कलाकार के चारों ओर घूमती है जिसका जीवन एक मानसिक गरुप से डिस्टर्ब व्यक्ति की वजह से पूरी तरह से बदल जाता है।
READ MORE
Pawan Singh upcoming video:क्या पवन सिंह पड़े अकेले,क्यों हो गई पागलों जैसी हालत ?
Hina Khan Husband: हिना खान के पति क्या कारोबार करते हैं? जानिए सब कुछ।