हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी आपको एक से बढ़कर एक फ़िल्में थिएटर में मनोरंजन के लिए आ रही हैं। आलिया की मोस्ट अवेटेड फिल्म जिगरा, विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो जैसी बेहतरीन फ़िल्में आपको इस हफ्ते देखने को मिलेंगी।
आज इस आर्टिकल में, इस हफ्ते आने वाली सभी हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, पंजाबी, कन्नड़ फिल्मों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं ताकि आप अपने लिए पूरे हफ्ते का शेड्यूल तैयार कर लें दशहरे की छुट्टियों को मनोरंजन से भरने के लिए।
8 अक्टूबर 2024 अपकमिंग मूवीज
1- Bohurupi बहुरूपी –
बंगाली भाषा की एक फिल्म जिसे विंडोज प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाया गया है, यह एक ड्रामा फिल्म है। जिसकी कहानी रियल इंसिडेंट पर आधारित है। फिल्म की कहानी हॉरर, कॉमेडी, रोमांस, थ्रिलर हर तरह के तत्वों से भरी है। कहानी बहुत ही आकर्षक है जिसका अंदाजा आपको ट्रेलर देखकर ही लग जाएगा।
फिल्म के लेखक और डायरेक्टर हैं शिबोप्रसाद मुखर्जी और नंदिता रॉय। मुख्य कलाकारों में आपको खुद शिबोप्रसाद मुखर्जी, अबीर चटर्जी और रीताभरी चक्रवर्ती नजर आएँगी। एक अच्छे अनुभव के लिए आप इस फिल्म को ज़रूर देख सकते हैं जिसे 8 अक्टूबर को रिलीज किया जा रहा है।
2- Shastri शास्त्री
मिथुन चक्रवर्ती और देबाश्री रॉय की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जिसके निर्देशक हैं पथिकृत बसु और कहानी की लेखिका हैं देबरति मुखोपाध्याय। यह फिल्म भी बंगाली भाषा की है जिसकी कहानी एक शास्त्री के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म भी आपको 8 अक्टूबर को थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।
3- Tekka टेक्का
नवरात्रि के मौके पर कई बंगाली फ़िल्में थिएटर्स में रिलीज हो रही हैं जिनमें से एक है टेक्का जिसकी कहानी बहुत ही रोमांचक है। इसका ट्रेलर देखकर ही आप पूरी फिल्म को तुरंत देखने के लिए बेकरार हो जाएँगे। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं देव, स्वस्तिका मुखर्जी, रुखमणि मैत्रा, तोता रॉय चौधरी आदि।
फिल्म की कहानी एक किडनैपर पर आधारित है जो एक बच्ची को स्कूल से किडनैप कर लेता है और उसके बदले में अपनी खोई हुई नौकरी को वापस लाने की माँग रखता है, उसे कोई नकदी नहीं चाहिए होती। क्या हुआ, क्यों उसकी नौकरी गई और क्या उस किडनैपर को उसकी नौकरी वापस मिलेगी, यह सब जानने के लिए आप इस फिल्म को 8 अक्टूबर को ज़रूर देख सकते हैं।
9 अक्टूबर 2024 अपकमिंग मूवीज
1- Bihu Attack बिहू अटैक
यह एक एक्शन फिल्म है जिसके निर्देशक हैं साजिद खान और फिल्म के मुख्य कलाकार हैं देव मनरिया, अरबाज़ खान, राहुल देव आदि। फिल्म हिंदी भाषा में है जिसे थिएटर्स में 9 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। अच्छे एक्शन अनुभव के लिए आप इस फिल्म को देख सकते हैं।
2- Karma कर्मा
एक एक्शन मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है कर्मा जिसे ओड़िया भाषा में बनाया गया है। फिल्म की अधिकांश शूटिंग कटक, ओड़िशा में हुई है। फिल्म को प्रोड्यूस किया है अमिया पटनायक प्रोडक्शन्स ने। फिल्म की कहानी एक जांच अधिकारी पर आधारित है जो एक जाँच के लिए कब्रिस्तान में जाता है जहाँ वह ऐसे रहस्यों को खोलता है जो आपको हैरान कर देंगे।
लेकिन साथ ही उसे यह भी एहसास होता है कि इंसान के साथ जो कुछ भी होता है वह उसके कर्म का फल होता है। यह फिल्म 9 अक्टूबर को आपको थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।
10 अक्टूबर 2024 अपकमिंग मूवीज
1- Vettaiyan वेट्टाइयाँ
अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जिसमें आपको एक्शन, क्राइम और ढेर सारा ड्रामा देखने को मिलेगा। यह फिल्म एक ऐसे अधिकारी की कहानी दिखाती है जिसमें एक रिटायर्ड अधिकारी सिस्टम में फैले हुए भ्रष्टाचार को खत्म करने के प्रयासों में लगा हुआ है।
एक रोचक कहानी है जिसे देखकर आपको मजा आएगा। फिल्म के डायरेक्टर हैं टी.जे. ग्नानवेल और कहानी के लेखक भी यही हैं। मुख्य कलाकारों में आपको दोनों सुपरस्टार के साथ फहद फासिल भी देखने को मिलेंगे। फिल्म की रिलीज डेट है 10 अक्टूबर 2024।
2- Yek Number येक नंबर
येक नंबर, एक मराठी फिल्म है जिसमें आपको प्रताप नाम के एक लड़के की कहानी दिखाई जाएगी जो इंटरनेशनल लेवल पर एक हत्या के मामले में फंस जाता है जबकि उसके प्रयास कुछ और होते हैं। असल में प्रताप अपनी बचपन की गर्लफ्रेंड को पाने के लिए कोशिशों में लगा होता है लेकिन उसके साथ जो होता है उससे वह बड़ी मुसीबत में फंस जाता है।
कैसे प्रताप अपनी मुश्किलों से बाहर निकलेगा, यह सब जानने के लिए आप इस फिल्म को 10 अक्टूबर को थिएटर्स में जाकर देख सकते हैं।
11 अक्टूबर 2024 अपकमिंग मूवीज
1- Jigra जिगरा
आलिया भट्ट और वेदांग रैना की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है, भाई और बहन के बीच का बिना शर्त प्यार देखने के लिए। कैसे एक बहन अपने भाई का बदला लेने के लिए किसी भी हद तक चली जाती है और एक नई मिसाल कायम करती है।
फिल्म के निर्देशक हैं वासन बाला और कहानी लिखी है देबाशीष इरेंगबाम ने। धर्मा प्रोडक्शन द्वारा बनाई गई इस एक्शन फिल्म को आप 11 अक्टूबर से थिएटर्स में देख पाएँगे।
2- Vicky Vidya Ka Woh Wala Video विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
राजकुमार राव की कॉमेडी फिल्म जिसमें मुख्य महिला किरदार में तृप्ति डिमरी नजर आएँगी। यह फिल्म राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित और राजन अग्रवाल, इशरत आर. खान, यूसुफ अली खान द्वारा लिखी गई है। फिल्म की अधिकांश शूटिंग उत्तराखंड के ऋषिकेश में की गई है।
फिल्म की कहानी राजकुमार और तृप्ति, जो एक नवविवाहित जोड़ा है, पर आधारित है जिनकी एक निजी वीडियो की कॉम्पैक्ट डिस्क चोरी हो जाती है। कैसे यह लोग अपनी इस वीडियो को वापस खोजेंगे, यह सब जानने का पूरा सफर आपको कॉमेडी के नए अनुभव के साथ दिखाया जाएगा।
फिल्म में आपको विजय राज, अर्चना पूरन सिंह, अश्विनी कालसेकर, मल्लिका शेरावत और टीकू तल्सानिया जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म को आप 11 अक्टूबर को थिएटर्स में देख पाएँगे।
3- Black ब्लैक
बाला सुब्रमण्यम के.जे. द्वारा निर्देशित तमिल भाषा की एक थ्रिलर फिल्म है ब्लैक जिसमें आपको जीवा, प्रिया भवानी शंकर, स्वयं सिद्ध आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म की कहानी एक कपल से जुड़ी हुई है जो एक नए घर में रहने के लिए जाते हैं।
जहाँ उनके साथ अजीबो-गरीब गतिविधियाँ होने लगती हैं जो किसी तरह की अशुभ गतिविधि की ओर इशारा करती हैं। दृश्य बहुत ज्यादा रोमांचक दिखाए गए हैं, ट्रेलर देखने के बाद आप पूरी फिल्म को देखने के लिए बेकरार हो जाएँगे। यह फिल्म आपको 11 अक्टूबर को देखने को मिल जाएगी।
4- Phulwanti फूलवंती
एक मराठी फिल्म है जिसे आमोल जोशी प्रोडक्शन्स के द्वारा बनाया गया है। फिल्म के निर्देशक हैं स्नेहल तारडे और कहानी लिखी है प्रवीण तारडे ने। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको प्रसाद ओक, प्राजक्ता माली, मंगेश देसाई, वैभव मंगल, गश्मीर महाजनी आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। यह फिल्म 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज की जा रही है।
5- Vishwam विश्वम
विश्वम तेलुगु भाषा की एक फिल्म है जिसमें आपको खूब सारे एक्शन दृश्य देखने को मिलेंगे। फिल्म के निर्देशक हैं श्रीनु वैतला और कहानी लिखी है भानु नंदु, गोपी मोहन ने। फिल्म में आपको काव्या थापर, सुनील, जिशु सेन गुप्ता, मुकेश ऋषि, वेनेला किशोर आदि कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म भी आपको 11 अक्टूबर को थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।
6- Badass Ravikumar बदमाश रविकुमार
हिमेश रेशमिया की एक्सपोज़ फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म जिसमें आपको एक्सपोज़ के हीरो रविकुमार के जीवन पर आधारित कहानी दिखाई जाएगी जो म्यूजिकल ड्रामा होने वाला है। इस म्यूजिकल ड्रामा में रविकुमार का सामना 10 सनसनीखेज विलेन से होगा। फिल्म की रिलीज डेट है 11 अक्टूबर। फिल्म को डायरेक्शन दिया है कैथ गोम्स ने और कहानी लिखी है कुशल वैद, बंटी राठौर और हिमेश रेशमिया ने। फिल्म में मुख्य कलाकारों में हिमेश रेशमिया और प्रभु देवा नजर आएंगे।
7- Bhalle Padharya भल्ले पधार्या
एक गुजराती फिल्म जिसका नाम है भल्ले पधार्या, 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आपको कॉमेडी और खूब सारा रोमांच अनुभव करने को मिलेगा। फिल्म की कहानी तीन दोस्तों से शुरू होती है
जो एक दोस्त का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए जंगल में बने रिसॉर्ट को चुनते हैं। अब यह जंगल की यात्रा आपको कई कॉमेडी दृश्यों के साथ रोमांचक सैर कराएगी। इस फिल्म के निर्देशक हैं मनीषा माधवकुमार और कहानी लिखी है मौलिक अरविंद वेकारिया ने।
8- Maa Nanna Superhero माँ नन्ना सुपर हीरो
अभिलाष रेड्डी द्वारा निर्देशित फिल्म जिसकी कहानी भी इन्होंने ही लिखी है, यह एक ड्रामा फिल्म है। जिसमें आपको मुख्य कलाकारों में सायाजी शिंदे, हर्षित रेड्डी, अमानी आदि नजर आएँगे।
फिल्म की कहानी प्रेम और सच्चे संबंधों के बीच के एक खूबसूरत सफर को दिखाती है जिसे देखना आपके लिए एक अच्छा अनुभव रहने वाला है। इस फिल्म को आप 11 अक्टूबर से थिएटर्स में देख पाएँगे।
12 अक्टूबर 2024 अपकमिंग मूवीज
1- Janaka Aithe Ganaka जनाका ऐथे गानाका
तेलुगु की एक फिल्म जिसमें आपको सुहास जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएँगे, 12 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म के निर्देशक और लेखक हैं संदीप रेड्डी बंदला। फिल्म में आपको सुहास के साथ वेनेला किशोर, मुरली शर्मा, राजेंद्र प्रसाद आदि कलाकार भी देखने को मिलेंगे। इस फिल्म को आप थिएटर्स में जाकर देख सकते हैं।
READ MORE
The Wasp Movie Review: प्यार में धोखा, हत्या की साजिश: द वासप फिल्म की समीक्षा