प्यार में धोखा, हत्या की साजिश: द वासप फिल्म की समीक्षा

the wasp movie review psychological thriller prime video

प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर एक नई फिल्म रिलीज़ की गई है जिसका नाम ‘द वासप’ है,फ़िल्म के जोनर की बात करें तो यह फिस्कोलॉजिकल थ्रीलर सस्पेंस है। मूवी की लेंथ 1 घंटा 35 मिनट की है। फिल्म का डायरेक्शन ‘गुइलेम मोरालेस’ ने किया है।

जिन्होंने इससे पहले टीवी शो ‘इनसाइड नंबर 9, और ‘बैक रूम’ जैसी शॉर्ट फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म की कहानी 2 बेस्ट फ्रेंड की जिंदगी पर आधारित है जिसमे प्यार में धोखा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को दिखाया गया है।

फिल्म की कहानी दो बेस्ट फ्रेंड और ‘सीमोन’ नाम के इंसान की जिंदगी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। बात करें फिल्म के स्टोरी की जिसमे ‘हीदर’ जोकि 2 बच्चो की मां है जिसे इसका पति ‘सीमोन’ धोखा दे रहा होता है और उसी की बेस्ट फ्रेंड ‘कार्ला’ से अफेयर चला रहा होता है।

जिसके बाद इन दोनो के अफेयर के बारे में हिदर को पता चल जाता है जोकि गुस्से में काफी भड़क जाति है और खुद को संभालते हुए वह एक प्लान बनाती है।

जिसमे वह अपने पति की हत्या उसी की बेस्ट फ्रैंड कार्ला से करवाने के बारे में सोचती है और खुद को इस काम को करने के लिए मना लेती है जिसके बाद वह कार्ला को कन्वेंस कर लेती है और वह दोनो सीमोन की हत्या का ब्लू प्रिंट तैयार करते हैं।

the wasp movie review psychological thriller prime video

pic credit imdb

क्युकी ये दोनो बेस्ट फ्रैंड हैं जिसके कारण एक दूसरे के घर आसानी से आजा सकते हैं,इसी का फायदा उठाकर दोनो घर का मुआयना करते है और प्लान बनाते हैं किस तरह से सीमोन का मर्डर करना है और रोज की दिन चर्या के बारे में भी डिस्कस करती हैं।

क्या कार्ला से हिदर अपने पति सीमोन का मर्डर करवा पाती है यह सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी या फिल्म जो की प्राइम वीडियो पर इंग्लिश में उपलब्ध है।

इस फिल्म का सिर्फ एक हिस्सा ही बेहतरीन कहा जा सकता है और वह है इसका बैकग्राउंड म्यूजिक।

इस फिल्म में बहुत सारी बड़ी-बड़ी कमियां हैं जिनमें से कुछ मुख्य खामियां इस प्रकार हैं: फिल्म की स्टोरी काफी बोरियत भरी और सुस्त है जिसको देखकर सिर्फ और सिर्फ उबासी फील कर सकते हैं। इसकी पटकथा काफी कमजोर है जिस पर इसके मेकर्स ने बिल्कुल भी काम नहीं किया है। यह फिल्म पूरी तरह से डेढ़ घंटे का टॉर्चर है।

अगर आपको फ्लैट स्टोरी और लंबी-लंबी कन्वर्सेशन वाली फिल्में देखना पसंद है जिनमे ना तो रोमांस और ना ही एक्शन थ्रिलर देखने को मिले तो यह फिल्म सिर्फ आपके लिए है। फिल्म में कोई भी एडल्ट सीन नहीं है जिसके कारण आप इसे अपनी फैमिली के साथ भी देख सकते हैं।

फिलहाल इसे इंग्लिश में ही रिलीज किया गया है जिसका हिंदी डब आने की संभावना बहुत कम है, क्योंकि यह फिल्म बहुत ज्यादा स्लो स्टोरी पर आधारित है जो कि दर्शकों को अपनी तरफ अट्रेक्ट करने में नाकामयाब रहती है ।

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment