Housefull 5 : कल शुक्रवार 6 जून 2025 के दिन अक्षय कुमार और उनकी टोली यानी भारी भरकम स्टार कास्ट के साथ हाउसफुल 5 मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि दर्शक इस बात को लेकर काफी असमंजस में हैं,कि हाउसफुल 5 क्लाइमैक्स को कैसे चुने।
क्योंकि यह सेकेंड बॉलीवुड फिल्म होगी जिसमें दो क्लाइमैक्स दिखाए जाएंगे,क्योंकि इससे पहले दो क्लाइमैक्स वाले इस तरह के कॉन्सेप्ट पर बनी सोहम शाह की फिल्म क्रेजी रिलीज हुई थी। ऐसे में हाउसफुल 5 मूवी की दो एंडिंग क्या फिल्म को लोकप्रियता दिलवा पाएगी या नहीं, या फिर इन दोनों में कौन सी अच्छी होगी,आईये जानते हैं।
हाउसफुल 5 की एंडिंग A और एंडिंग B:
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी हाउसफुल फ्रेंचाइजी की आने वाली फिल्म हाउसफुल 5 जिसे आने वाले शुक्रवार 6 जून 2025 से सिनेमाघर में देखा जा सकेगा।

हालांकि दर्शकों के बीच इसे लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है जो की फिल्म की स्टार कास्ट के साथ साथ इस बार हाउसफुल 5 मूवी एंडिंग ए और बी को लेकर भी है। क्योंकि जिस तरह से मूवी में दो तरह का क्लाइमेक्स दिखाया जाएगा वह काफी दिलचस्प है।
हालांकि इसी बीच हाउसफुल 5 की सेंसर बोर्ड स्क्रीनिंग कर दी गई है,जिसे देखकर सेंसर बोर्ड के मेंबर्स द्वारा कुछ प्रतिक्रियाएं निकलकर सामने आई हैं,जिनमें बताया जा रहा है,कि हाउसफुल 5 एंडिंग B की तुलना में एंडिंग A ज्यादा खास है,हालांकि वैसे तो दोनों ही फिल्में एक जैसी ही हैं पर यदि किसी यूज़र को सिर्फ एक बार ही हाउसफुल 5 देखनी हो तो वह हाउसफुल 5 वर्जन ए को चुन सकता है,क्यों यह वर्जन B की तुलना में ज्यादा दिलचस्प है ।
हाउसफुल 5 मूवी फेक रिव्यू का खुलासा:
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खुद को सेंसर बोर्ड का सदस्य बताने वाले उमैर संधू नाम के यूजर ने 31 में 2025 के दिन हाउसफुल 5 मूवी का रिव्यू शेयर किया था,जिसमें उमैर संधू ने लिखा-
“हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती सभी कलाकारों द्वारा घटिया अभिनय के साथ बोरिंग कॉमेडी, भारत में बनी अब तक की सबसे खराब कॉमेडी में से एक, पूरी तरह से सिर दर्द और जबरदस्ती की सस्ती कॉमेडी शर्म आनी चाहिए अपने पैसे बचाएं और इसे छोड़ दें”।

हालांकि उमैर संधू का यह सोशल मीडिया पोस्ट उस समय आया था जब हाउसफुल 5 फिल्म की सेंसर बोर्ड स्क्रीनिंग नहीं हुई थी,जिससे यह बात साफ हो जाती है कि उमैर संधू का यह हाउसफुल 5 मूवी रिव्यू पूरी तरह से फर्जी है।
READ MORE
Hina Khan Wedding: हिना खान की शादी से गुस्साए,उनके मुस्लिम फैंस।