Umjolo Day Ones: कैसी है यह नेटफ्लिक्स पर साउथ अफ्रीकी फिल्म पढिये रिव्यू

Umjolo Day Ones Review

Umjolo Day Ones Review:20 दिसंबर 2024 को एक साउथ अफ्रीकी फिल्म नेटफ्लिक्स से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है जिसे आप हिंदी डब में भी इंजॉय कर सकते हैं। फिल्म की हिंदी डबिंग काफी अच्छी की गई है जो फिल्म के सभी सीन्स को अच्छे से एक्सप्रेस कर रहे है।

फिल्म में आपको ड्रामा से भरी हुई एक रोमांटिक प्रेम कहानी देखने को मिलेगी। जिसकी शुरुआत तो सालों पहले होती है लेकिन किस तरह बीच में कुछ रूकावटों के कारण प्यार दब जाता है और एक बार फिर से कैसे यह प्यार ऊबरता है यह सब देखना आपको बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग लगेगा अगर आप किसी लव रिलेशन से गुजर रहे हैं तो।

फिल्म की कास्ट टीम –

इस फिल्म के डायरेक्टर है फिकिले मोगोड़ी और फिल्म की कहानी के लेखक हैं क्लिव मदिया और थुली ज़ुमा। मुख्य कलाकारों ने आपको मेनली चार कैरेक्टर नजर आएंगे जिनमे मेंज़ी बियेला,सीबूसीसीवे जिलि,खुम्बुलेंनी के सिबिया,ट्रिक्स विवियर के नाम शामिल है।

इस फिल्म को क्रिटिक्स की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है दोनों तरह के ऑडियंस इस फिल्म के लिए अपने-अपने रिव्यू दे रहे हैं। कुछ को ये फिल्म बहुत ही ज्यादा पसंद आई है तो कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस फिल्म में कमियां निकाल रहे हैं।

आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए इस फिल्म से जुड़ी सभी जानकारी लेकर आए हैं कैसी है फिल्म की कहानी क्या यह फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है या नहीं।

फिल्म की कहानी-

फिल्म की कहानी की शुरुआत बचपन के दो ऐसे दोस्तों से होती है जिनकी दोस्ती प्यार में बदल चुकी है। जेनेल और एंडीले नाम के दो कैरक्टर आपको फिल्म में देखने को मिलेंगे जो बचपन से अच्छे दोस्त हैं। बड़े होते होते दोनों की दोस्ती प्यार में बदल जाती है।

लेकिन फिर कुछ ऐसी परिस्थितियां भी आती हैं जिसकी वजह से एनडीले को शादी करनी पड़ जाती है और अब उसकी दो बेटियों के साथ एक हैप्पी फैमिली है।ऐसी क्या परिस्थिति उसके सामने आती है ये इस फिल्म का सीक्रेट पॉइंट है।

लेकिन कहानी में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा जब जेनेल और एंडीले एक बार फिर आमने-सामने होते हैं और इनमें एक बार फिर से शिद्दत वाला प्यार देखने को मिलेगा। एंडीले शादीशुदा है उसके लिए एक बड़ी चुनौती है फैमिली के साथ प्यार को मैनेज करना।

इस चुनौती पूर्ण कहानी का एंड क्या होगा, जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो आपको नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी।

कैसी है फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी?

फिल्म की कहानी तीन लोगों के मेन कैरेक्टर के साथ आगे बढ़ती है जिसमें आपको कुछ आपत्तिजनक सीन देखने को मिलेंगे लेकिन कहानी की रिप्रेजेंटेशन आपको बहुत ज्यादा इफेक्ट करने वाली है।

बेहतरीन कहानी है जिस तरह की लव स्टोरी एक इंट्रेस्टिंग ट्विस्ट के साथ आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगी बहुत ही ज्यादा इमेजिंग है। फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी अच्छी है। स्ट्रॉन्ग करैक्टर बॉन्डिंग आपको फिल्म में देखने को मिलेगी।

फिल्म के नेगेटिव और पॉजिटिव प्वाइंट-

फिल्म की कहानी कनेक्टिविटी से भरी हुई है, कैरेक्टर्स का रिप्रेजेंटेशन भी बहुत अच्छा है जो कुछ कहानी में हो रहा है वह आपको सब कुछ रियल सा फील होगा लेकिन उसके साथ ही फिल्म के जो निगेटिव पॉइंट है उनमें से एक है फिल्म में एडल्ट कंटेंट का होना।

फिल्म में आपको एक या दो नहीं बल्कि खूब सारे हार्ड किसिंग सीन्स देखने को मिलेंगे जो आपको थोड़े क्लमसी और बल्की फील होंगे।

निष्कर्ष:फिल्म का कांसेप्ट रोमांटिक ड्रामा से भरा हुआ है जिसमें आपको एक अच्छी कहानी लेकिन थोड़े से भद्दे एडल्ट कांसेप्ट के साथ देखने को मिलेगी। अगर आपको इस तरह की फिल्म में इंट्रेस्ट है तो आप इस फिल्म को देख सकते है। बहुत ज़्यादा हाईली रिकमेंडेशन नहीं है। फिल्म को मेरी तरफ से इसकी प्रोडक्शन क्वालिटी और स्टोरी रिप्रेजेन्टेशन के लिए 5 में से 3* की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

मलयालम सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म,किल एनिमल है बहुत पीछे

Jango Movie Tv Premier:आखिर 3 साल बाद आ ही गई एक्शन थ्रीलर मे टॉप रेटेड तमिल फिल्म,टीवी पर हिंदी में

Moonwalk:कॉमेडी ड्रामा और क्राइम का तालमेल निराश करती है या देती है मनोरजन का डोज

5/5 - (1 vote)

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment