Umjolo Day Ones Review: कैसी है यह नेटफ्लिक्स पर साउथ अफ्रीकी फिल्म पढिये रिव्यू

Published: Sat Dec, 2024 3:04 PM IST
Umjolo Day Ones Review

Follow Us On

20 दिसंबर 2024 को एक साउथ अफ्रीकी फिल्म नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है, जिसे आप हिंदी डब में भी इंजॉय कर सकते हैं। फिल्म की हिंदी डबिंग काफी अच्छी की गई है, जो फिल्म के सभी सीन्स को अच्छे से एक्सप्रेस करती है।

फिल्म में आपको ड्रामा से भरी हुई एक रोमांटिक प्रेम कहानी देखने को मिलेगी। जिसकी शुरुआत तो सालों पहले होती है, लेकिन किस तरह बीच में कुछ रुकावटों के कारण प्यार ठुकराया जाता है, और एक बार फिर से कैसे यह प्यार उभरता है, यह सब देखना आपको बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग लगेगा, अगर आप किसी लव रिलेशन से गुजर रहे हैं तो।

फिल्म की कास्ट टीम

इस फिल्म के डायरेक्टर हैं फिकाइल मोगोडी, और फिल्म की कहानी के लेखक हैं क्लाइव मडिया और थुली जूमा। मुख्य कलाकारों में आपको मुख्य रूप से चार कैरेक्टर नजर आएंगे, जिनमें मेनजी बियेला, सिबुसिस्वे जिली, खुम्बुलेनी के सिबिया, ट्रिक्स विवियर्स के नाम शामिल हैं।

इस फिल्म को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, दोनों तरह के ऑडियंस इस फिल्म के लिए अपने-अपने रिव्यू दे रहे हैं। कुछ को यह फिल्म बहुत ज्यादा पसंद आई है, तो कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो इस फिल्म में कमियां निकाल रहे हैं।

आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए इस फिल्म से जुड़ी सभी जानकारी लेकर आए हैं, कैसी है फिल्म की कहानी, क्या यह फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है या नहीं।

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी की शुरुआत बचपन के दो ऐसे दोस्तों से होती है, जिनकी दोस्ती प्यार में बदल चुकी है। जेनेल और एंडिले नाम के दो कैरेक्टर आपको फिल्म में देखने को मिलेंगे, जो बचपन से अच्छे दोस्त हैं। बड़े होते-होते दोनों की दोस्ती प्यार में बदल जाती है।

लेकिन फिर कुछ ऐसी परिस्थितियां आती हैं, जिसकी वजह से एंडिले को शादी करनी पड़ जाती है, और अब उसकी दो बेटियों के साथ एक हैप्पी फैमिली है। ऐसी क्या परिस्थिति उसके सामने आती है, ये इस फिल्म का सीक्रेट पॉइंट है।

लेकिन कहानी में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा, जब जेनेल और एंडिले एक बार फिर आमने-सामने होते हैं, और इनमें एक बार फिर से शिद्दत वाला प्यार देखने को मिलेगा। एंडिले शादीशुदा है, उसके लिए एक बड़ी चुनौती है फैमिली के साथ प्यार को मैनेज करना।

इस चुनौतीपूर्ण कहानी का एंड क्या होगा, जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा, जो आपको नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी।

कैसी है फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी?

फिल्म की कहानी तीन लोगों के मेन कैरेक्टर के साथ आगे बढ़ती है, जिसमें आपको कुछ आपत्तिजनक सीन देखने को मिलेंगे, लेकिन कहानी का रिप्रेजेंटेशन आपको बहुत ज्यादा इफेक्ट करने वाला है।

बेहतरीन कहानी है, जिस तरह की लव स्टोरी एक इंटरेस्टिंग ट्विस्ट के साथ आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगी, बहुत ही ज्यादा इमेजिनेटिव है। फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी अच्छी है। स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर बॉन्डिंग आपको फिल्म में देखने को मिलेगी।

फिल्म के नेगेटिव और पॉजिटिव पॉइंट

फिल्म की कहानी कनेक्टिविटी से भरी हुई है, कैरेक्टर्स का रिप्रेजेंटेशन भी बहुत अच्छा है, जो कुछ कहानी में हो रहा है, वह आपको सब कुछ रियल सा फील होगा, लेकिन उसके साथ ही फिल्म के जो निगेटिव पॉइंट हैं, उनमें से एक है फिल्म में एडल्ट कंटेंट का होना।

फिल्म में आपको एक या दो नहीं, बल्कि खूब सारे हार्ड किसिंग सीन्स देखने को मिलेंगे, जो आपको थोड़े क्लम्सी और बल्की फील होंगे।

निष्कर्ष

फिल्म का कांसेप्ट रोमांटिक ड्रामा से भरा हुआ है, जिसमें आपको एक अच्छी कहानी, लेकिन थोड़े से भद्दे एडल्ट कांसेप्ट के साथ देखने को मिलेगी। अगर आपको इस तरह की फिल्म में इंटरेस्ट है, तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं। बहुत ज्यादा हाईली रिकमेंडेशन नहीं है। फिल्म को मेरी तरफ से इसकी प्रोडक्शन क्वालिटी और स्टोरी रिप्रेजेंटेशन के लिए 5 में से 3* की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

The Electric State Trailer: रोबोट की दुनिया में कैसे खोजेगी,बहन अपने भाई को?

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read

Leave a Comment