Ulajh Movie Review Hindi : जान्हवी कपूर और गुलशन देवयह की फिल्म उलझ सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दी गयी है

Ulajh Movie Review Hindi

Ulajh Movie Review Hindi:उलझ की स्टोरी स्पाई थ्रीलर जोनरा की है। उलझ में न तो कोई बड़ा एक्टर काम कर रहा है और न ही इस फिल्म का बहुत ज़ोरो से प्रमोशन किया गया है और ये फिल्म मॉस मसाला इंटरटेनमेंट की कैटेगरी में भी नहीं आती है।


जैसा की लग रहा था ठीक वैसा हुआ है फिल्म को देखने के लिए दर्शक सिनेमा घरो तक नहीं पहुंच रहे है और ये बात शायद फिल्म के मेकर को भी पता होगी यही वजह रही है के फिल्म का प्रमोशन नहीं किया गया।

फिल्म का फर्स्ट हाफ बहुत स्लो है। मूवी की स्टोरी लाइन को स्क्रीन प्ले के साथ एंगेजिंग मोमेंट को प्रजेंट नहीं कर पाई यही वजह है के फिल्म देखते टाइम ऐसा फील होता है के अभी तक इंटरवल क्यों नहीं हुआ या फिल्म खत्म कब होगी क्युकी फिल्म की लेंथ दो घंटे तीस मिनट की है।

जान्हवी कपूर ने फिल्म में अच्छी एक्टिंग की है पर ऐसा भी नहीं है के कोई और ऐसी एक्टिंग नहीं कर सकता था। फिल्म का पहला हिस्सा स्टोरी को बिल्ड करता है। इसके साथ ही आपको कुछ अच्छे ट्विस्ट और टर्म भी होते हुए नज़र आएंगे। Gulshan Devaiah का ट्विस्ट पूरी फिल्म की जान है।

ये एक फीमेल ओरियंटेड फिल्म है और फिल्म के पहले हिस्से में फीमेल को ही बेवक़ूफ़ सा दिखाया गया है जो लोग उसे फंसा रहे वो आराम से उस ट्रैप में फस्ती जा रही है। हाईकमीशन वाली जगह पर कोई लड़की कैसे अपनी लग्जरी कार को छोड़ कर किसी लड़के के साथ बाइक पर इश्क़ लड़ाने निकल सकती है।

Gulshan Devaiah की परफॉर्मेंस अच्छी है और Meiyang Chang को फिल्म में न भी दिखाया जाता तब भी कोई फर्क नहीं पड़ता। Janhvi Kapoor फिल्म के नांम की तरह ही उलझी हुई नज़र आरही है इनको पता ही नहीं है के उनको किस तरह का रोल करना है क्या उन्हें गर्ल फ्रेंड का रोल करना है या बेटी का या हाई कमीशन का उन्हें देख कर लगता है के वो करेक्टर को लेकर बहुत कन्फयूज़ हो गयी है।

इस फिल्म में भी बेमतलब का पाकिस्तानी एंगल जोड़ा गया है जो कही से भी इस फिल्म को फायदा नहीं पहुँचाता है। फिल्म को आप अपने परिवार के साथ नहीं देख सकते क्यूंकि ये फिल्म फैमिली फ्रेंन्ड्ली जोन में नहीं आती है बहुत सारे एडल्ट सीन्स बीच बीच में डालें गए है। फिल्म की सिनेमाटोग्रफ़ी Shreya Dev Dube ने की है जो की इंटरनेशनल लेवल की है। फिल्म को राजी जैसा बनाने की एक कोशिश थी पर ये इमोशनली रूप से कमज़ोर पड़ जाती है।

अगर आप इसे देखना चाहते है तो देख सकते है हमारी टीम को ये फिल्म देख कर ऐसा लगा के इसे ott पर ही रिलीज़ कर देना था बेकार में ही सिनेमा घरो में रिलीज़ किया गया क्युकी ये फिल्म कुछ ही दिनों में सिनेमा घरो से गायब होने वाली है। फिल्म देखने अभी जनता नहीं आरही है बाद में क्या आएगी

मर्डर मिस्ट्री सस्पेंस पर बॉलीवुड फिल्मो से बिलकुल हट कर

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment