UI The Movie Warner Release:जीने की चाहत हो जाएगी खत्म,UI के अनुसार सरवाइव करना होगा इतना कठिन

UI The Movie Warner Release

ज़ी स्टूडियो और वीनस एंटरटेनमेंट की तरफ से एक कन्नड़ फिल्म 20 दिसंबर 2024 को रिलीज कर दी जाएगी जिसकी स्टोरी 2040 में सेट की गई है। फ्यूचर की कहानी को दिखाने वाली यह एक बेस्ट कन्नड़ फिल्म होने वाली है। फिल्म के मुख्य अभिनेता है कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहतरीन कलाकार उपेंद्र जिन्होंने खुद अपनी इस फिल्म का डायरेक्शन भी दिया है।

क्या है यह वार्नर?

2 दिसंबर 2024 को,UI The Movie नाम की इस फिल्म का वार्नर करके एक ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसका रनिंग टाइम 2 मिनट 21 सेकंड का है। इस वार्नर ट्रेलर से आपको फिल्म की स्टोरी के बारे में पूरा अंदाजा मिलने वाला है। यह बॉर्डर इतना इंटरेस्टिंग बनाया गया है कि आपको आने वाली इस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार रहेगा।

यूआई फिल्म का जो वार्नर रिलीज किया गया है इसको हम ट्रेलर का नाम ही देंगे जिसके पीछे का कारण इसका रनिंग टाइम है। अगर यह वार्नर 2 मिनट से कम समय का होता तो हम इसको टीजर भी कह सकते थे लेकिन इसका रनिंग टाइम 2 मिनट से ज्यादा और बिल्कुल ट्रेलर की तरह ही प्रस्तुत भी किया गया है।

एक इंटरेस्टिंग कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्म –

फिल्म का कॉन्सेप्ट इतना ज्यादा इंगेजिंग और इंटरेस्टिंग रखा गया है कि हर एक इंसान इस फिल्म को देखना चाहेगा।ये एक डिसोपियन फ़िल्म है जिसकी कहानी साल 2040 में सेट की गई है।

जिसमें दिखाया गया है कि बड़ी-बड़ी आपदाओं के बाद मानव जीवन कितना ज्यादा कठिन होने वाला है इस टॉपिक पर फिल्म को बनाया गया है। किस प्रकार प्राकृतिक आपदाएं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से मानव जीवन पर बुरा असर डालते हैं यह सब कुछ आपको उपेंद्र की इस कन्नड़ फिल्म में देखने को मिलेगा।

कैसा है फिल्म का वार्नर ट्रेलर?

जैसा कि फिल्म का ट्रेलर सामने आया है कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के पिछले रिकॉर्ड को सही करने में यह फिल्म काफी सहायक सिद्ध होगी। फिल्म का जमीन कांसेप्ट है कहानी को इस पर आगे बढ़ाया गया है आपको फालतू का कुछ भी मास मसाला फ़िल्म में देखने को नहीं मिलेगा।

2040 का समय है लोग अपने जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक दूसरे से और बस इसी कॉन्सेप्ट पर पूरी कहानी को बनाया गया है कोई भी वल्गैरिटी या फिर फालतू की चीज फिल्म में नहीं डाली गई है। ट्रेलर में जिस तरह से वर्ल्ड बिल्ड अप किया गया है, यह फिल्म बहुत ही ज्यादा इंगेजिंग और इंटरेस्टिंग होने वाली है

फिल्म के ट्रेलर से पता चल गया है कि कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में यह एक बेहतरीन फिल्म होने वाली है। पिछले कुछ दिनों रिलीज हुई फिल्म मार्टिन ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का नाम जिस तरह से डुबाया था यह फिल्म उतनी ही ज्यादा अच्छी होने वाली है जो कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का नाम रोशन करेगी। कहानी और कॉन्सेप्ट हॉलीवुड फिल्मों की तरह यूनिक है।

कलर ग्रेडिंग है डार्क लेकिन,सीन्स को करती है जस्टिफाई

ट्रेलर में देखा गया है कि फिल्म की कलर ग्रेडिंग थोड़ी सी डार्क है सब कुछ बहुत ज्यादा डार्क है सीन्स में बिल्कुल भी ब्राइटनेस देखने को नहीं मिलेगी लेकिन यह सारे पॉइंट प्रोडक्शन वर्क के माईनस पॉइंट ना होकर प्लस पॉइंट है। जिस तरह की कहानी है, मानव जीवन को एकदम अंधकार में दिखाया गया है उस हिसाब से यह कलर ग्रेडिंग सीन्स को पूरी तरह से जस्टिफाई कर रहे हैं।

उपेंद्र राव जो कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहतरीन कलाकार और डायरेक्टर हैं जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दर्शकों के लिए बनाई है, अगर आप भी उनके फैन्स में से एक है और अच्छे कंटेंट की तलाश में है तो आपको 20 दिसंबर 2024 तक का इंतजार करना होगा जब यह फिल्म वर्ल्डवाइड लेवल पर थिएटर्स में रिलीज की जाएगी।

READ MORE

book my show पर पर हिंदी में देखे अब

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment