Udanbaaz Rajau new bhojpuri Song 2025:भोजपुरी गाना “उड़नबाज रजऊ” जिसने रिलीज होने के बाद यूट्यूब पर धमाल मचा दिया था,जोकि मुख्य रूप से शिल्पी राज का गाना था और इस गाने को आदिशक्ति म्यूजिक प्रोडक्शन हाउस ने बनाया था, जिसने रिलीज होते ही यूट्यूब पर 120 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए थे। हालांकि बाद में कुछ ऐसा हुआ जो कि आजकल की म्यूजिक इंडस्ट्री में आए दिन देखने को मिलता है
हम बात कर रहे हैं टिप्स म्यूजिक कंपनी की ओर से आई हुई यूट्यूब पर कम्युनिटी गाइडलाइन की जिसने इस शिल्पी राज के इस भोजपुरी गाने को यूट्यूब से हटवा दिया,क्योंकि टिप्स म्यूजिक कंपनी वालों का कहना था कि गाने “उड़न बाजरजऊ” की धुन को टिप्स कंपनी के गाने से कॉपी किया गया है। हालांकि अब फिर से एक नया भोजपुरी गाना उसी धुन पर देखने को मिल रहा है।
कैसा है भोजपुरी सॉन्ग उड़नबाज रजऊ:
इस नए गाने को भी उसी पुराने “उड़न बाज रजऊ” सॉन्ग की धुन पर ही तैयार किया गया है। जिसे लेकर आए हैं फेमस भोजपुरी डायरेक्टर नितेश सिंह बद्री झा अपनी कंपनी के माध्यम से,जिसमें भोजपुरी गायिका शिवानी सिंह की मधुर आवाज सुनाई देगी।
उड़नबाज रजऊ गाने में खुशी तिवारी और हर्षवर्धन मिश्रा जैसे दमदार भोजपुरी कलाकार दिखाई दे रहे हैं,जिसका म्यूजिक ऐसा है जिसे एक बार सुनो तो बार बार सुनने का मन करे। हालांकि गाने के म्यूजिक के साथ साथ गाने के वीडियो को भी काफी अच्छे से फिल्माया गया है।
VIDEO CREDIT JMF Bhojpuri
गाना उड़नबाज रजऊ की लंबाई 4 मिनट 16 सेकंड की है,और जिस तरह से खुशी और हर्षवर्धन की जोड़ी नजर आ रही है वह लाजवाब है। फिर चाहे दोनों की केमिस्ट्री हो या फिर खुशी तिवारी का डैशिंग लुक सभी चीजें गाने को और भी ज्यादा ब्यूटीफुल बना रही है।
उड़न बाजरजऊ गाना देखकर पब्लिक का रिएक्शन:

फिलहाल “उड़नबाज रजऊ” गाने को सिर्फ यूट्यूब पर ही रिलीज किया गया है,जिसे 6 मई 2025 के दिन रात 8:00 बजे अपलोड किया गया था और अब तक इस गाने पर 40k यानी 40 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।
तो वहीं इसके लाइक्स रेशियो की बात करें तो 1000 से भी ज्यादा दर्शकों ने उड़न बाज राजऊ को लाइक किया है। गाने को लेकर दर्शकों की दीवानगी का पता इस पर आए कमेंट्स को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है। जहां एक यूजर ने लिखा है,
“कौन कौन मानता है गाना दो मिलियन जाएगा”
तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा,
“बहुत बहुत सुंदर है गाना”।
READ MORE
खेसारी लाल और डिम्पल सिंह के बीच हुआ जबरदस्त डांस मुकाबला बीच में आयी 15 साल की काजल हुआ हंगामा
Operation Sindoor:ऑपरेशन सिंदूर हुआ सक्सेसफुल बॉलीवुड ने मनाया जश्न
आदित्य पंचोली ने अपनी पत्नी जरीना वहाब को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।