Amol Parashar Gram Chikitsalay: ग्राम चिकित्सालय एक्टर अमोल पराशर ने जीता दर्शकों का दिल,दिखी सचिव जी की झलक।

Amol Parashar Gram Chikitsalay

Amol Parashar: पिछले दिनों 9 मई 2025 के दिन अमेजॉन प्राइम वीडियो के प्लेटफॉर्म पर एक नई वेब सीरीज को रिलीज किया गया,जिसका नाम “ग्राम चिकित्सालय” है।

इस सीरीज की थीम गांव के वातावरण पर आधारित है, जिसे देखकर अमेजॉन प्राइम की काफी चर्चित और सुपर हिट वेब सीरीज “पंचायत” की याद आ जाती है। हालांकि ग्राम चिकित्सालय शो कहानी के मामले में पंचायत से बिल्कुल ही अलग है,

जिसमें ना तो सचिव जी हैं और ना ही बंराकस। लेकिन फिर भी ‘ग्राम चिकित्सालय’ गांव में मौजूद एक ऐसी बड़ी परेशानी को दर्शाता है जो दर्शकों के दिलों में इस शो को देखने के लिए और भी ज्यादा उत्सुकता पैदा कर दे।

पंचायत और ग्राम चिकित्सालय में एक चीज कॉमन है और वह है इस शो के मेकर्स, क्योंकि ग्राम चिकित्सालय को भी “टीवीएफ पिक्चर्स” प्रोडक्शन ने ही बनाया है,जोकि अपने शोज़ की कहानी से लोगों का दिल जीतने वाली वेब सीरीज बनाने के लिए काफी प्रसिद्ध है।

ग्राम चिकित्सालय एक्टर अमोल पराशर

हालांकि इस बार भी ग्राम चिकित्सालय शो के हीरो “अमोल पाराशर” ने पंचायत के सचिव जी जैसा ही दर्शकों का दिल जीत लिया है।

डॉक्टर के रूप में अमोल पाराशर ने जीता दिल:

एक्टर अमोल पाराशर वैसे तो इससे पहले बहुत सारी वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। अगर इनके द्वारा किए गए कुछ खास शोज़ की बात करें तो इनमें साल 2022 में आया शो टीवीएफ ट्रिपलिंग और इसी साल रिलीज हुआ स्वीट ड्रीम्स वेब सीरीज शामिल है।

अमोल पाराशर ने ग्राम चिकित्सालय शो में भी “डॉक्टर प्रभात सिंह” की एक अहम भूमिका निभाई है और अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है। जैसे जैसे लोग इस शो को देख रहे हैं वैसे वैसे उनकी एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। शो में ऐसे ऐसे दृश्य दिखाए गए हैं,

जिसे देखकर रोता हुआ इंसान भी हंसने पर मजबूर हो जाए क्योंकि कॉमेडी और पटकथा के मामले में ग्राम चिकित्सालय बहुत ही तगड़ा है। शो की पटकथा को वैभव सुमन और श्री श्रीवास्तव ने लिखा है तो वहीं इसके डायरेक्शन की बात करें तो इसे दीपक कुमार मिश्रा ने निर्देशित किया है।

अमोल पाराशर की एक्टिंग पर दर्शकों की सोशल मीडिया प्रतिक्रियाएं:

हाल ही में वेब सीरीज ग्राम चिकित्सालय के एक्टर अमोल पाराशर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शो के कुछ फोटोज शेयर किए,जिन पर उनके फैंस ने जमकर अपना प्यार लुटाया। जहां एक यूजर ने लिखा “हेलो डॉक साहब वैरी सो सो गुड इन योर न्यू सीरीज”

तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा “वेरी नाइसली एक्टेड ग्राम चिकित्सालय”। और एक अन्य यूजर की बात करें तो उसने लिखा “क्यों भाई ये फुटानी जी ने दवाई वापस कराई या नहीं, बोलूं सीएमओ साहब को”।

READ MORE

Overcompensating Review hindi:अमेरिकन पाई जैसी एक और वेब सीरीज, एडल्ट कंटेंट की भरमार के साथ

Nushrratt Bharuccha Birthday:नुसरत भरुचा के फैन हो तो उनके 40वे जन्मदिन पर देखे ये फिल्में

Namrita Malla New Viral Video: नम्रीता मल्ला का नया गाना थर्मोमीटर।

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now