10 जुलाई 1989 में जन्मे “पर्ल वी पूरी” का एक्टिंग से कोई लगाव नहीं था कुछ रिपोर्ट के अनुसार उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें एक्टर बनने के लिए कहा और उन्होंने मुंबई आने का फैसला लिया हालांकि उनके पिता इस बात से खुश नहीं थे और उन्होंने पर्ल से 2 साल तक बात नहीं की थी।
विज्ञापन और साइड रोल से की शुरुआत:
पर्ल वी पूरी जब मुंबई आए तो उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत टीवी एडवरटाइजमेंट से की। वह मारुति रिट्ज और पिज़्ज़ा हट जैसे ब्रांड के विज्ञापनों में नजर आए। साल 2013 में उन्हें पहला टीवी शो “दिल की नजर से खूबसूरत” करने का मौका मिला जिसमें वह सहायक भूमिका में नजर आए थे। पर्ल को साल 2015 के टीवी धारावाहिक “फिर भी ना माने बदतमीज दिल” शो से अबीर मल्होत्रा के किरदार से पहचान मिली।
नागिन 3 बना टर्निंग पॉइंट:

पर्ल वी पुरी ने कई टीवी शोज में काम किया है पर उनका सबसे लोकप्रिय शो “नागिन का सीजन 3” रहा जिसमें उन्होंने माहिर सहगल का किरदार निभाया था। इस धारावाहिक में वह सुरभि ज्योति के साथ नजर आए थे उनकी इस जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। जिससे उन्हें घर-घर में पहचान मिली।
इसके अलावा वह साल ब्रह्मराक्षस 2: फिर जाग उठा शैतान, मेरी सासू मां ,नागार्जुन एक योद्धा और बेपनाह प्यार जैसे टीवी धारावाहिकों में नज़र आ चुके है।
फिल्मों में रखा कदम:
पर्ल वी पूरी उन टीवी एक्टर में से हैं जिन्होंने फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई है। टीवी से लोकप्रियता पाने के बाद पर्ल को साल 2023 में राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी फिल्म “यारियां 2” में अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म में वह दिव्या घोंसला, मिजान जाफरी जैसे कलाकार के साथ नज़र आए थे।
आत्महत्या का विचार:

पर्ल वी पूरी के साथ साल 2021 में कुछ ऐसा हुआ जिसका प्रभाव उनके पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ़ तक पढ़ा। जब उनपर एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का इल्ज़ाम लगा दिया गया था और उन्हें इस मामले में 4 जून 2021 को हिरासत में ले लिया गया। हालांकि उस लड़की की मां ने बताया कि पर्ल निर्दोष है और उन्हें 11 दिनों के बाद जमानत मिली। पर इस घटना ने उन्हें काफी डिस्टर्ब कर दिया था। इस बारे में एक बार इंटरव्यू के दौरान पर्ल ने बताया था कि जब वह जेल में थे तो उनके मन में आत्म हत्या के ख्याल आते थे।
इन हसीनाओं के साथ जुड़ा नाम:
पर्ल वी पूरी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से चर्चा में रहे ही साथ ही उनका नाम कई टीवी एक्ट्रेस के साथ भी जोड़ा गया जिसमें नागिन 3 की को स्टार सुरभि ज्योति,हिबा नवाब और करिश्मा तन्ना जैसी अभिनेत्रियों के नाम शामिल है। हालांकि उन्होंने इन अफवाहों को खारिज कर दिया।
READ MORE