हर्ष बेनीवाल के द्वारा होस्ट किया गया एक रियलिटी शो जिसे जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 19 मई 2025 से स्ट्रीम कर दिया गया है। शो की कहानी गहरे रहस्यों के साथ आगे बढ़ती है जिसमें आपको कई फेमस पर्सनलिटी के जीवन से जुड़े सच्चे और रोमांचक किस्से देखने को मिलेंगे।
ट्रुथ और ट्रबल टोटल एपिसोड इनफॉरमेशन:
शो में वो कौन कौन से पार्टिसिपेंट्स देखने को मिलेंगे ये एक सीक्रेट है जिसे जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा। शो के टोटल 12 एपिसोड हैं जिन्हें एक साथ रिलीज कर दिया गया है एपिसोड की लेंथ 31 से 40 मिनट के आसपास की है।

हर एक एपिसोड में कहानी आपको एक नए पार्टिसिपेट की देखने को मिलेगी।जिसमें सस्पेंस और ड्रामा दोनों को एक साथ प्रस्तुत किया गया है। जिन लोगों ने यह शो देखा है उनका दावा है कि पिछले रिलीज हुए रियल्टी शो की तरह यह शो नहीं है मेकर्स नें इसमें काफी कुछ नया डालने की कोशिश की है। आइये संक्षिप्त में जानते हैं एपिसोड की कहानी के बारे में।
ट्रुथ और ट्रबल एपिसोड 1 स्टोरी
रियलिटी शो के इस पहले एपिसोड में कहानी आपको एक कपल की देखने को मिलेगी जो अपने रिश्ते में प्यार और सच्चाई की जांच करने के लिए आमने-सामने आते हैं।
इन दोनों के रिश्ते की कौन सी सच्चाई सामने आएगी क्या यह एक अटूट बंधन को दर्शाएंगे या फिर एक दूसरे से छुपाए गए राज़ उनके रिश्ते को तोड़ने का काम करेंगे यह सब जानने के लिए आपको इस शो के पहले एपिसोड लव लॉयल्टी या लाइ को देखना होगा।
ट्रुथ ओर ट्रबल एपिसोड 2 स्टोरी
एपिसोड नंबर 2 की कहानी दो बहनों पर आधारित है इसे “बहनों का बैंटर” टाइटल दिया गया है। कहानी यूट्यूब चैनल चलाने वाली दो बहनों के साथ आगे बढ़ती है जिनके जीवन में परेशानियों की कमी नहीं है दोनों अपने आपसी मतभेद से परेशान है।
क्या यह लाइन डिटेक्टर गेम दोनों को पास लाने का काम करेगा या फिर हमेशा के लिए दूर कर देगा यह जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा जिसका रनिंग टाइम 40 मिनट है।
ट्रुथ और ट्रबल एपिसोड 3 स्टोरी
शो के इस तीसरे एपिसोड को bae wafa ya bewafa नाम दिया गया है जिसमें कहानी एक कपल के साथ आगे बढ़ती है जिनके बीच ट्राई किये गए एक्सपेरिमेंट दोनों के रिश्ते को किस मोड पर लाएंगे। क्या ये बिफोर ऑलवेज एवर वाली वफ़ा साबित करेंगे या फिर इनका रिश्ता एक दूसरे के लिए बेवफा साबित होगा। जानने के लिए देखें शो।
ट्रुथ और ट्रबल एपिसोड 4
एपिसोड का नाम है सास वर्सेस बहू जिसमें कहानी आपको एक साथ और बहू के बीच की देखने को मिलेगी। इस एपिसोड को देखकर आपको टिपिकल इंडियन सास बहू का रिश्ता देखने को मिलेगा जिनके बीच का एग्जामिन रिश्ते को पहले से ज़्यादा मज़बूती देगा या फिर हमेशा के लाइट उठा जायेगा ये रिश्ता, जानने के लिए देखें ये शो।
ट्रुथ ओर ट्रबल एपिसोड 5 स्टोरी
शो के सभी एपिसोड इंट्रेस्टिंग कहानी के साथ आगे बढ़ते हैं उसी तरह ये पांचवा एपिसोड भी एक कपल की कहानी प्रस्तुत करता है जिसमें दोनों के बीच के सवाल जवाब के बाद सामने आयी सच्चाई रिश्ते को मजबूती देगी या फिर इनके रिशते की कमर तोड़ देगी ये सब जानने के लिए आपको इस एपिसोड को देखना होगा।
ट्रुथ और ट्रबल एपिसोड 6 स्टोरी
शो के इस एपिसोड में आपको कहानी टीन लोगों के साथ आगे बढ़ती हुई देखने को मिलेगी इनमे से एक स्पाई बनकर दो प्यार करने वालों के बीच आजाता है।ट्रिओ वरसेज ट्रुथ नाम के इस एपिसोड में क्या रिश्ता बरकरार रहेगा या फिर बिखर जाएगा जानने के लिए देखें ये शो।
ट्रुथ और ट्रबल एपिसोड 7 स्टोरी
इस एपिसोड का नाम है एक्सक्लुसिवली नॉट एक्सक्लुसिव, जिसमें कहानी एक ऐसे कपल की देखने को मिलेगी जिनमें से एक तों पूरी तरह से कैसुअल है तो दूसरा आपको ऐसा पार्टनरदेखने को मिलेगा जो 60+ प्यार के मामलों में पड़ चूका है।ये सच्चाई सामने आने के बाद इनका रिश्ता मजबूती से टिका रहेगा या नहीं जानने के लिए देखें ये शो।
ट्रुथ और ट्रबल एपिसोड 8 स्टोरी
इस एपिसोड का नाम है प्लान्स, प्रपोजल और पास्ट जिसमें कहानी सबसे ज़्यादा रोमांचकारी देखने को मिलेगी क्यूंकि एक फेक प्रपोजल के बाद 4 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद कैसे कोई बिना इमोशंस से रिश्ता आगे बढ़ाएगा ये सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
ट्रुथ और ट्रबल एपिसोड 9 स्टोरी
इस एपिसोड का नाम है डैड का डर, इसकी कहानी पिता और बेटे के बीच के रिश्ते की गहराई को दिखाती है।किस तरह एक ट्रुथ डिटेक्टर इनके रिश्ते के रहस्ययों को उजागर करता है आप देख कर हैरान रह जायेंगे।
ट्रुथ और ट्रबल एपिसोड 10 स्टोरी
शो का नाम है बिजनेस बैट्रयाल एंड बेवफाई जिसमें कहानी बड़े बड़े बिजनेस पार्टनर्स की देखने को मिलती है जिनके बड़े बड़े अभिमान है लेकिन कई गहरे राज़ भी है।कैसे इनके राज़ सामने आएंगे जानने के लिए देखें ये शो।
ट्रुथ और ट्रबल एपिसोड 11 स्टोरी
सीक्रेट अफेयर नाम के इस एपिसोड में कहानी एक ऐसे कपल की देखने को मिलेगी जो अपने रिश्ते को लेकर कई सीक्रेटस रखें हुए है। जब ये रहस्य सामने आएंगे तों इनका रिश्ता कौनसा नया मोड लेगा ये जानने के लिए देखें ये शो।
ट्रुथ और ट्रबल एपिसोड 12 स्टोरी
इस एपिसोड का टाइटल है पावर कपलजिसमें एक ऐसे कपल. की कहानी दिखाई जाती है जो बर्थडे से शुरू होती है और दोनों एक साथ खूब मस्ती करते है उनमे से एक सारे चार्ज पे करता है लेकिन आगे ये मस्ती कैसे युद्ध में बदल जाती है जानने के लिए देखें ये शो।
अगर आप एक मस्ती भरा, रोमांचक कहानियों वाला रियलिटी शो देखन चाहते है तो इस शो को किसी भी हाल में मिस न करें। जिओ हॉटस्टार पर ये शो आपको देखने को मिल जायेगा।
READ MORE