Touch Me Not JioHotstar new dark thriller:यक्षिणी,मिस परफेक्ट,झाँसी,सेव द टाइगर,चटनी सांभर जैसी तेलगू वेबसिरीज आजकल हिंदी दर्शको के बीच खूब पसंद की जा रही है। इसी के चलते जिओहॉटस्टार अपने ओटीटी प्लेटफार्म पर एक और नयी तेलगू वेबसिरीज ‘टच मी नॉट’ लेकर आ रहा है।
‘टच मी नॉट’ के मुख्य कलाकारों में नवदीप है इनके साथ दीक्षित शेट्टी,कोमली प्रसाद,पूनाचा सांचो देखने को मिलेंगे।सीरीज का निर्देशन किया है ‘अश्वत्थामा’ बनाने वाले ‘रमण तेजा’ ने, ये निर्देशक के साथ एक लेखक भी है।
जिओहॉटस्टार की हर वेब सीरीज अब पहले से ज्यादा पसंद की जाने लगी है,फिर चाहे वो अभी जल्दी रोमंटिक ड्रामा सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार हो या फिर सुपर नेचुरल मिस्ट्री थ्रिलर पावर आफ पांच।
जिओहॉटस्टार भारत के हर तरह के दर्शको को अपनी ओर आकर्षित करने में किसी भी तरह की कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा।टच मी नॉट को चार अप्रेल 2025 से हिंदी भाषा में जिओहॉटस्टार पर उपलब्ध करवा दिया जायेगा ।
क्या है कहानी
‘टच मी नॉट’ मिस्ट्री और डार्क थ्रिलर से भरा हुआ है। ट्रेलर की शुरुवात में नवदीप बैठे हुए है ,पीछे से एक आवाज़ आती है “सबकी ज़िंदगी में कुछ न कुछ सीक्रेट होता है और कुछ सीक्रेट ऐसे है जिन्हे ज़िंदगी भर छिपा के रखना होता है” तभी मिस्टीरियस रूप से दो बच्चो की मौत होते दिखायी गयी है।यहां पर अब इंट्री होती है दीक्षित की जो मरे हुए लोगो को छू कर पता लगा सकता है के इन्हे किसने मारा।
दीक्षित को इस मर्डर को किसने किया इसकी पहचान के लिए लाया जाता है। पर नवदीप को उस पर शक है अब वो शक किस तरह का है वह सीरीज देखने के बाद ही पता लगेगा।
ट्रेलर में आगे दिखाया गया है,एक-एक कर के कई लोगो के मर्डर होना शुरू हो गए है जिनके तार एक ही जगह से जुड़े हुए है। यह कोई साइको सीरियल किलर है। ट्रेलर देख लग रहा है कि यहाँ सस्पेंस के साथ इमोशनल और डार्क माहौल देखने को मिलेगा। इस उलझी हुई मर्डर की गुत्थी को नवदीप,दीक्षित,कोमली मिलकर किस तरह से सुलझाते है, यह सात एपिसोड में जिओहॉटस्टार पर चार अप्रेल को देखने को मिलेगा।

PIC CREDIT YOUTUBE
जिओहॉटस्टार पर सीरियल किलर पर बनी टॉप 3 फिल्मे
मिस इज़ सीरियल किलर Mrs. Serial Kille
मिसेज सीरियल किलर 2020 की 1 घंटा 46 मिनट की क्राइम थ्रीलर फिल्म है। जिसका निर्देशन शिरीष कुंदर के द्वारा किया गया था और इसे प्रोडूस किया था इनकी पत्नी फराह खान ने।
यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। कहानी में जैकलीन फर्नांडीज के पति मनोज बाजपाई को एक के बाद एक हो रही मौतों की वजह से जेल में डाल दिया जाता है तब अपने पति को बचाने के लिए जैकलीन फर्नांडीज खुद एक सीरियल किलर बनने का फैसला लेती है।
एक विलन Ek Villain
एकता कपूर के निर्देशन में बनी रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। एक विलन जिसके मुख्य कलाकारों में सिद्धार्थ मल्होत्रा,रितेश देशमुख,श्रद्धा कपूर दिखायी देते है यहाँ सीरियल किलर के रूप में रितेश नज़र आते है।
कट्टपुतली Cuttputlli
अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म कट्टपुतली साइकोलॉजिकल मर्डर मिस्ट्री थ्रीलर फिल्म है।रोंगटे खड़े कर देने वाले अक्षय कुमार की इस फिल्म में कुछ थ्रिलिंग सीन है। कट्टपुतली साऊथ फिल्म 2018 आयी रत्सासन का रीमेक है।
READ MORE
5 Mind blowing movies:दुनिया की 5 फिल्में जो सिंगल शॉट में बनी हैं।