साउथ की ऐसी 7 क्राइम थ्रिलर फिल्में जो आपको रातभर सोने नहीं देंगी लास्ट वाली तो कमाल है

top 7 south indian crime thrillers movie last one amazing

1-आदाई

बिना कपड़ो के एक लड़की एक सुबह उठती है सुनसान बिल्डिंग के अंदर ,अब इसके साथ ऐसा कैसे हुआ और क्यों फिल्म का नाम है आदाई और आईएमडीबी की तरह से इस फिल्म को ६.१ की रेटिंग दी है। जो इसकी यूनिकनेस के आगे बहुत कम है।

आधी फिल्म के बाद जो इस लड़की की मज़बूरी दिखायी है अपने आप में बहुत शानदार है कही पर भी फिल्म शर्म नहीं कराती,जिसे बहुत बोल्ड तरीके से इस दिखाया गया है। फिल्म का पहला हिस्सा उतना अच्छा नहीं है जितना की होना चाहिये था पर पहले हिस्से के बाद फिल्म गिरगिट के जैसे रंग बदलती है। फ़िल्मी ड्रिप इस फिल्म को देता है पांच में से चार स्टार इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते है।

2-सत्यभामा

क्राइम थ्रीलर के अंदर जब हमें फीमेल कलाकार लीड एक्टर के रूप में नज़र आती है तो बात ही कुछ और होती है।कहानी ऐ सी पी सत्यभामा की है जो अपने काम को लेकर बहुत वफादार है ये किसी भी केस के जड़ तक जाकर उसे सॉल्व करने में माहिर है।

इसके लिए इन्वेस्टीगेशन के आगे घर बार पति सब पीछे है,अगर एक बार ये किसी केस में लग जाती है तब ये उस पर जीत हासिल कर के ही रहती है। दो घंटे दस मिनट की इस फिल्म को आप जिओ सिनेमा पर हिंदी में देख सकते है। एक या दो क्राइम पर नहीं टिकती है ये फिल्म, सत्यभामा को बहुत से केस सॉल्व करने होते है। फिल्म में काजल ने बहुत अच्छी एक्टिंग की है। फिल्म देख कर ऐसा लगता है के हमारी पुलिस के पास ऐसे ही लोग हो जो क्रिमनलो की जड़े उखाड़ कर फेक दें।

3- मेस्ट्रो

बॉलीवुड की अंधाधुन्द का रीमेक आपको फ्री में यूट्यूब पर देखने को मिल जाती है जिसमे सस्पेंस थ्रीलर लर क्राइम कॉमेडी सब कुछ एक साथ एक जगह पर देखने को मिलता है। दो घंटे पंद्रह मिनट की इस फिल्म का नाम है मेस्ट्रो।


फिल्म की कहानी एक अंधे की है जो खुद को बहुत स्मार्ट समझता है। पर एक दिन ये अपने बिछाये जाल में खुद ही फस जाता है। एक दिन ये अपने सामने एक मर्डर होते हुए देख लेता है पर इसे तो देखना नहीं आता है तो ये देख कैसे लेता है ये आपको फिल्म देख कर जानना है।


ये फिल्म बॉलीवुड फिल्म अंधाधुन्द का रीमेक है पर कही से भी रीमेक नहीं लगती है फिल्म को देख कर ऐसा लगता है के शायद अंधाधुन्द इस फिल्म का रीमेक हो पर एक जगह ये फिल्म अंधाधुन्द से पीछे रह जाती है वो है अंधाधुन्द फिल्म का म्यूज़िक,इस फिल्म के अंदर आप वैसा म्यूज़िक बहुत मिस करेंगे।

4-क्राइम केस 99

ये 2011 की एक मिस्ट्री थ्रीलर फिल्म है। फिल्म में दिखाया है के एक सीआईडी ऑफिसर की बहन खो गयी है। ऑफिसर उसे ढूंढ रहा है पर इसी बीच इसे एक और केस अपने हाथो में ज़बरदस्ती लेना पड़ जाता है।

फिल्म बहुत मार काट से भरी हुई है,फिल्म की एक और अनोखी चीज़ ये है के किलर,लोगो को मार कर उनका एक हाथ पब्लिक प्लेस में डाल देता है। कातिल पुलिस को चुनौती देता है के पकड़ का दिखाओ मुझे। बस ये फिल्म दो घंटे चालिस मिनट लम्बी है जिसे अगर थोड़ा कम कर दिया जाता तो ज़ादा अच्छा रहता।

5-टेक आफ

भारत से बीस से पच्चीस नर्सो को किडनैप कर लिया जाता है ईराक में अब ये किडनैपिंग भारत में नहीं ईराक में हुई है और कही से भी मदद नहीं मिलती है। पर एक अच्छ प्लानिंग के तहद मनोज जो की एक इंडियन अम्बेस्डर है क्या वो इन्हे बचा पायेगा। दो घंटे चालिस मिनट की इस फिल्म को ये एक मलयालम फिल्म है फिल्म का नाम टेक ऑफ़ ये एक एक्शन थ्रीलर फिल्म है। बॉलीवुड की टाइगर ज़िंदा है सलमान खान की फिल्म टेक आफ फिल्म का ही रीमेक वर्जन है। फहद फ़ाज़िल और कुंचाको बोबन जिस भी फिल्म में होते है वो अपना अलग ही एक्सपीरियंस छोड़ कर जाती है। टेक आफ एक असल घटना पर आधारित है।

6 -ट्रैफिक (दिल धड़कने दो )

एक सुपर स्टार के बच्चे के दिल में प्रॉब्लम है और उसके बच्चे का दिल तत्काल में बदलना है,उस बच्चे के लिये एक डोनर मिल गया है अब सिर्फ बारह घंटे है जिसमे दिल को डोनर से लेकर इस बच्ची तक लाना है इस फिल्म का कॉन्सेप्ट इतना अच्छा है के पहले इसको तमिल में बनाया गया फिर बॉलीवुड में बना ये असल ज़िंदगी पर बनी एक तिमिल फिल्म है आईएमडीबी पर इसे 8.1 की रेटिंग दी गयी है। तेरह साल पुरानी फिल्म है,इसलिये फिल्म थोड़ा स्लो है। फिल्म में एक नंबर का सस्पेंस देखने को मिलता है

7-विसारनाई

चार लेबर को पुलिस बहुत बुरी तरह से मार रही है वो भी उस जुर्म के लिये जो इन्होने कभी किया ही नहीं होता। जैसे ही पुलिस को लगता है के ये निर्दोश है तब इन्हे छोड़ दिया जाता है आपको ऐसा लगेगा के इंसानियत अब भी ज़िंदा है पर फिर ऐसा कुछ होता है जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगे ये फिल्म ये फिल्म असल कहानी से जुडी है। इस फिल्म को अभी तमिल में ही देख सकते है यूट्यूब पर पचास रूपये दे कर ये फिल्म देखी जा सकती है।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Optimized Notification Watermark