October Ott deal: पूरे महीने होगा एंटरटेनमेंट का धमाका

october ott release dates deadpool suits jhamkudi and more

“पूरे महीने होगा एंटरटेनमेंट का धमाका”दोस्तों हम में से सभी लोगों को फिल्मों के ott रिलीज का इंतजार रहता है क्यूंकि आज की बिजी लाइफ में थिएटर्स जाने के लिए टाइम निकालना बहुत मुश्किल हो जाता है। तो इस अक्टूबर कई फ़िल्में और शो आपको ओतर प्लेटफार्म पर देखने को मिलने वाले है आइये जानते है इनकी डिटेल्ड इनफार्मेशन के बारे में, कौन सी फिल्म कब और किस प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी।

Deadpool & Wolverine –

फैन्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म डेडपूल एंड वॉल्वरिन की ott रिलीज 1 अक्टूबर से कर दी गयी है जिसे आप वीडियो ऑन डिमांड पर देख सकते है। लेकिन अभी ये फिल्म आपको सिर्फ इंग्लिश लैंग्वेज में ही देखने को मिलेगी। अगर आप इस फिल्म को हिंदी में देखना चाहते है तो उसके लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा।
हिंदी रिलीज इनफार्मेशन – जो लोग इस फिल्म को हिंदी में देखना चाहते है तो ये फिल्म आपको डिज्नी + हॉटस्टार पर 31 अक्टूबर को देखने को मिल जाएगी।

Gangs Of Godavari –

इसी साल एक फिल्म आयी थी जो हिस्टोरिकल ड्रामा है फिल्म को सिनेमाज में सभी साउथ की लैंग्वेजेज में रिलीज किया गया था लेकिन जिन लोगों को इसके हिंदी डब का इंतजार था वो अब खत्म हो गया है। इस फिल्म का टीवी प्रीमियर 13 अक्टूबर को किया जा रहा है कलर्स सिने प्लस पर। फिल्म को जिओ सिनेमा के प्लेटफार्म पर भी रिलीज किया जायेगा जिसके लिए आपको थोड़ा इंतजर करना होगा कन्फर्मेशन आने तक।

Suits

ये एक वेब सीरीज है जिसे नेटफ्लिक्स के ott प्लेटफार्म पर आप देख सकते है इस ड्रामा के टोटल 8 सीजन आपको एक्सपीरियंस करने होंगे पूरी कहानी जानने के लिए।
जो लोग कॉरपोरेट लाइफ के बारे में जानना चाहते है तो वो लोग इस शो को देख सकते है। शो का पहला सीजन 2011 में आया था और लास्ट 2019 में। इस शो को अगर आप हिंदी में देखना चाहते है तो जिओ सिनेमा पर इसके सभी एपिसोड देख सकते है लेकिन 11 अक्टूबर से।
एक इंट्रेस्टिंग शो है जिसे IMDB पर 8.4* की रेटिंग मिली है।

Jhamkudi

ये एक गुजराती हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसे 31 मई 2024 को थिएटर्स में रिलीज किया गया था। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था और इसके ott रिलीज का इंतजर था। अब फैन्स का ये इंतजर खत्म हो जायेगा, 17 अक्टूबर को ये फिल्म शेमारू के प्लेटफार्म पर रिलीज कर दी जाएगी जिसे आप घर बैठे इंजॉय कर सकते हैं।

Yudhra

एक एक्शन थ्रीलर फिल्म जिसका परफॉरमेंस थिएटर्स में बहुत अच्छा नहीं रहा लेकिन इसके रिव्यु मिले जुले आरहे है और लोगों को इसके ott रिलीज का इंतजर भी है। तो ये फिल्म आपको अमेज़न प्राइम पर 31 अक्टूबर को रेंटल बेस पर देखने को मिल जाएगी।

Khel Khel Mein

एक कॉमेडी ड्रामा जो स्त्री 2 के साथ थिएटर्स में रिलीज हुआ था दर्शकों ने खेल खेल में देखने से ज्यादा स्त्री 2 को देखना पसंद किया था और अब इस कॉमेडी फिल्म की ott रिलीज का इंतजर बेसबरी से है जो 9 अक्टूबर को खत्म होने वाला है। ये फिल्म आपको नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी।

Alien Romulus

ये एक साइंस फिक्शन ड्रामा है जिसे imdb पर 7.4* की रेटिंग मिली है और दर्शकों को भी ये कॉन्सेप्ट काफी पसंद आया था। अब लोगों को इसके ott रिलीज का इंतजर है जिससे रिलेटेड दो अच्छी और बुरी अपडेट है पहली अपडेट ये है कि एलियन रोमुलस आपको 15 अक्टूबर से वीडियो ऑन डिमांड पर देखने को मिल जाएगी लेकिन हिंदी डब की अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं है।

Sarfira

अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जिसमें इंडिया के हर व्यक्ति के लिए हवाई सफर को एफोर्ड किया जा सके ऐसा सपना देखते है अक्षय कुमार और अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए हर कोशिश करते है। ये फिल्म आपको 11 अक्टूबर से डिज्नी + हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगी।फिल्म की imdb रेटिंग की बात करें तो 7.9* है।

Stree

Stree 2 की कामयाबी के बाद कुछ लोग जो स्त्री 2018 देखने से रह गए थे उनको स्त्री फिल्म के ott का इंतजर था इस फिल्म को देखने के लिए। अब ये फिल्म आपको अमेज़न पर देखने को मिल जाएगी। आपको बता दें स्त्री 2 को पहले ही ott पर रिलीज कर दिया गया था और अब स्त्री को भी, तो आप इस फिल्म के दोनों पार्ट्स को देख सकते है।

The Legend Of Hanuman

ये एक वेब सीरीज है जिसके पहले 4 सीजन 2021 में ही रिलीज हो गए थे अब इसका पांचवा सीजन भी डिज्नी + हॉटस्टार पर 25 अक्टूबर से देखने को मिल जायेगा। इस शो में आपको हनुमान जी के द्वारा लिए गए अलग अलग अवतार के बारे में बताया जायेगा।

Daman

ये एक ओड़िया फिल्म है जिसके ott का इंतज़ार लोगों को बेसबरी से था तो अब ये फिल्म आपको 15 अक्टूबर से आओ नेक्स्ट Aao Next के ott प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी लेकिन अभी इसकी हिंदी डब की कोई कनफर्मेशन नहीं है ये आपको ओड़िया लैंग्वेज में ही देखने को मिलेगी।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share
ott

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment