टॉप 5 थ्रिलर साउथ मूवीज जो यूट्यूब पर उपलब्ध हैं

op 5 thriller south movies available in youtube

दोस्तो अगर आप क्राइम थ्रिलर और मिस्ट्री फिल्मों के दीवाने हैं तो ये 5 फिल्में आपके लिए देखना बहुत जरूरी है जो फ्री में यूट्यूब पर उपलब्ध हैं। इन्हें देखकर आपकी आत्मा तृप्त हो जाएगी क्योंकि ये सभी फिल्में हिंदी में हैं।

1- सीताराम बिनॉय केस नंबर 18:

ये कन्नड़ फिल्म 15 अगस्त 2021 में रिलीज हुई थी। इसकी स्टोरी की बात करें तो फिल्म में पुलिस के घर ही चोरी हो जाती है और चोर को पकड़ने की कोशिश में एक नया और बड़ा केस खुलकर सामने आ जाता है। जिसकी गुत्थी कैसे पुलिस सुलझाती है और क्या ट्विस्ट और टर्न फिल्म में आते हैं इसके लिए आपको देखनी पड़ेगी ये फिल्म जो यूट्यूब पर फ्री में हिंदी लैंग्वेज में उपलब्ध है।

2- हेवन:

इस फिल्म को मलयालम फिल्मों की बेस्ट थ्रिलिंग फिल्मों में गिना जाता है जो 17 जून 2022 को रिलीज हुई थी। इसमें कहानी एक पुलिस ऑफिसर की है जो देखता है एक बाद एक मर्डर होते जा रहे हैं लेकिन उसे सदमा तब लगता है जब उसके फैमिली मेंबर का भी मर्डर इसी सीरियल किलर ने किया होता है। कैसे इंस्पेक्टर पीटर इस किलर को पकड़ता है ये सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी फिल्म जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है और यूट्यूब पर भी अनऑफिशियली हिंदी में देख सकते हैं।

3- मरीचि (2023):

फिल्म पूरी तरह से बेस्ड है मर्डर पर जिसमें किलर सिर्फ डॉक्टर्स को अपना निशाना बनाता है और मारने के बाद अपने पीछे वो कुछ न कुछ निशानी छोड़कर जाता है जो उसके अगले मर्डर से कनेक्टेड होता है। बात करें इसके क्लाइमैक्स की तो वो बाप लेवल का है जिसे देखकर आपके दिमाग में धागे उखड़ जाएंगे। फिल्म हिंदी में यूट्यूब पर उपलब्ध है।

4- जॉन लूथर (2022):

ये एक मलयालम मूवी है। इसकी स्टोरी एक पुलिस ऑफिसर के इर्द गिर्द घूमती है जिनका नाम जॉन लूथर है। ये भी एक क्राइम थ्रिलर मूवी है। इसमें फिल्म के हीरो जॉन एक केस पर काम कर रहे होते हैं जिसे सॉल्व करते करते वो अपने कानों से कम सुनने लग जाते हैं लेकिन कानों की इस प्रॉब्लम को वो किसी के सामने बता भी नहीं सकते वरना उनकी जॉब जा सकती है। कैसे कोई पुलिस वाला इतनी सब प्रॉब्लम को इग्नोर करके कातिल को पकड़ता है ये सब फिल्म में दिखाने की कोशिश की है। फिल्म यूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध है।

5- कावलुदारी (2019):

फिल्म में एक ट्रैफिक कांस्टेबल की स्टोरी दिखाई गई थी जिसे खुदाई के दौरान 3 कंकाल मिलते हैं। हमारा हीरो जो ट्रैफिक पुलिस में है फिर भी वो अपने दोस्त की हेल्प लेकर इस केस को सुलझाता है और पता लगाता है ये किन लोगों के कंकाल थे और इसके पीछे क्या मिस्ट्री है।

READ MORE

बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री टैग

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post

Leave a Comment