प्राइम वीडियो की ये 5 हॉलीवुड फिल्में,करें सब्सक्रिप्शन का पूरा पैसा वसूल

Top 5 must watch hollywood movies on prime video

Top 5 must watch hollywood movies on prime video:अगर आप फिल्मों के शौकीन है और आने वाली सभी फिल्मों के मजे लेना चाहते हैं तो जरूर आपने किसी न किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन ले रखा होगा।

लेकिन ज्यादातर सब्सक्राइबर्स अपने पूरे प्लान का पूरा मजा नहीं ले पाते हैं। आज इस आर्टिकल मे हम प्राइम वीडियो सब्सक्राइबर्स के लिए हॉलीवुड की टॉप 5 फिल्म लेकर आए हैं जिन्हें देखकर आपको एंटरटेनमेंट का जो एक्सपीरियंस मिलेगा उससे सब्सक्रिप्शन का पूरा पैसा वसूल हो जाएगा।

आईए जानते हैं मस्ट वॉच रिकमेंडेड हॉलीवुड मूवीज़ ऑन प्राइम वीडियो की पूरी लिस्ट के बारे में। इस आर्टिकल में रिकमेंड की जाने वाली सारी हॉलीवुड फिल्में आपको हिंदी डब में देखने को मिल जाएंगी।

1- डोरा एंड द लॉस्ट सिटी ऑफ़ गोल्ड

अगस्त 2019 में रिलीज हुई यह फिल्म डोरा नाम की एक लड़की की कहानी आपको दिखाती है जिसके साथ उसका एक मंकी भी होता है। हॉलीवुड की यह फिल्म उस कैटेगरी में आती है जिसे अगर आप एक बार देख चुके हैं तो दोबारा भी देख सकते हैं यह फिल्म आपको पूरा मजा देगी। बात करें अगर कहानी की तो डोरा नाम की लड़की के माता-पिता एक लॉस्ट सिटी को ढूंढने के लिए निकल जाते हैं जो पूरी सोने से भरी हुई है।

कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलेगा जब डोरा को भी कुछ किडनैपर किडनैप कर लेते हैं क्योंकि उसके पास एक ऐसा नक्शा है जिसकी मदद से वह उस खजाने तक पहुंच सकती है जिसकी तलाश में मां बाप गए हुए हैं। किडनैपर डोरा से उस नक्शे को हासिल करने के लिए उसे किडनैप कर लेते हैं।
6.1 रेटिंग वाली ये फिल्म आपको अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी हिंदी डब में।

2- बैंडिट

2022 में रिलीज हुई यह फिल्म क्राईम थ्रिलर फिल्म प्राइम वीडियो पर हिंदी डब में उपलब्ध मस्ट वॉच कैटेगरी में आने वाली है। अगर आप एक ऐसी फिल्म देखना चाहते हैं जिसे देखकर आपको मजा आए तो आप इसको देख सकते हैं जिसमें आपको एक ऐसे हीरो की कहानी देखने को मिलेगी जो एक लुटेरा बन चुका है।अगर आपको हाइएस्ट फिल्में देखना पसंद है तो यह फिल्म आपके लिए ही है।

3- रोड हाउस

हाल ही में रिलीज हुई जैक गिलेनहाल की मुख्य भूमिका वाले एक्शन थ्रिलर फिल्म, जिसने आपको एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई गई है जिसकी फाइनेंशियल कंडीशन एकदम से खराब हो जाती है और वह एक अच्छी जॉब की तलाश में होता है। हीरो की यह तलाश तो खत्म होती है जब उसे एक बाउंसर की जॉब मिल जाती है।

अपनी जॉब को करते हुए एक दिन उसका सामना फिल्म के विलन से होता है जिसे बहुत ही पॉवरफुली प्रेजेंट किया गया है।विलन एमएमए फाइटर है। फिल्म की स्टोरी और दमदार एक्शन फिल्म के प्लस पॉइंट है जिसकी वजह से आपको यह जरूर देखनी चाहिए। 6.2 रेटिंग के साथ आप इसे प्राइम वीडियो पर हिंदी डब में देख सकते है।

4- ब्लिंक ट्वाइस

2024 में रिलीज की थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्म जिसे देखने के लिए 1 घंटा 40 मिनट का समय निकालना होगा। फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति पर आधारित है जो पैसे की गर्मी से पागल हो चुका है। एक अमीर ज़ादे की कहानी दिखाने वाली जो थोड़ा सा साइको टाइप है।

कहानी स्लेटर किंग की है जो वेट्रेस फ्रिड़ा को अपने आउट हाउस पर बुलाता है उसके बाद कुछ बड़े-बड़े राज उस आउट हाउस से जुड़े हुए सामने आते हैं जो आपको बुरी तरह से चौंका देंगे। कहानी में एडल्ट कंटेंट को भी डाला गया है तो आप इसे फैमिली के साथ ना देखें।अमेजॉन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म हिंदी डब में आपको देखने को मिल जाएगी।

5- ग्रीन जोन

2010 में आई ये एक एक्शन वार फिल्म है जिसकी कहानी 2006 की नॉन फिक्शन किताब, इंपीरियल लाइफ इन द एमराल्ड सिटी से ली गई है। फिल्म मे दिखाया गया है।

कि कैसे 2003 मे इराक पर हमले के बाद बगदाद के ग्रीन जोन मे रहने वालों के जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ा था।इस के डायरेक्टर है पॉल ग्रीन ग्रास और कहानी लिखी है ब्रायन हेल्गलैंड ने।यह आपको एक्शन वार जोनर का एक अलग मजा देगी जो आपको अमेजॉन प्राइम वीडियो पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी।

READ MORE

फैमिली के साथ न देखे,2024 की ये पांच छिपी हुई फिल्मे।

Match Fixing movie:कश्मीर और आतंकवाद को दर्शाती मैच फिक्सिंग।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment