KDrama :यह टॉप 5 कोरियन ड्रामा क्या अभी तक नहीं देखे, जल्दी देखे हिंदी डबिंग के साथ वो भी फ्री मे

TOP 5 KDRAMA

Top 5 Korian Drama In Hindi Dubbing:आज कल जहाँ हिंदी सीरियल का क्रेज़ कम होता नज़र आ रहा है वहीँ पाकिस्तानी ड्रामा और कोरियन ड्रामा की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रहीं है, कोरियन ड्रामा की सबसे बड़ी दिक्क़त यह है की इन्हे दर्शक हिंदी मे देखना चाहते है और वो भी फ्री मे तो अगर आप भी उन्ही मे से एक है तो यह आर्टिकल आपकी बहुत मदद करेगा आज हम आपको ऐसे कोरियन ड्रामा के बारे मे बताएंगे जिन्हे आप हिंदी डबिंग के साथ देख सकते है और वो भी फ्री मे।

लव 020:

लव 020 एक कोरियन ड्रामा है जिसके टोटल 30 एपिसोड है ड्रामा के हर एपिसोड की लेंथ 40-50 मिनट की है,इस ड्रामा की कहानी एक लड़की बे वेवे (zheng shuang)के इर्द गिर्द घूमती है जो एक कॉलेज स्टूडेंट और बहुत ही टैलेंटेड गेमर भी है कहानी मे ट्वीस्ट तब आता है,

जब उसकी वर्चुअल लाइफ मे यानी गेम मे उसका पति उसे धोखा दे देता है और फिर उसकी मुलाक़ात होती है यंग यंग (xiao nai)से जो खुद एक ज़बरदस्त गेमर है फिर यह दोनों मिल कर रियल लाइफ एयर वर्चुअल लाइफ मे जो कमाल करते है वो देख कर मज़ा आएगा। यह सीरीज आप एम एक्स प्लेयर पर हिंदी डबिंग के साथ फ्री मे देख सकते है।

माय गर्लफ्रेंड इज़ एन एलियन:

इस सीरीज के टोटल 28 एपिसोड है यह एक रोमांटिक सीरीज है जिसमे कहानी है चाई सीओ की और फैंग लेंग की चाई सीओ की एक एलियन है जो किसी वजह से पृथ्वी पर आ जाती है और उसकी मुलाकात होती है फेग लेंग से और फिर इन दोनो की लाइफ मे जो ट्वीस्ट और टर्न आते उसे देख कर आपको बहुत मज़ा आने वाला है, इस सीरीज को भी आप एमएक्स प्लेयर पर हिंदी में फ्री में देख सकते हैं।

शी वाज़ प्रीटी:

शी वाज़ प्रीटी एक रोमांटिक ड्रामा है जिसमे कहानी है एक लड़के जी संग जून और लड़की जिम ही जिन की जी संग जून बचपन मे बहुत मोटा और भद्दा होता है उसको कोई दोस्त नहीं बनाता वहीँ एक प्यारी सी लड़की जिम ही जिन उसका ख्याल रखती है उसे दोस्त बनाती है पर जी संग जून अपने पिता के साथ यूएस चला जाता है,

फिर कहानी दिखाई जाती है 15 साल बाद की जब वह लौट कर आता है और बहुत हैंडसम हो गया है वही जिम ही जिन वैसी नहीं रहीं उसके फेस पर पिम्पल है वह लड़का उससे मिलने के लिए बुलाता है पर वह अपनी जगह अपनी दोस्त को भेज देती है अब कहानी क्या मोड़ लेती है और दोबारा वो लोग कहाँ मिलेंगे यह देखना दिलचस्प होगा, इस सीरीज को आप एमएक्स प्लेयर और मिनी टीवी पर हिंदी में फ्री में देख सकते हैं।

आई एम नॉट ए रोबोट:

ये कहानी है एक लड़के की जिसकी बॉडी लोगो के टच मे आने से अलग अलग रिएक्शन देती है जिसकी वजह से उसे बहुत सी चीज़ो से दूर रहना पढ़ता है साथ ही वह काफ़ी अरोगेंट भी है फिर उसकी लाइफ मे आती है एक लड़की जो उससे बिलकुल उलट है इन दोनों के मिलने के बाद कहानी मे काफ़ी ट्वीस्ट और टर्न देखने को मिलते है। 16 एपिसोड का यह कोरियन ड्रामा एमएक्स प्लेयर पर हिंदी मे उपलब्ध है।

माय डिअर ब्रदर्स:

यह एक कॉमेडी रोमांस ड्रामा है जिसमे एक लड़की और उसके भाई की कहानी है उन दोनों के माता पिता एक एक्सीडेंट मे मर चुके होते है एक दिन उसका भाई उसे बर्थडे सरप्राइज देने के लिए एक जगह पर ले जाता है पर अचानक वह गायब हो जाता है वह लड़की अपने भाई को ढूंढने के लिए जब आगे बढ़ती है,

तो वह भी एक नई दुनिया में प्रवेश करती है इसके बाद उसकी मुलाकात होती है कहानी के हीरो से अब यह नई दुनिया कैसी है और उसका भाई कहाँ गायब हुआ यह सब देखना काफ़ी दिलचस्प होगा, इस सीरीज को भी आप एम एक्स प्लेयर पर हिंदी मे फ्री मे देख सकते है।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment