TOP 5 Korean Drama:1945 की रहस्यमयी घटनाओं से लेकर एलियन आक्रमण तक

TOP 5 Korean Drama on Netflix

TOP 5 Korean Drama on Netflix:भारत में के ड्रामा देखने वालों में दिन पर दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है खास कर के हमारी नयी जनरेशन में के ड्रामा के प्रति जो क्रेज़ीनेस है वो कमाल की है। आज हम आपको वो पांच कोरियन शो के नाम बताते हैं इनमें से एक का भी अगर आपने पहला एपिसोड देख लिया तो अंत तक देखे बिना नहीं रह पाएंगे।

ग्योंगसियोंग क्रिएचर (Gyeongseong Creature)

यहाँ कहानी 1945 कोरिया की देखने को मिलती है,जब जापान ने कोरिया पर कब्ज़ा कर लिया था,और यहाँ पर जापानी रूल्स हुआ करते थे । कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब बहुत से कोरियन लोग एक एक कर गायब होने लगते हैं। इन्हें इस बात का शक है के इसके पीछे जापानी सेना का हाथ है। पर किसी भी तरह के सबूत न मिलने की वजह से यह साबित नहीं कर पाते।

शो के मेन लीड भी अपने परिजनों को ढूंढ रहे हैं।जापानी डॉक्टरों के द्वारा इंसान पर एक्सपेरिमेंट किये जा रहे हैं। यह किस तरह के एक्सपेरिमेंट हैं ये आपको शो देख कर ही पता लगाना होगा,जहाँ थोड़ा बहुत हॉरर एलिमेंट भी देखने को मिलता है।अगर आप एक ही शो में इंसान को शैतान में बदलने वाली मिस्ट्री, हॉरर, थ्रिलर देखना चाहते हैं तो इसे एक बार ज़रूर देखें। ग्योंगसियोंग क्रिएचर नेटफ्लिक्स पर हिंदी में अवेलेबल है।

परासाइट: द ग्रे (Parasyte: The Grey)

यहां कहानी में दिखाया गया है के कुछ रहस्यमयी परजीव अचानक से धरती पर गिरने लगते हैं। ये इंसानी शरीर के अंदर घुसकर उन पर पूरी तरह से काबू करने लगते हैं। जब यह परजीव इंसानी शरीर पर कब्ज़ा करते हैं तब वह इंसान पूरी तरह से बदलता हुआ नज़र आता है।

इस बात की जानकारी जब इंसानों को लगती है तब इन परजीवियों से लड़ने के लिए पूरी की पूरी एक फौज बनाई जाती है जो इनसे छुटकारा दिला सके। अब इस इंसान और एलियन की जंग में कौन जीतता है कैसे जीतता है यह सब इस शो को देखने के बाद ही पता लगेगा। अगर आप इसका पहला एपिसोड देख लेते हैं तब आगे के एपिसोड खुद कंटिन्यू करते जायेंगे।यह शो भी नेटफ्लिक्स पर हिंदी में उपलब्ध है।

द ट्रॉमा कोड: हीरोज़ ऑन कॉल (The Trauma Code: Heroes on Call)

यह हॉस्पिटल ड्रामा सीरीज़ है,जहाँ एक ट्रॉमा सेंटर है। इस सेंटर में बहुत सीरियस केस देखे जाते हैं। यह केस बहुत परेशानी भरे हैं जिसे देख कर आपको लगेगा के डॉक्टर को भगवान ऐसे ही नहीं बोला जाता।

इस शो में हॉस्पिटल के अंदर चल रही राजनीति भी देखने को मिलती है साथ ही ड्रामा और कॉमेडी भी डाली गयी है। कोई ज़रूरी नहीं है के अगर आप मेडिकल फील्ड से हैं तभी इस शो को देखें, ऐसे भी शो देख सकते हैं। यह शो नेटफ्लिक्स पर हिंदी में अवेलेबल है।

ब्लडहाउंड्स (Bloodhounds)

जब ये शो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था तब यह काफी दिनों तक नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग में रहा था। यहाँ कुछ ऐसे लड़के दिखाए जाते हैं जिनके घर वालों पर करोडो रूपये का कर्ज़ा है। अब जहाँ यह इस कर्ज़े को अदा नहीं कर पा रहे होते हैं तब बैंक और लोन वाले इनके घर पर जाकर काफी उत्पात मचाते हैं।

यह पूरा शो अपने पहले एपिसोड से ही आपको खुद से जोड़ने में कामयाब रहता है। हर एक एपिसोड को इस तरह से पेश किया गया है जिसके हर कैरेक्टर से आप आसानी से कनेक्ट होते चले जाते हैं।अगर आपने अभी तक इस शो को नहीं देखा तो जाएँ नेटफ्लिक्स पर जहाँ ये शो हिंदी डबिंग के साथ स्ट्रीम हो रहा है।

वीक हीरो क्लास 1 (Weak Hero Class 1)

यह शो वैसे तो 2022 में रिलीज़ किया गया था। पर अब 2025 में वीक हीरो को हिंदी में डब करके पेश किया गया है। कहानी तीन लड़कों की है जहाँ एक लड़का पढ़ाई में बहुत तेज़ होता है तो दूसरा लड़का फाइटर होता है और तीसरे लड़के में किसी भी तरह का कोई भी टैलेंट नहीं होता।

आपको जितनी आसान इसकी कहानी लग रही है असल में ये वैसा बिल्कुल भी नहीं है। कहानी में बहुत से ट्विस्ट और टर्न हैं। इस शो को देखते वक्त शायद आप इन तीनों कैरेक्टर में खुद को ढूंढें। मुझे पर्सनल यह शो बहुत अच्छा लगा है जहाँ स्कूल में चलने वाली बदमाशी किस तरह से सीधे बच्चों को इफेक्ट करते हैं डिटेल में समझाया गया है।

READ MORE

825 Forest Road:भूतिया फिल्मों के शौकीनों के लिए ।

5/5 - (1 vote)

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now